Honeygain App से पैसे कैसे कमाए

क्या आपके मोबाइल में भी हर रोज इंटरनेट डाटा बच जाता है और वह डाटा वैसे ही फालतू में बेकार हो जाता है. यह समस्या ज्यादातर लोगों के साथ होता है. इसलिए कि दिनभर काम धंधा करते हैं और इंटरनेट उपयोग नहीं कर पाते हैं. जिससे उनका डाटा बच जाता है और उसका कोई उपयोग नहीं होता है.

लेकिन आज के बाद वैसा नहीं होगा. इसलिए कि Honeygain App पर अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को बेचकर पैसे कैसे कमाए. उसके बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में बताऊंगा. जिससे आपका इंटरनेट डाटा भी बेकार नहीं होगा और उससे आपका कमाई भी हो जाएगा.

अगर आप भी अपने मोबाइल का बचे हुए डाटा को बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

हनीगैन ऐप क्या है?

Honeygain एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है. जहां पर आप अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. इसलिए की यह ऐप आपके बचे हुए मोबाइल डाटा को लेकर दूसरे कंपनियों को बेचती है. जिससे उनको पैसा मिलता है और उनमें से आपको कुछ पैसे देते हैं.

यह ऐप अमेरिका की है और इसका शुरुआत सन 2018 में की गई थी. उस समय से लेकर अभी तक बहुत सारे देशों में चलती आ रही है और इससे बहुत सारे लोग अपने डेटा को शेयर करके पैसे कमा रहे हैं. इसके अलावा डाटा शेयर करके पैसे कमाने के लिए अभी के समय में नंबर वन मोबाइल एप्लीकेशन है.

NameHoneygain App
CategoryOnline Earning
Sign-up Bonus$5 for new users
Official Websitewww.honeygain.com

Honeygain App डाउनलोड कैसे करें

Honeygain App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. इसलिए कि यह ऐप बैकग्राउंड में डाटा उपयोग करती है. इस ऐप को इनके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इसको डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको गूगल में Honeygain App सर्च करना है.
  • उसके बाद इनके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है.
  • अब आपको पूरा नीचे Scroll करना है, जहां पर आपको Download For Android का बटन दिखेगा.
  • उसे पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है.

हनीगैन ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

Honeygain App पर अकाउंट बनाना काफी आसान है. इसके लिए बस आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ता है. जिससे आप अपना अकाउंट बना सको. इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Honeygain App को Open करना है.

Step 2: उसके बाद Terms & Conditions का पेज आएगा, उस पर क्लिक करके Accept कर लेना है.

Step 3: अब आपको अपने मोबाइल डाटा का उपयोग करने के लिए Yes पर सिलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 4: उसके बाद आपको अपने मोबाइल का Disable Battery Optimization के लिए कहेगा, उसे कर देना है.

Step 5: अब आपके सामने Sign Up का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके अपना Email ID और Password डालकर अकाउंट बना लेना है.

Step 6: जब आपका अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद अपना Email ID को कंफर्म कर लेना है. जिससे आपका अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगा.

Honeygain App से पैसे कैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का मुख्य रूप से दो तरीके है. जिसमें पहला तरीका है कि अपने इंटरनेट डाटा को Honeygain App के साथ शेयर करके पैसे कमाने का है और दूसरा तरीका ऐप को दूसरे लोगों के साथ रेफर करके पैसे कमाने का है. इन दोनों तरीकों के बारे में एक-एक करके नीचे विस्तार से जानते हैं.

1. इंटरनेट डाटा को शेयर करके पैसे कमाए

Honeygain App पर आप अपने मोबाइल का बचा हुआ इंटरनेट डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एक ही Honeygain ID को 10 अलग-अलग मोबाइल में Login करके बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

यहां पर अपने मोबाइल का 10MB डाटा शेयर करने पर आपको 1 Credit मिलता है. जिसका कीमत $0.001 होता है. अगर यहां पर आपका 5000 Credits होता है, तो इसका मतलब आपका $5 बन गया है. जब आपका $20 पूरा हो जाएगा, तो उसके बाद यहां से पैसा निकाल सकते हैं.

2. Honeygain App को रेफर करके पैसे कमाए

Honeygain App पर जितना अपना बचा हुआ मोबाइल डाटा को शेयर करके पैसा नहीं कमा पाएंगे. उससे ज्यादा आप इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा लेंगे. इसलिए की मोबाइल डाटा शेयर करने पर बहुत ही कम पैसा मिलता है.

अगर वही आप इस ऐप को किसी को रेफर करते हैं, तो उनका सबसे पहले Sign-up बोनस $5 डॉलर मिलेगा. उसके बाद वह जितना भी इंटरनेट डाटा शेयर करके Honeygain से पैसा कमायेगा. उसमें से आपको जिंदगी भर 10 पर्सेंट कमीशन मिलता रहेगा.

हनीगैन ऐप से पैसे कैसे निकाले

Honeygain App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपके अकाउंट में $20 पूरा होना चाहिए, तब जाकर पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा आपके पास Paypal Account होना चाहिए. जहां पर हम अपने पैसे निकलेंगे. अगर नहीं है, तो पहले Paypal पर अकाउंट बना लीजिए. उसके बाद पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

  • सबसे पहले आपको Honeygain App को Open करना है.
  • उसके बाद Request Payout वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Paypal Account सिलेक्ट कर लेना है, लेकिन पहले से Add होना चाहिए.
  • उसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको फिर से Request Payout पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके ईमेल पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
  • अब आपका पैसा 48 घंटे के अंदर Paypal अकाउंट में आ जाएगा.

FAQ’s

हनीगैन ऐप सेफ है या नहीं

हनीगैन ऐप पूरी तरह से सेफ है. यहां पर आप अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

Honeygain App पर 10GB डाटा शेयर करने पर कितना मिलता है

इस पर अगर आप अपना 10GB मोबाइल डाटा शेयर करते हैं, तो आपको सिर्फ $1 डॉलर मिलेगा.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Honeygain App पर अपना बचा हुआ दैनिक मोबाइल डाटा को बेचकर पैसे कैसे कमाए. उसके बारे में पूरी जानकारी दी है. यहां पर आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को बेचकर सिर्फ छोटा-मोटा अपना खर्चा निकाल सकते हैं. इससे ज्यादा यहां से कोई कमाई नहीं होती है.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी बचे हुए मोबाइल डाटा से पैसे कमा पाए. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment