Go Trade App In Hindi: हेलो दोस्तों आज हम Go Trade App के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. इसमें बिना ट्रेडिंग नॉलेज के ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और अगर आपने ट्रेड अच्छे से किया, तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट दिया जाता है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Go Trade App क्या है, कैसे काम करता है, ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए और यह ऐप असली या नकली है. अगर आप इस ऐप में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इन सभी चीजों के बारे में आपको जानना जरूरी है.
इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
गो ट्रेड ऐप क्या है (Go Trade In Hindi)
गो ट्रेड एक फॉरेक्स मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. इसको Monica John Seth ने 18 अक्टूबर 2022 में लांच किया था. इसमें आप करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. जैसे कि euro/dollar, pound/dollar इत्यादि और भी assets में ट्रेड कर सकते है.
Go Trade App ट्रेडिंग करने के लिए 24 घंटा खुला रहता है, जब चाहे आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका उम्र 18 से 65 साल के बीच में होना चाहिए, तभी जाकर ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए ज्यादा नॉलेज और समय की जरूरत नहीं है. इसमें सिर्फ 1 मिनट का ट्रेडिंग होता है. जिससे आप अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
गो ट्रेड ऐप को इस्तेमाल कैसे करें
इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है. जिसके वजह से Go Trade App को अच्छी से यूज और समझ पाएंगे. अगर आपने पहले कोई ट्रेडिंग ऐप यूज़ किया है, तो फिर कोई दिक्कत ही नहीं होगा. जो लोग इस ऐप को पहली बार उपयोग कर रहे हैं. इसको कैसे इस्तेमाल करना है. उसके बारे में नीचे बताया गया है.
1. About (अबाउट)
जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट बना लेते हैं. उसके बाद जैसे ही Login करते हैं, तो आपको सबसे पहला अबाउट का सेक्शन मिलता है. जिसमें Go Trade App के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. जैसे कि कंपनी के बारे में बताया गया है, सिक्योरिटी और सालाना टर्नओवर कितना है. इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बताया गया है.
2. Trade (ट्रेड)
इसमें आपको दूसरा सेक्शन ट्रेड का मिलता है. यहाँ से आप ट्रेडिंग कर सकते है. इसमें आपको रियल और डेमो अकाउंट मिलता है. जिसका उपयोग करके आप ट्रेडिंग सीख भी सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं.
3. History (हिस्ट्री)
इनका तीसरा सेक्शन हिस्ट्री का है. जिसमे आपको ट्रेड किया हुआ सारा हिस्ट्री मिल जाता है. जैसे की आपने कौन सा ट्रेड लिया था, कितने रुपए का ट्रेड लिया था और उसमे आपको लोस्स या प्रॉफिट हुआ था.
4. Me (मैं)
अब चौथा सेक्शन आता है. इसमें आपका प्रोफाइल का पूरा डिटेल होता है. यहां से आप अपना लेवल भी पता कर सकते हैं. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाती है, तो यहां से रीसेट पासवर्ड कर सकते हैं. इस ऐप को चलाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो कस्टमर केयर से बात करने का यहां पर ऑप्शन मिल जाएगा है. .
Go Trade App Se Paise Kaise Kamaye
Go Trade App से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होगा. लेकिन इस ऐप की खास बात है कि यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको ज्यादा ट्रेडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है और ट्रेडिंग करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं चाहिए. यह ऐप ट्रेडिंग करने के लिए 24 घंटे खुला रहता है. अगर आप ट्रेनिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके सकते हैं.
1. गो ट्रेड ऐप पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
गो ट्रेड ऐप पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको रियल और डेमो अकाउंट दिया जाता है. अगर आप पहली बार ट्रेडिंग कर रहे है, तो डेमो अकाउंट में प्रैक्टिस कर सकते है. यह पर आपको दस हजार रूपए प्रैक्टिस करने के लिए भी दिए जाते है. इसमें आपको prediction करना होता है कि अगले एक मिनट बाद ग्राफ ऊपर में या नीचे रहेगा.
अगर आपका लगाया हुआ अनुमान सही रहा, तो प्रॉफिट होगा. वरना आपका नुकसान हो जाएगा. जब आपका Go Trade App में ट्रेडिंग करना बहुत अच्छे से आ जाएगा. उसके बाद आप रियल अकाउंट में पैसे लगाकर ट्रेडिंग कर सकते है. जिससे आपको ट्रेडिंग करते समय नुकसान कम और प्रॉफिट ज्यादा होगा.
गो ट्रेड ऐप डाउनलोड कैसे करें
गो ट्रेड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है. इस तरह का ऐप कभी कभार प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है. ऐसे समय में आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है. इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलना है.
- उसके बाद Go Trade App सर्च करना है.
- अब आपको इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.
गो ट्रेड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं
गो ट्रेड ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही सिंपल है. इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. जिसे आप अकाउंट बना सकते हैं. इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले Go Trade App को ओपन करना है.
- उसके बाद सभी चीजों को स्किप कर देना है.
- अब आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है.
- उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करके रजिस्टर कर लेना है.
Go Trade App Real Or Fake
Go Trade App को पूरी तरह से फेक नहीं कह सकते हैं. इसलिए कि यहां पर अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाते हैं, तो आपको पैसे भी दिए जाते हैं. लेकिन यह लोग एक तरह Scam चलाते हैं. आपको अच्छे-अच्छे ऑफर देंगे और कहेंगे कि हमारे यहाँ पर ट्रेडिंग करने पर पैसे डबल हो जायेंगे.
जब आप Go Trade के डेमो अकाउंट में ट्रेडिंग करते है, तो आपको ज्यादातर प्रॉपर्टी ही होगा. अगर वही आप रियल अकाउंट में ट्रेडिंग करेंगे. इसमें ज्यादातर नुकसान ही होगा और कभी कबार फायदा होगा. इस तरह आपका सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा. इसलिए इस तरह के ऐप में ट्रेडिंग ना ही करें तो अच्छा रहेगा.
FAQ’s On Go Trade App
क्या गो ट्रेड ऐप से सच में पैसे कमा सकते है
इस ऐप पर आपके पैसे बर्बाद ही होगा. लेकिन पैसे कमा नहीं सकते है.
गो ट्रेड ऐप असली है या नकली
यह ऐप एकदम फेक है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको Go Trade App के बारे में पूरा रिव्यु दिया है कि यह ऐप कैसे है और यहाँ पर इन्वेस्ट करना कितना सेफ है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि यहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं. इन सब ऐप पर पैसे इन्वेस्ट करके कभी भी प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े आपके मन में कोई सामान आ रहा है, तो कॉमेंट कर के नीचे पूछ सकते हैं.