लोटस 365 क्या है और Lotus 365 से पैसे कैसे कमाए

Lotus 365 का विज्ञापन आप ने कहीं ना कहीं जरूर देखी होगी. इसलिए कि इन्होंने विज्ञापन पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए हैं और इसका विज्ञापन बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और यूट्यूबर भी कर रहे थे. इनके विज्ञापन को देखकर आपको अंदर Lotus 365 के बारे में जानने का इच्छा जरूर हुई होगी.

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Lotus 365 के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा की लोटस 365 क्या है, कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाए और क्या यह भारत में कानूनी है.

इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

लोटस 365 क्या है?

Lotus 365 एक गेमिंग और बैटिंग प्लेटफार्म हैं. यहां पर आपको खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, पोकर, तीन पत्ती और भी बहुत सारे गेम मिल जाएंगे. इसके जरिए आप IPL में भी बैटिंग लगा सकते हैं. दरअसल, आप लोटस 365 में मौजूद किसी भी गेम में बैटिंग लगाकर अपना किस्मत आजमा सकते हैं.

इस कंपनी का शुरुआत 2016 में हुई थी और उस समय भारत की पहली लीगल और लाइसेंस प्राप्त गेमिंग कंपनी थी. लेकिन अभी के समय में भारत सरकार ने जितने भी गेमिंग और बैटिंग एप्लीकेशन और वेबसाइट है. इन्हें गैर-कानूनी बताया गया है.

NameLotus 365
Started On2016
IndustryOnline Gaming
Head Quarter Dubai, UAE
websitewww.lotus365.in

लोटस 365 ऐप डाउनलोड कैसे करें

Lotus 365 का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, क्योंकि यह उनके टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो नहीं करते हैं. इसके लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट या किसी APK वेबसाइट से Lotus 365 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.

  • सबसे पहले गूगल में Lotus 365 सर्च करना है.
  • उसके बाद Lotus 365 के ऑफिशल वेबसाइट में जाना है.
  • वहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है.

लोटस 365 में अकाउंट कैसे बनाएं

इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर का जरूरत पड़ता है. इसके अलावा कोई भी डॉक्यूमेंट या किसी भी चीज का जरूरत नहीं पड़ता है. यहां पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिया गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको Lotus 365 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
  • उसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डाल देना है.
  • अब आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड डालना है.
  • उसके बाद Register पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट बन जाएगा.

Lotus 365 से पैसे कैसे कमाए

Lotus 365 में आपको बहुत तरह का गेम मिल जाते हैं. जिसमें आप सट्टा लगाकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसमें आप हारेंगे या जीतेंगे. वह आप पर निर्भर करता है. अगर आप बिना नॉलेज के खेलेंगे, तो ज्यादातर लॉस ही होगा. इसमें क्रिकेट में बैटिंग कैसे खेलते हैं. उसके बारे में नीचे बताया गया है.

1. क्रिकेट में बैटिंग लगाकर पैसे कैसे कमाए

जब आप Lotus 365 वेबसाइट में जाएंगे. वहां पर आपको क्रिकेट मैच के लिए कई टेबल देखने को मिल जाएगा. उसमें से किसी एक मैच को सेलेक्ट कर लेना है. यहां पर बैटिंग खेलने के लिए Back और Lay में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.

आप शायद Back और Lay सुनकर कंफ्यूज होंगे. इसमें Back का मतलब टीम का जीतना और Lay का मतलब टीम का हारना होता है. Match Odds से किसी टीम या खिलाड़ी का भाव पता चलता है.

लोटस 365 में पैसे कैसे Deposit करें

Lotus 365 वेबसाइट में पैसे deposit खुद नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर दिया जाता है. जिसमें आपको पैसे डालना होता है. फिर जाकर वह पैसे आपके Lotus 365 के वॉलेट में डाला जाता है. इसमें पैसे डालना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन उतना भी कठिन नहीं है.

  • सबसे पहले आपको Lotus 365 के वेबसाइट में Sign In करना है.
  • उसके बाद deposit के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड मिलेगा.
  • उसमें पैसे डालना है और ट्रांजैक्शन नंबर कॉपी कर लेना है.
  • उसे ट्रांजैक्शन नंबर को Lotus 365 में डालना है और आपके पैसे deposit हो जाएंगे.

लोटस 365 से पैसे कैसे निकाले

Lotus 365 से पैसा निकालना बहुत ही आसान है. लेकिन यहां से आप बोनस और डिपॉजिट कैश नहीं निकाल सकते हैं. यहां से जीते हुए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे Withdraw ले सकते हैं.

  • सबसे पहले Lotus 365 वेबसाइट में Sign In करना है.
  • उसके बाद Withdraw Fund पर क्लिक करना है.
  • अब आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स डालना है.
  • उसके बाद अमाउंट डालकर withdraw पर क्लिक कर देना है.

FAQ’s On Lotus 365

लोटस 365 का मालिक कौन है

इसका मालिक Aura Services NV बताया जाता है.

लोटस 365 असली है या नकली

Lotus 365 के पास कुराकाओ का लाइसेंस है और अपने आपको एक लीगल प्लेटफार्म भी बताता है.

क्या लोटस 365 भारत में कानूनी है

जितने भी भारत में गेमिंग और बैटिंग प्लेटफॉर्म है. उन्हें गैरकानूनी बताया गया है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आपको Lotus 365 प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी है. मुझे लगता है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर इस प्लेटफार्म के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और इस तरह के प्लेटफार्म पर बैटिंग करने का मैं कोई भी सलाह नहीं देता हूं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि वह भी इस तरह के प्लेटफार्म से जागरूक हो सके.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment