1000 रुपए रोज कैसे कमाए (5 रियल तरीके)

Roj 1000 Kaise Kamaye: इस महंगाई और बेरोजगारी के दौर में इंटरनेट पर बहुत सारे लोग सर्च करते हैं कि ₹1000 रोज कैसे कमाए, क्योंकि उन्हें भी पता है कि आज के समय में ₹200 या ₹500 में कुछ भी नहीं होने वाला है. इसके लिए कम से कम रोज का तो, हजार रुपया कमाना ही चाहिए.

आपके यहां पर इंटरनेट से पैसे कमाने का सरल और जबरदस्त तरीके बताने वाले हैं. मुझे जहां तक उम्मीद है कि आप इन तरीकों से जरूर ₹1000 रोज पैसे कमा पाएंगे. आप में से बहुत सारे लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे और बहुत लोगों ने कोशिश भी किया होगा. लेकिन उसमें से ज्यादातर लोग इंटरनेट से पैसे कमाने में असफल ही रहे होंगे.

लेकिन आज हम आपको पैसे कमाने का वही तरीके बताएंगे. जिनसे आप जरूर पैसे कमा पाएंगे. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा सब्र और मेहनत से काम लेना है. फिर देखिए इंटरनेट से आप भी पैसे कमाने लगेंगे.

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

ऑनलाइन हर रोज ₹1000 पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन उसमें से ज्यादातर तरीके ऐसे मिलेंगे. जिनसे आप, वहां से पहले दिन से पैसे नहीं कमा सकते हैं. इसके लिए वहां पर आपको काफी समय काम करना पड़ेगा. फिर जाकर आप वहां से एक अच्छी रकम पैसे कमाने लगेंगे.

इसलिए आपको ऐसे तरीका बताऊंगा. जिनसे आप पहले दिन से ही पैसे कमाने लगेंगे और जब आप पैसे कमाने लगेंगे, तो आपका काम करने में भी मन फिर लगने लगेगा. उसे फील्ड में एक्सपीरियंस आने के बाद और भी ज्यादा पैसे कमाने लगेंगे. इन सभी तरीका के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से एक-एक करके बताएंगे.

1. Navi App से ₹1000 रोज कैसे कमाए

Name Navi App
Rating4.3/5 Stars
Per Referral ₹1600
Download LinkNavi App Download

Navi App पर्सनल लोन देने के लिए एक बहुत ही पापुलर मोबाइल एप्लीकेशन है. इसके बारे में बहुत लोग जानते भी होंगे और इससे कुछ लोगों ने लोन भी लिया होगा. लेकिन यह ऐप आपको लोन देने के अलावा पैसे कमाने का भी मौका देता है. जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

इस ऐप में आपको मुख्य रूप से पैसे कमाने का तीन तरीका मिलता है. जिसमें से पहले तरीका म्युचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करना और दूसरा तरीका डिजिटल गोल्ड को खरीद बिक्री करके अपना प्रॉफिट निकलना होता है. लेकिन इन दोनों तरीके कोई लिए आपको पैसे का जरूरत पड़ता है. इसलिए आपको तीसरा तरीका Refer & Earn का चुनना होगा. जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक कॉपी कर लेना है. उसके बाद अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है. जब उस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करेगा और अपना अकाउंट बनाकर KYC Verification कंप्लीट कर लेगा, तो आपको ₹100 मिलेंगे.

वहीं अगर उसने Navi App से लोन लिया, तो आपको ₹1500 रुपया मिलेगा. आज के समय में बहुत सारे लोगों को लोन का जरुरत होता है. उन लोगों को आप नेवी ऐप के द्वारा लोन दिलाकर हर रोज अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.

2. Upstox App से ₹1000 रोज पैसे कैसे कमाए

NameUpstox App
Rating 4.4/5 Stars
Sign-up BonusRs. 1000 Brokerage Credit
Per Referral ₹1200
Download LinkUpstox App Download

अगर आप ट्रेडिंग या शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते होंगे, तो आपको जरूर पता होगा कि Upstox क्या है. लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं, वह जान ले की यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. जिसका उपयोग करके हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं.

इससे पैसे कमाने की बात करें, तो बहुत सारे तरीके हैं. जैसे की स्टॉक में इन्वेस्ट करके, ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, IPO इत्यादि. लेकिन मैं आपको Upstox App को रेफर करके पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा. इसलिए की यह ट्रेडिंग ऐप होने की वजह से अच्छा रेफरल इनकम देता है.

सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक कॉपी कर लेना है. उसके बाद उसे लिंक से अपने दोस्तों को Upstox App को डाउनलोड कराना है. अब आपको उसका अकाउंट बनाकर KYC Verification वगैरा पूरा कर देना है. जिसके बाद छोटा सा कोई एक ट्रेड लेने के लिए बोलना है और फिर आपको ₹1200 तक का रिफेरल इनकम हो जाएगा.

3. Winzo App से ₹1000 रोज पैसे कैसे कमाए

NameWinzo App
Rating4.7/5 Stars
Sign-up BonusRs. 50 Real Cash
Per Referral ₹100
Download LinkWinzo App Download

Winzo App एक बहुत ही पॉपुलर गेमिंग प्लेटफार्म है. जिसका विज्ञापन आपने सोशल मीडिया या यूट्यूब वगैरा पर जरूर देखा होगा. यह इंडिया में गेमिंग करके पैसे कमाने के लिए बहुत ही पॉपुलर ऐप है और यहां पर हर समय कई प्रकार के अलग-अलग Contest चलते रहते हैं. जिसमें आप participate करके कम समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.

इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा गेम खेलने को मिल जाता है. जिन्हें आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको सिर्फ उन्ही गेम को खेलना है. जोकि पहले से ही बहुत अच्छे से खेलना आता हो. तभी जाकर आप गेम जीत कर पैसे कमा पाएंगे. इस तरह गेम खेल कर हर रोज आराम से ₹1000 रुपए कमा सकते हैं.

यहां पर आप सिर्फ गेम खेल कर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं, बल्कि Winzo App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप को अगर आप अपने रेफरल लिंक से किसी को डाउनलोड करते हैं, तो आपको ₹25 रुपए मिलते हैं.

4. Content Writing करके ₹1000 रोज कैसे कमाए

Content Writing क्या होता है, यह सुनकर बहुत लोग कंफ्यूज हुए होंगे. अगर आसान शब्दों में बताया जाए, तो content writing में आपको किसी विषय या टॉपिक के बारे में लिखना होता है. जैसे कि अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छा नॉलेज है, तो उसके बारे में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं.

आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट, एजेंसी, क्लाइंट्स मिल जाएंगे. जिन्हें अलग-अलग टॉपिक के लिए कंटेंट राइटर चाहिए. उनके लिए आप काम करके रोज के ₹1000 रुपए कमा सकते हैं. यहां तक के Youtuber को भी स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए कंटेंट राइटर चाहिए होता है, ताकि वीडियो के लिए एक अच्छा स्क्रिप्ट बना सके.

अगर आपके अंदर लिखने का टैलेंट है, तो यह काम करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन शुरुआती दिनों में आपको कंटेंट राइटिंग के लिए अच्छे पैसे नहीं मिलेंगे. जब आपका Experience हो जाएगा, तो एक-एक आर्टिकल के लिए अच्छे पैसे मिलने लगेंगे. इस फील्ड में आप चाहे, तो अपना करियर भी बना सकते हैं.

5. Freelancing करके ₹1000 रोज कैसे कमाए

Freelancing करके अभी के समय में बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं. अगर आप भी फ्रीलांसिंग करके पैसा कामना है, तो आपके पास कोई एक जबरदस्त Skill होना चाहिए. ताकि आपका किया हुआ काम सामने वाले को पसंद आना चाहिए. इसलिए की मार्केट में आज के समय में बहुत ज्यादा कंपटीशन है. अगर आपका काम पसंद नहीं आएगा, तो वह आपसे दोबारा नहीं कराएगा.

जब आपके पास कोई अच्छा सा एक स्किल है. जैसे की वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट इत्यादि. अब आपको ऐसे Clients को ढूंढना है. जिन्हें आप काम करके दे सको और उसके बदले वह आपको पेमेंट दे.

फ्रीलांसिंग के काम में शुरुआती दिनों में आपको Clients को कम पैसे में काम करके देना होगा, तभी जाकर वह आपसे काम करेंगे. उन्हें जब आपका काम पसंद आने लगे और बहुत सारे क्लाइंट मिलने लगे, तो आप फिर उन्हें काम के लिए ज्यादा चार्ज कर सकते हैं.

आपको शुरू-शुरू में Clients मिलने में दिक्कत आ सकती है. इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अपने Clients ढूंढने के लिए यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रीलांसिंग करने के लिए Fiverr और Upwork बहुत ही बेस्ट वेबसाइट है.

FAQs

हर रोज ₹1000 कमाने के लिए कौन सा बेस्ट ऐप है

अगर आप रोज ₹1000 कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए Navi App बेस्ट है.

क्या पहले दिन से ही ऑनलाइन ₹1000 कमा सकते हैं

आप ऑनलाइन पहले दिन से ही ऊपर बताएंगे तरीके से ₹1000 कमा सकते हैं.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे रियल तरीके बताए है. जिनसे आप ₹1000 रोज पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको कहीं से भी पैसे कमाने के लिए थोड़ा सा धैर्य रखना होगा, तभी जाकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप बताएंगे तरीकों पर काम करेंगे, तो जरूर पैसे कमाएंगे.

यह आर्टिकल पढ़ कर आपको अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि वह लोग भी इन तरीकों से पैसे कम सके. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment