Groww App क्या है, कैसे यूज करें और पैसे कमाए

अगर आप शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं, तो आपको ट्रेडिंग ऐप के बारे में जरूर पता होगा. क्योंकि हमें ट्रेडिंग करने के लिए कोई एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का जरूरत पड़ता है और इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ट्रेडिंग ऐप है. जिसमें से Groww App भी एक बहुत पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में ग्रो ऐप के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आपको जानने को मिलेगा कि Groww App निवेश करने के लिए कैसा है, यहां पर डीमेट अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज और यह प्लेटफार्म कितना ब्रोकरेज चार्ज करती है.

अगर आप को ग्रो ऐप के बारे में पूरी तरीके से जानना है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए बिना समय लेते हुए, आज का यह ब्लॉग पोस्ट शुरू करते हैं.

ग्रो ऐप क्या है?

ग्रो ऐप एक बहुत ही पॉपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. जिसकी स्थापना फ्लिपकार्ट के चार पूर्व अधिकारी केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और इशान बंसल ने की थी और इसको Nextbillion Technology के द्वारा सितंबर 2016 में लांच किया गया था.

Groww App के शुरुआती दिनों में सिर्फ म्यूचुअल फंड में ही इन्वेस्ट करने का विकल्प था. लेकिन 2020 में इन्होंने Stock Broking का भी शुरुआत किया. जिससे आप Groww App के द्वारा Stock Market, Mutual Fund, Initial Public Offer, Exchange – Traded Fund, SIP और Digital Gold मैं भी इन्वेस्ट कर सकते है.

NameGroww App
CategoryFinance
Rating4.5 Stars
Released onSep 22, 2016
Downloads10M+

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

ग्रो ऐप पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन पैसे कमाने के लिए यहां पर इन्वेस्ट करना जरूरी है, तभी जाकर पैसे कमा सकते हैं. सिर्फ एक तरीका है, जोकि बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.

1. Stock Market में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए.

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए. तभी जाकर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कीजिए, वरना आपका Loss हो सकता है.

Groww App से किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते हैं. लेकिन जब भी आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदे, तो पहले उस कंपनी का Fundamental और Technical Analysis कर लेना चाहिए. ताकि आपको उस कंपनी के शेयर के बारे में अच्छे से मालूम चल जाए.

अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर को एनालाइज करने के बाद, उसमें इन्वेस्ट करते हैं, तो आपका नुकसान होने का Chances कम रहता है. Groww App मैं सभी स्टॉक का चार्ट दिया रहता है और उन सभी स्टॉक्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी रहती है.

2. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

अगर आपके के पास शेयर मार्केट का नॉलेज नहीं है और इन्वेस्ट करके पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो आप Mutual Fund मैं इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि यहां पर शेयर मार्केट का नॉलेज होना जरूरी नहीं है.

जब आप अपने पैसे को Mutual Fund में इन्वेस्ट करते है, तो उन्ही पैसे को शेयर मार्किट के एक्सपर्ट इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमाते है और उसमे से कुछ प्रतिशत आपको देते है.

3. Refer and Earn से पैसे कमाए

इस ऐप में Refer and Earn Program ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट बना लेना है. उसके बाद अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है.

जब भी कोई उस लिंक से एप्प को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है, तो आपको और अकाउंट बनाने वाले दोनों को ही ₹100 – ₹100 रुपए मिलेंगे. इस तरह Groww App से बिना इन्वेस्टमेंट किए ही पैसे कमा सकते हैं.

Groww App Charges

ग्रो ऐप पर अकाउंट बनाना बिलकुल मुफ्त है. इसके लिए पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है. अगर आप किसी के रेफरल लिंक से अकाउंट बनाते है, तो आपको ₹100 रुपए बोनस भी मिलेगा और अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज (AMC) भी ₹0 रुपए है.

अगर आप Groww App पर इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, तो प्रीति ट्रेड ₹20 चार्ज लगता है. इस ऐप में और भी बहुत चीजों पर चार्जर्स है. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

Type of ChargesCharges
Account OpeningFree
Demat AMCFree
Mutual FundFree
Demat debit chargesRs 13.5 ISN
Brokerage (Equity Delivery)Less than Rs 20 per trade or 0.05%
Brokerage (Equity F&O)Rs 20 per trade
Auto Square OffRs 50

ग्रो ऐप को डाउनलोड कैसे करें

ग्रो ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह प्लेस्टोर पर मौजूद है. अगर आपको ऐप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को खोलना है.
  • उसके बाद Groww App सर्च करना है.
  • अब इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है.

ग्रो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

ग्रो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए इन दस्तावेज का होना जरूरी है. इसके बिना डीमेट अकाउंट नहीं बना सकते हैं और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए, तभी जाकर ऑनलाइन डिमैट अकाउंट बना सकते हैं. उन सभी जरूरी दस्तावेज का लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Bank Account

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट का उपयोग करके भी डीमेट अकाउंट बना सकते हैं.

  • Voter Id Card
  • Valid Passport
  • Driving Licence

ग्रो ऐप पर डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं

ग्रो ऐप पर डिमैट अकाउंट बनाना उतना भी आसान नहीं है, क्योंकि थोड़ा लंबा प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, तब जाकर आपका डिमैट अकाउंट बनता है. अगर आप अपना डीमेट अकाउंट Groww App पर बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.

  • सबसे पहले Groww App को अपने मोबाइल में खोल लेना है.
  • उसके बाद Continue with Google करके अपने Gmail अकाउंट से Sign Up कर लेना है.
  • अब आपको अपना PIN सेट कर लेना है और मोबाइल नंबर डालकर उसको Verify कर लेना है.
  • उसके बाद पैन कार्ड नंबर डालकर Create Account पर क्लिक करना है.
  • अब आप से DOB, Gender, Martial Status, Work, Income और Trading Experience के बारे में पूछेगा, एक – एक जवाब देते हुए Next पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद KYC करने के लिए माता पिता का नाम भरना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आप से Nominee के बारे में पूजा जाएगा, अगर आपको नॉमिनी रखना है, तो Yes ऑप्शन को ऑन करें, नहीं तो No करें.
  • उसके बाद अपना बैंक सिलेक्ट करके अकाउंट नंबर डालकर Verify पर क्लिक करना है, Groww App आपके अकाउंट में ₹1 वेरीफाई करने के लिए भेजिएगा.
  • अब आपको अपना एक Selfie लेना है और 5 सेकंड का एक वीडियो कर लेना है.
  • उसके बाद अपना E-Sign करके सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और Proceed To Aadhar E-Sign पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने Account Opening फॉर्म खुल जाएगा और उसके बाद Sign Now पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
  • अब आपका अकाउंट ट्रेडिंग करने के लिए Groww App पर पूरी तरह से बन चुका है.

ग्रो ऐप में पैसे कैसे डालें

Groww App में पैसे Add करना बहुत आसान है. अगर आप अपने पैसे को बैंक अकाउंट से Groww App में डालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Groww App को ओपन करना है.
  • उसके बाद You वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Add Money पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद जितना पैसा Add करना है, वह डालकर Add Money पर क्लिक कर देना है.
  • अब आप पेमेंट के लिए UPI, Bank Transfer और Net Banking में से किसी एक ऑप्शन को Choose कर सकते हैं.
  • उसके बाद पैसे आपके डिमैट अकाउंट में आ जाएंगे.

ग्रो ऐप से पैसे कैसे निकालें

Groww App से पैसे निकालना काफी आसान है. आप चाहो तो अपने से भी पैसे निकाल सकते हो. अगर पैसे निकालने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Groww App अपने मोबाइल में खोल लेना है.
  • उसके बाद Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको यहां पर Available Balance दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको जितना पैसा निकालना है, वह अमाउंट डालकर withdraw पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Groww App का पिन या फिंगरप्रिंट सेट कर लेना है.
  • उसके बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, आपका पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

FAQ’s

ग्रो ऐप का मालिक कौन है

इसका मालिक Nextbillion Technology कंपनी है.

ग्रो ऐप से पैसा कैसे कमाए

ग्रो ऐप से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है. जैसे कि Stock Market, Mutual, Digital Gold etc.

क्या ग्रो ऐप सेफ है

जी हां, ग्रो ऐप एकदम सेफ है और BSE पर रजिस्टर्ड भी है.

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदें

ग्रो ऐप से शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना है, उसके बाद Stocks वाले section से कोई भी स्टॉक खरीद सकते हैं.

ग्रो ऐप कस्टमर केयर नंबर

+91 9108800604

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Groww App के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको जानने को मिला कि Groww App क्या है, पैसे कैसे कमाए, इन्वेस्ट कैसे करें और भी बहुत कुछ सीखने को मिला है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा.

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी Groww App के बारे में मालूम चल सके और इससे पैसे कमा सकें. अगर आपका कोई सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment