Google Search History Delete Kaise Kare: आज के समय में लगभग सभी लोग के पास स्मार्टफोन है. चाहे वह एक मजदूर हो या किसी कंपनी का मालिक सभी को अपने कामों के लिए एक स्मार्टफोन की जरुरत पढ़ती है. उसका उपयोग सभी लोग अपने अलग-अलग कार्यों के लिए करते हैं.
जब भी हम अपने स्मार्टफोन से गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो उसे गूगल अपने डेटाबेस में सेव करके रखता है. जिससे गूगल को सब कुछ पता रहता है कि आपने आज गूगल पर क्या-क्या सर्च किया था, कितने बजे सर्च किया था और कौन सा ब्राउज़र यूज़ किया था. वैसे तो गूगल आपकी Search History कभी Leak नहीं करती है.
लेकिन जब आप अपना फोन किसी दूसरे को देते हैं, तो आपके मन में यह डर बना रहता है कि ना जाने वो क्या चीज हमारे फोन में देख रहा है. अगर वह आपका गलती से Google Search History देख लेता है, तो आपको लिए मुसीबत खाड़ी कर सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका Google Search History कोई ना देखें, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
Google Search History Delete Kaise Kare
गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि बहुत बार हम ऐसी चीजें सर्च करते हैं. जोकि दूसरों को दिखाना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए हमें उन्हें डिलीट करने की आवश्यकता पड़ती है. वैसे तो गूगल आपकी Search History किसी को नहीं बताती है. लेकिन किसी तरह अगर आपका डाटा Leak हो गया तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
अगर बात की जाए Google Search History डिलीट करने की तो वह हम 1-2 मिनट के अंदर अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर सकते हैं. बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में अलग-अलग ब्राउज़र का यूज करते हैं और सभी ब्राउज़र में Google Search History डिलीट करने का अलग-अलग तरीका होता है.
अगर आप भी अपना Google Search History डिलीट करना चाहते हैं, तो नीचे कुछ प्रमुख ब्राउज़र और स्मार्ट फोन से कैसे Google Search History डिलीट करें, उसके बारे में बताया गया है. जिससे आप अपना गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.
गूगल अकाउंट से सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें
Google Account के द्वारा आप अपने मोबाइल का सारे सेव एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं. जैसे कि आपने अपने ब्राउज़र में क्या सर्च किया है, गूगल में क्या सर्च किया है और कौन से ऐप में क्या-क्या सर्च किया है. यह सब जानकारी गूगल के डेटाबेस में सेव होती है. इन्हें आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके डिलीट कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको myactivity.google.com वेबसाइट पर जाना है.
- उसके बाद Delete वाले बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको कितना समय का Delete Activity करना है, उसे सेलेक्ट कर लेना है.
- उसके बाद आपका Google Search History डिलीट हो जाएगा.
Google Search History को Auto Delete कैसे करें
अगर आपके पास समय नहीं है और दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं तो वैसे टाइम पर आप Google Search History का Auto Delete वाला ऑप्शन Choose कर सकते हैं. जिससे आपको खुद जाकर Search History डिलीट करने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने आप Search History डिलीट हो जाएगी. इस feature को चालू करने के लिए नीचे दिए गया स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको myactivity.google.com पर जाना है.
- उसके बाद Left Side ऊपर कॉर्नर में Menu बटन पर क्लिक करके Activity Control को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है और Auto Delete वाला ऑप्शन दिख जाएगा.
- उसके बाद कितने टाइम में Auto Delete हो जाए, उसे सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
- अब आपको Confirm बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके Auto Delete वाला ऑप्शन ON कर लेना है.
Chrome Browser से Google Search History कैसे डिलीट करें
Chrome Browser एक बहुत ही पॉपुलर ब्राउज़र है. जोकि मोबाइल में Inbuilt आता है और ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स इसी ब्राउज़र को यूज करते हैं. यूसी ब्राउजर का Interface बहुत सिंपल है और यह गूगल का प्रोडक्ट है. Chrome Browser से सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Chrome Browser अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है.
- उसके बाद आपको Right Side में ऊपर 3 Dot पर क्लिक करना है.
- अब आपको History वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Clear Browsing Data दिखेगा, उस पर क्लिक करना है.
- अब आपको जो भी चीज डिलीट करनी है, उस पर Tick करके Clear Data कर देना है.
- उसके बाद एक Pop-up खुलेगा, उसमें Clear Search History डिलीट हो जाएगा.
FAQ’s On Google Search History
गूगल सर्च हिस्ट्री अब तक स्टोर करता है
गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री 18 महीने तक स्टोर करते है. उसके बाद उसे डिलीट कर देती है.
क्या सर्च हिस्ट्री सच में डिलीट हो जाती है
जब आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र से सर्च हिस्ट्री डिलीट करते है, तो वह आपके मोबाइल से डिलीट होता है, बल्कि गूगल के सर्वर से नहीं होता है.
क्या गूगल सच में सर्च हिस्ट्री डिलीट करता है
जब आपका गूगल सर्च हिस्ट्री Auto Delete पर रहता है, तो गूगल आपके सर्च हिस्ट्री को Automatic डिलीट कर देता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें. इसके अलावा अलग-अलग ब्राउज़र और Auto Delete कैसे करें. इसके बारे में भी बताया है. जिससे आपको बार-बार खुद से Search History डिलीट करने का परेशानी ना हो और आपका समय बच जाए.
अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और आर्टिकल पढ़कर आपके मन में कोई डाउट आया हो, तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं..