Jio Free Data Code Today – 1GB, 10GB & 20GB | Jio Free Data Miss Call Number

Jio Free Data Code: आज हम Jio Free Data Code के बारे में बात करने वाले है. इसलिए कि जब से हमारे देश में जिओ 4G डाटा लॉन्च हुआ है. उस समय से स्मार्टफोन यूजर बढ़ गए हैं और बहुत ज्यादा लोग जिओ सिम यूज करने लगे हैं, क्योंकि उन्हें जिओ सिम में 4G डाटा सस्ते में मिल जाता था और नेटवर्क भी अच्छा रहता था.

इसलिए ज्यादातर लोग जिओ सिम को ही यूज़ करते थे. लेकिन महंगाई बढ़ने की वजह से सभी टेलीकॉम कंपनी ने रिचार्ज का दाम बढ़ा दिया है. ऐसे में बहुत सारे लोग महंगे प्लान रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं और उनको ज्यादा डाटा ना मिलने की वजह से जल्दी डाटा बैलेंस खत्म हो जाता है.

😎 कृपया ध्यान दे - अगर आपके पास Airtel का भी Sim Card हैं और उसमे फ्री में इंटरनेट डाटा पाना चाहते हैं, तो उसके लिए हमारे पोस्ट (Airtel Free Data Code) को जरूर पढ़े।

ऐसे में हम आपके लिए Jio Free Data Code & Numbers लाए हैं. जिसका उपयोग करके 1GB, 10GB या 20GB तक मोबाइल डाटा आसानी से पा सकते हैं. लेकिन यह ऑफर कुछ ही समय के लिए सीमित है. इसलिए इसका उपयोग जल्दी से जल्दी कर ले.

Jio Free Data Code 2024

जिओ सिम यूजर्स के लिए फ्री डाटा कोड और नंबर लाए हैं. जिसका उपयोग करके फ्री में डांटा पा सकते हैं. यह उस समय ज्यादा काम आएगा. जब आपका अचानक डाटा खत्म हो जाता है और आपको मोबाइल डाटा का बहुत जरूरत होता है. ऐसे समय में इन कोड का उपयोग करके फ्री में डाटा पा सकते हैं.

जिओ फ्री डाटा पाने के लिए नीचे कोड और नंबर दिया गया है. उसके साथ ऑफर और Eligible कौन है. यह भी बताया गया है. आप इन सभी कोड के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं.

Jio Free Data OfferCodes & NumbersEligibility
2GB DataCall 1299New Users
Jio Free DataDial 121New Users
USSD Code*800*888#All User Offers
Data NumberDial 123356Select Users
Free Data Bonus1st UPI TransactionNew Users

Jio Free 1GB Data Code

जिओ फ्री 1GB हटा कोड आपको कहीं पर नहीं मिलेगा. चाहे आप पूरे इंटरनेट या यूट्यूब पर छान मार के देख ले, लेकिन आपको Jio Free 1GB Data Code नहीं मिलेगा. क्योंकि इस प्रकार का कोड कहीं पर मौजूद ही नहीं है. इस तरह का कोड मिल भी जाए, तो रियल नहीं होता है.

आपने इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे आर्टिकल और यूट्यूब पर वीडियो देखे होंगे. जिसमें आपको फ्री में 1GB इंटरनेट डाटा कोड देने का वादा करते हैं. लेकिन उसमें कुछ भी बता देते हैं और वह काम नहीं करता है. इन सब के रिलेटेड आर्टिकल और वीडियो ज्यादा इसलिए बनाते हैं, क्योंकि इस पर अच्छा खासा व्यूज आ जाता है और उनकी कमाई हो जाती है.

Jio Free Data Miss Call Number

जिओ फ्री डाटा मिस कॉल नंबर का उपयोग करके फ्री में मोबाइल डाटा पा सकते हैं. लेकिन यह मिस कॉल नंबर कुछ ही सिम में काम करता है. इसके लिए आप में से कुछ ही लोगों को फ्री में डाटा मिल पाएगा. लेकिन सभी लोग एक बार Jio Free Data Code Miss Call Number ट्राई करके देखिएगा, क्योंकि ज्यादातर लोगों को डाटा मिल जाता है.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Dial Pad ओपन करना है. उसके बाद 1299 डायल करके कॉल कनेक्ट करना है. जब आपका कॉल कनेक्ट होगा, तो 2 रिंग कॉल कट हो जाएगा. उसके बाद आपके जिओ नंबर पर 1GB से लेकर 10GB के बीच में डाटा दिया जाएगा. जिसका वैधता एक महीना रहेगा.

जिओ में फ्री डाटा कैसे लें

जिओ फ्री डाटा पाने के लिए बहुत सारे तरीके है. जिनके द्वारा मुफ्त में मोबाइल डाटा प्राप्त कर सकते है. पहले के समय में Free Data Code दिया जाता था. जिससे 2-4GB डाटा मिल जाता था. लेकिन अभी के समय में फ्री डाटा कोड नहीं मिल रहा है. अगर फ्री डाटा कोड सिम कंपनी के तरफ से दिया जाएगा, तो हम आपके के साथ यहाँ पर जरूर शेयर करेंगे.

जिओ ऐप पर सर्वे करके और गेम खेलकर फ्री में डांटा पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपना कुछ समय निकालकर करना होगा, तभी जाकर मुफ्त में डाटा पा सकते हैं. वह कौन-कौन से तरीके हैं, जिनके द्वारा जिओ ऐप से फ्री में डाटा पा सकते हैं. उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

1. Jio Oreo Game खेलकर जीते फ्री 1GB डाटा

फ्री में 1GB डाटा पाने के लिए Jio Oreo Pledge Game को जिओ ऐप पर खेलना पड़ेगा. जिससे आपको 100MB से लेकर 1GB तक डाटा जीतने का मौका मिलता है. जब आप डाटा जीत लेते हैं, तो आपके जिओ अकाउंट में तुरंत क्रेडिट कर दिया जाता है. अगर आप एक Lucky Winner हुए, तो धोनी का मर्चेंडाइज भी दिया जाएगा.

  • फ्री में 100MB से 1GB डाटा जीतने का मौका मिलेगा.
  • लकी विनर को Dhoni Merchandise दिया जाएगा.

2. Jio Cadbury Offer से जीते फ्री 2GB डाटा

Jio Cadbury Offer में पार्टिसिपेट करके भी फ्री में 2GB डांटा जीत सकते हैं. इसमें आपको सबसे पहले शॉर्ट वीडियो दिखाया जाएगा और फिर उस वीडियो के संबंधित कुछ सवाल पूछेंगे. उसका सही-सही जवाब देना है, क्योंकि आपके दिए हुए सवालों के जवाब के हिसाब से ही 2GB तक डांटा दिया जाएगा. इस Cadbury ऑफर का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको My Jio App ओपन करना है.
  • उसके बाद Jio Cadbury के बैनर पर क्लिक करना है.
  • अब आपको शॉर्ट वीडियो देखने को मिलेगा.
  • उसके बाद वीडियो के संबंधित सवालों का जवाब देना है.
  • अब आपके दिए गए उत्तर के हिसाब से 2GB तक डाटा मिलेगा.

3. जिओ पर फ्री में जीते 20GB तक डाटा

जिओ सिम कंपनी ने एक नया ऑफर लेकर आया है. जिसमें आपको फ्री में 20GB तक इंटरनेट डाटा जीतने का मौका दिया जा रहा है. यह ऑफर सिर्फ आपको MyJio App पर ही मिलेगा. इसके इलावा कहीं पर भी नहीं मिलेगा. अगर आपके मोबाइल में MyJio App नहीं है, तो प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लीजिए.

उसके बाद इस ऑफर के बैनर पर क्लिक करके Lucky Draw में भाग ले लेना है. अगर आप एक Lucky Winner होते हैं, तो आपको फ्री में 20GB डाटा दिया जाएगा. जोकि एक Voucher के रूप में होगा और उसे कभी भी Redeem कर सकते हैं.

FAQ’s

क्या जिओ फ्री डाटा देती है

जिओ आपको फ्री में डाटा नहीं देती है

जिओ में फ्री में रिचार्ज कैसे करें

जिओ में न्यू यूजर्स 1299 पर मिस कॉल करके फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं.

जिओ फ्री 1GB डाटा कोड

जिओ फ्री 1GB डाटा कोड अभी के समय में काम नहीं कर रहा है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Jio Free Data Code के बारे में लगभग पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि अभी के समय में कैसे लोगों को फ्री डाटा कोड के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है. अगर आपके पास खाली समय है, तो MyJio App पर छोटे-मोटे ट्रांस को पूरा करके मुफ्त में डांटा पा सकते हैं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि वह भी इन सब चीजों के बारे में जान सके. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

6 thoughts on “Jio Free Data Code Today – 1GB, 10GB & 20GB | Jio Free Data Miss Call Number”

Leave a Comment