TT Trade App क्या है, कैसे यूज करें और पैसे कमाए

TT Trade App In Hindi: आज के समय में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि इसके लिए बहुत सारे ट्रेडिंग ऐप मिल जाते हैं. जिनका उपयोग करके हम घर बैठे ट्रेडिंग कर सकते हैं. लेकिन उसी में से ऐसे बहुत सारे ट्रेडिंग ऐप है. जोकि आपके पैसे को बहुत ही आसानी से डबल कर देंगे बोलते हैं और लगाए हुए पैसे भी डूब जाते हैं.

आज के ब्लॉग पोस्ट में TT Trade App के बारे में जानेंगे कि यह कैसे काम करता है, रियल या फेक है और इसमें ट्रेडिंग करना चाहिए या नहीं. इन सभी चीज़ों के बारे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. वरना आप अपना मेहनत से कमाए हुए पैसे को गवा सकते हैं.

टीटी ट्रेड ऐप क्या है?

टीटी ट्रेड एक ऑनलाइन मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. जिसको Tata Trade Development Group ने 28 जनवरी 2023 में रिलीज किया था. इसका टाटा ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है. इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए आपको क्रिप्टो करेंसी, डॉलर और इत्यादि चीजें मिलती है.

TT Trade App बाकी दूसरे ट्रेडिंग ऐप से काफी अलग है, क्योंकि यहां पर आपको ट्रेडिंग करते समय चार्ट देखकर बताना होता है कि अगले 1 मिनट तक Graph ऊपर या नीचे जाएगा. अगर आपने सही बताया तो प्रॉफिट होगा. वरना आपका लॉस हो जाएगा.

NameTT Trade App
DeveloperTT Develop Group
Released On28 Jan, 2023
Rating4.4 Stars
App Size7.6 MB
Downloads1M+

टीटी ट्रेड ऐप कैसे यूज़ करें

TT Trade App को यूज़ करना काफी आसान है. इसलिए कि यहां पर आपको दूसरे ट्रेडिंग ऐप की तरह बहुत सारे मुश्किल फीचर्स और समझ में नहीं आने वाले कठिन चीजें नहीं होते हैं. यह बहुत ही सिंपल और सादा ऐप है. इस ऐप को चलाने के लिए आपको कोई भी स्टॉक मार्केट या ट्रेडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है.

टीटी ट्रेड ऐप में आपको ज्यादा कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं. जैसे ही ऐप को खोलते हैं, तो आपको सामने Graph खुल जाएगा. इसमें आपको चार्ट देखने के लिए line Chart और Candlestick Chart जाट मिलते हैं. इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए रियल और डेमो अकाउंट मिलते हैं. अगर आप इसमें ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो पहले डेमो अकाउंट में प्रेक्टिस कर सकते हैं.

TT Trade App Se Paise Kaise Kamaye

इस ऐप से ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं है. इसलिए कि यहां पर आप ₹100 से भी ट्रेडिंग का शुरुआत कर सकते हैं. इसमें ट्रेडिंग करने के लिए क्रिप्टो करेंसी, डॉलर इत्यादि और चीजें मिलते हैं. इस ऐप में जब तक आप रियल अकाउंट में ट्रेडिंग नहीं करेंगे, तब तक पैसे नहीं कमा सकते हैं.

1. टीटी ट्रेड ऐप में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले पैसे को deposit करना होगा. उसके बाद आपको जिस चीज में ट्रेडिंग करना है. उसे सेलेक्ट कर लेना है. जैसे कि आप मान लीजिए TT Trade App में बिटकॉइन में ट्रेडिंग करना है. उसके लिए पहले बिटकॉइन को सिलेक्ट कर लेना है.

उसके बाद टाइम सेलेक्ट कर लेना है. इसमें आपको ट्रेडिंग करने के लिए 1 मिनट से लेकर 2 मिनट तक का टाइम मिलता है. अब आपको अमाउंट डालना है. जितने से ट्रेडिंग करना चाहती है. उसके बाद Chart देखकर यह पता लगाना है कि Graph ऊपर जाएगा या नीचे.

उसके हिसाब से पैसे लगाना है. अगर आपका अंदाजा सही हुआ, तो प्रॉफिट होगा वरना लॉस हो जाएगा. इस तरह से TT Trade App से पैसे कमा सकते हैं.

टीटी ट्रेड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

TT Trade App पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है. इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए दूसरे ट्रेडिंग ऐप की तरह कोई भी दस्तावेज या बैंक डिटेल्स नहीं चाहिए. यहां तक की ओटीपी का भी जरूरत नहीं पड़ता है. इसलिए जब अकाउंट बनाएं मोबाइल नंबर ध्यान से इंटर करें, क्योंकि बिना ओटीपी के ही अकाउंट बन जाता है.

  • सबसे पहले TT Trade App को खोलना है.
  • उसके बाद Get Started पर क्लिक करना है.
  • अब आपको सभी चीजों को Skip कर देना है.
  • उसके बाद फोन नंबर और पासवर्ड डालपर रजिस्टर कर लेना है.
  • अब आपका अकाउंट ट्रेडिंग करने के लिए पूरी तरह से बन चुका है.

टीटी ट्रेड ऐप से पैसे कैसे निकाले

इस ऐप से कमाए हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे निकालने का दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. लेकिन इस ऐप से पैसे निकालने के लिए कम से कम ₹300 होना चाहिए और एक बार में सिर्फ ₹450 ही निकाल सकते हैं. इसमें आपको पैसे निकालने का भी 3% Fee लगता है. अगर आप भी अपना पैसा निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले टीटी ट्रेड ऐप को खोलना है.
  • उसके बाद ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है.
  • अब आप को Withdraw पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद बैंक डिटेल्स भरकर Withdraw कर लेना है.
  • अब आपके पैसे 24 घंटे के अंदर आ जाएंगे.

TT Trade App Real Or Fake

इस ऐप को मैं पूरी तरह से फेक कहूंगा. इसमें अकाउंट बनाना इतना सिंपल है की कोई भी नंबर डालकर अकाउंट बना सकते हैं. इतना आसान अकाउंट बनाने का प्रोसेस गेम खेलने वाले ऐप में भी नहीं होता है. TT Trade App का शेयर मार्केट या क्रिप्टो मार्केट से कोई भी लेना देना नहीं है. इनका अपना अलग ही तरह से मार्केट चलता है.

इसमें जब आप डेमो अकाउंट में ट्रेडिंग करेंगे, तो ज्यादातर आपको प्रॉफिट ही होगा. लेकिन वही अगर रियल अकाउंट से ट्रेडिंग करेंगे, तो लॉस ही होगा. क्योंकि इन लोगों ने अपना सिस्टम ही ऐसा बना कर रखा है. इसलिए इस ऐप में ट्रेडिंग नहीं करो, तो ही अच्छा है. वरना आपके सारे पैसे डूब जाएंगे.

FAQ’s

टीटी ट्रेड ऐप का मालिक कौन है

इनका मालिक Tata Trade Development Group है.

टीटी ट्रेड ऐप असली है या नकली

यह ऐप एकदम नकली है. इससे बचकर ही रहे तो सही होगा.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको TT Trade App के बारे में बताया हैं. जोकि एक तरह का फेक ट्रेडिंग ऐप है. यह सब ऐप लोगों को अच्छे-अच्छे ऑफर का लालच देखकर लूट लेती है. मुझे उम्मीद है कि आप यह आर्टिकल बढ़कर इस ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी.

अगर आपके मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment