Instagram Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों आज हम Instagram से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले हैं. Instagram एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जहां पर हर रोज लाखों लोग एक्टिव रहते हैं और उसमें से बहुत सारे लोग फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
क्या आप भी Instagram को सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने के उद्देश्य से देखते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम से हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना पर्सनल या बिजनेस अकाउंट बनाकर Regularly किसी एक कैटोगरी पर काम करना होगा.
फिर आपका अकाउंट धीरे-धीरे Grow करना शुरू करेगा और जब आपके अकाउंट में अच्छा खासा Followers हो जाएंगे. तब उन Followers के जरिए पैसे कमा सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Instagram के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Instagram क्या है, Instagram से पैसे कैसे कमाए, Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए, Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं और Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
इंस्टाग्राम क्या है? (What is Instagram in Hindi)
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिसे Kevin Systrom ने 2010 में बनाया था और फिर बाद में इंस्टाग्राम को $1 billion में फेसबुक को बेच दिया था. तभी से इंस्टाग्राम का मालिक Mark Zuckerberg है और इसका पूरा देख रेख वही करते हैं.
इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह एक सोशल मीडिया ऐप है, लेकिन इसमें ऐसे कुछ फ्यूचर्स है. जिसके वजह से इंस्टाग्राम को बाकी सोशल मीडिया से अलग बनाता है. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अच्छे – अच्छे फोटो और Reels सजेस्ट करता है और इससे Engage बना रहता है.
इंस्टाग्राम पर हर रोज 75 मिलियन से ज्यादा Users एक्टिव रहते है और इसका 1 billion से भी ज्यादा डाउनलोड है.
App Name | |
Developer | Kevin Systrom |
Released | April 2, 2012 |
Rating | 4.3 Stars |
App Size | 46 MB |
Download | 1B+ |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)
Instagram से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके है. जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप कहीं पर भी ऑनलाइन पैसे कमाने का कोशिश करेंगे, तो शुरुआत में मेहनत करनी ही पड़ेगी, क्योंकि हमें उसके बारे में सही से मालूम नहीं होता है. लेकिन उस काम को करते – करते उसके बारे में मालूमात होने लगता है.
उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी शुरुआत में मेहनत करनी पड़ेगी. जब आपके थोड़ा-बहुत Followers हो जाएंगे, तो अपने आप अकाउंट Grow होने लगेगा. तो चलिए Instagram से पैसे कमाने का प्रमुख तरीकों के बारे में बताते हैं.
1. Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपके अकाउंट पर अच्छे खासे Followers होना चाहिए, तभी जाकर आप इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमा सकते हैं.
आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर रोज Reels डालने होंगे और अगर आपके Reels मैं अच्छा Response आता है, तो इंस्टाग्राम आपको Reels Bonus देगा. जोकि $50 से लेकर $5000 तक हो सकता है.
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing का नाम आपने तो सुना ही होगा. इसमें किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट को प्रोमोंट करना होता है. जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन दिया जाता है.
Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास किसी भी कंपनी का एफिलिएट अकाउंट होना चाहिए. जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो आदि. इनमें से किसी भी E-Commerce साइड का एफिलिएट अकाउंट बना लेना है और उनके प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर प्रमोद करके पैसे कमाना है.
3. Brand को प्रमोट करके पैसे कमाए
जब आप इंस्टाग्राम पर किसी एक कैटिगरी पर काम करते हैं और आपके पास बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आपको बहुत सारे कंपनी का Brand प्रमोट करने के लिए ऑफर आएगा और Brand प्रमोट करने के लिए उनसे अच्छा खासा पैसे भी Charge कर सकते हैं.
वे लोग सेम कैटिगरी वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर इसलिए ब्रांड को प्रमोट कराते हैं, क्योंकि वहां से उसको targated audience मिल जाता है और उससे उनको बहुत ज्यादा फायदा होता है.
4. दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर जब आपके अकाउंट में बहुत सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे, तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ जाएंगे. उनमें से एक तरीका यह भी है कि दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमाओ.
आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बड़े Creators दूसरे लोगों के अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहते हैं. क्योंकि वह उनका अकाउंट प्रमोट करने के लिए पैसे लिए रहते हैं.
5. Product को सेल करके पैसे कमाए
अगर आप के पास कोई प्रोडक्ट है, तो उसे इंस्टाग्राम पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले उस प्रोडक्ट का एक अच्छा सा फोटो बना लेना है. उसके बाद उस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अच्छे से description लिखकर पब्लिश कर देना है.
जब आपका प्रोडक्ट किसी को अच्छा लगेगा, तो उसको खरीद लेगा. लेकिन उस प्रोडक्ट के बारे में उसको और जानना है, तो वह आपको मैसेज करेगा. इसलिए इंस्टाग्राम पर आपको Active रहना होगा.
6. इंस्टाग्राम अकाउंट को Selling पैसे कमाए
इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी कुछ कंडीशन है. तभी जाकर कोई भी आपका अकाउंट लेगा, क्योंकि आपके अकाउंट को खरीदने से उसको कुछ फायदा होगा, तो तभी ना वह आपका अकाउंट लेगा.
सबसे पहले आपका अकाउंट किसी एक Niche पर होना चाहिए और उसके साथ आपके अकाउंट पर अच्छे खासे Followers भी होना चाहिए. तभी जाकर कोई आपके अकाउंट को अच्छे दाम पर खरीदेगा.
7. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और क्रिएटर्स किसी Brand का Ambassador बनकर. उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं. जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ी Followers बन जाएगी, तो आपको भी बहुत सारे कंपनी से Brand Ambassador बनकर, उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का ऑफर आएगा.
आपको बता दूं कि Brand Ambassador और Sponsor मैं बहुत फर्क होता है. Sponsorship मैं क्या होता है कि एक या दो बार किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, लेकिन Brand Ambassador बनने के बाद उसके प्रोडक्ट को एक लंबे समय तक प्रमोट करना होता है और उस बीच में आप दूसरे का प्रोडक्ट नहीं प्रमोट कर सकते हैं.
8. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाए
इंस्टाग्राम के बारे में आपको अच्छी नॉलेज है और अकाउंट को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं, तो इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन कर पैसे कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर बहुत सारी ऐसी brand है. जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल करने के लिए अकाउंट मैनेजर रखती है, क्योंकि उनके पास इतना टाइम नहीं होता है, कि सभी अकाउंट को हैंडल कर सके.
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं
इंस्टाग्राम पर अगर आपको पैसा कमाना है, तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers कैसे बढ़ाएं, क्योंकि तभी जाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकेंगे.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हमें सिस्टमैटिक और Passions के साथ काम करना होगा. तभी जाकर हम इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी Followers बढ़ा सकेंगे और पैसे कमा पाएंगे.
1. अपना एक Category को चुने
इंस्टाग्राम पर सबसे पहले अपना एक कैटेगरी चुनना है. उसके बाद उस कैटिगरी पर हर रोज फोटो और Reels अकाउंट पर अपलोड करना है. आप अपने कैटिगरी के रिलेटेड अच्छे से अच्छे कांटेक्ट डालना है, ताकि यूजर्स को आपका कंटेंट अच्छा लगे. जिससे आपका अकाउंट का ट्रस्ट बढ़ेगा और यूजर्स बार-बार आएंगे.
2. डेली कंटेंट पब्लिश करना है
जब आप अपना एक कैटिगरी चुन लेते हैं, तो उसके बाद आपको उस कैटिगरी पर डेली कंटेंट पब्लिक करना होता है. क्योंकि उससे आपके अकाउंट पर जल्दी followers बढ़ते हैं और अकाउंट को इंस्टाग्राम ज्यादा लोगों तक सजेस्ट करती है.
3. Hashtag का उपयोग करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को जल्दी grow करने के लिए hashtag का उपयोग करें, क्योंकि जब हम hashtag का फोटो और वीडियो में उपयोग करते हैं, तो ज्यादा लोगों तक पहुंचने का संभावना रहता है.
लेकिन हमें अपने कैटोगरी के रिलेटेड hashtag का ही उपयोग करना चाहिए. जिससे हमें अच्छे क्वालिटी का followers मिलता है.
FAQ’s On Instagram
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलता है
जहां तक, इंस्टाग्राम से पैसे मिलने की बात करें, तो वह किसी को पैसे नहीं देती है. अगर आपके Reels पर अच्छे व्यूज और लाइक्स आते हैं, तो इंस्टाग्राम आप को Reels बोनस देती है.
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं
इंस्टाग्राम पर आपके चाहे कितनी भी फॉलोअर्स हो जाएं, पैसे नहीं मिलते हैं.
इंस्टाग्राम 1 दिन में कितनी कमाई करता है
इंस्टाग्राम 1 दिन में 5 करोड़ अमेरिकन डॉलर से भी ज्यादा पैसे कमाई करता है.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है. किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करो और पैसे कमाओ.
Conclusion
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा.
ताकि उन्हें भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में अनेक तरीके मालूम चल सके और वह भी पैसे कमा सके. अगर आपका कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.