Fiverr Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन घर बैठे बहुत सारे लोग पैसे कमाना चाहते है, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के वजह से पैसे नहीं कमा पाते है. आज में आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ. जहां पर आप Freelancing करके पैसे कमा सकते है. उस वेबसाइट का नाम Fiverr.com है.
अगर आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में इंटरनेट पर थोड़ा बहुत भी रिसर्च किए होंगे, तो Freelancing के बारे में जरूर जानते होंगे. क्योंकि यह भी एक बहुत ही पॉपुलर पैसे कमाने का तरीका है. इसमें आपको जो भी स्किल आता है, उस स्किल्स के द्वारा सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमाना होता है.
अगर आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
फाइवर क्या है (Fiverr In Hindi)
फाइवर एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन फ्रीलान्सिंग मार्केटप्लेस है. जहां पर आप अपने Skills के जरिए किसी को भी सर्विस दे सकते हैं और उन सर्विस के बदले आपको पैसे दिया जाता है. लेकिन यहाँ पर आप जो भी सर्विस प्रोवाइड करेंगे, उसके लिए कम से कम $5 डॉलर चार्ज करना है.
यहां पर दो प्रकार के लोग होते हैं, पहला फ्रीलांसर जिससे काम चाहिए होता है और दूसरा कस्टमर जिसे अपने काम को फ्रीलांसर के द्वारा करवाना होता है. Fiverr वेबसाइट पर रोजाना बहुत सारे लोग अपने सर्विसेज को खरीदने और बेचने के लिए आते हैं. यह एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है, जहां पर Seller और Buyer को जोड़ता है.
फाइवर पर आपको जो भी ऑफर मिलता है, उसे Gig कहते हैं. इस वेबसाइट पर आप बहुत सारे सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते हैं. जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, कोडिंग, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि.
इस वेबसाइट पर आपको अच्छा सर्विस प्रोवाइड करनी होता है, जिससे आपके कस्टमर खुश होकर 5 Star रेटिंग देते हैं और इससे आपके प्रोफाइल की Growth बाढ़ जाति है और ज्यादा Gigs मिलने का चांसेस रहता है. अगर आपको ज्यादा Gigs मिलेंगे, तो ज्यादा कमाई होगी. उन पैसो को अपने PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
Website | Fiverr |
Category | Freelancing |
Founder | Micha Kaufman |
Founded | Year 2010 |
Head Office | Tel Aviv- Yafo, Israel |
Website | www.fiverr.com |
फाइवर कैसे काम करता है
Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है. जहां पर फ्रीलांसर और क्लाइंट अपना अकाउंट बनाकर आपस में एक दूसरे से जुड़ते है और फ्रीलांसर अपने Services को क्लाइंट को बेचता है. Fiverr वेबसाइट एक फ्रीलान्सिंग मार्केटप्लेस है, इसलिए वह इस प्लेटफार्म का चार्जिंग फीस करता है.
जब आप Fiverr पर कोई सर्विस को बेचते है और उस सर्विस के बदले जब आपको क्लाइंट पेमेंट मिलती है, तो उसमे से फ़ीवरर कुछ परसेंट कमीशन रक्कर आपको पैसे देता है. वैसे आमतौर पर Fiverr आपके बेचे हुए सर्विस के अमाउंट पर 5.5% से लेकर 20% तक कमीशन चार्ज करता है.
Fiverr वेबसाइट को चलाने में Freelancer और Client का बहुत बड़ा भूमिका रहता है. इसके बिना फ़ीवरर जैसे वेबसाइट को चलाना बहुत मुश्किल है, तो चलिए इसके बारे में निचे विष्टर से जानते है.
1. Freelancer (सर्विसेज को बेचने वाला)
Fiverr जैसे वेबसाइट पर सर्विसेज बेचने वाले को फ्रीलांसर कहते है. उसे जो स्किल्स आता है, उसके आधार पर वह यहाँ सर्विसेज बेचता है और वे यह खोसिस करता है की अच्छे से अच्छा सर्विस प्रोवाइड करे, ताकि उन्हें 5 स्टार रेटिंग मिल सके और जिनके वजह से उन्हें आगे चलकर और ज्यादा आर्डर मिल पाए.
2. Client (सर्विसेज को खरीदने वाला)
Client वह होते है, जो फ़ीवरर जैसे वेबसाइट पर आकर सर्विसेज खरीदते है. सबसे पहले वह इन जैसे वेबसाइट पर आते है. उसके बाद उन्हें जिस सर्विस का जरुरत है. उसको सर्च करते है, अब उनके सामने बहुत सारे प्रोफाइल आ जाते है. उसमे से जिसका प्रोफाइल और काम अच्छा लगता है. उसको यह लोग आर्डर देते है.
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
Fiverr वेबसाइट से पैसे कमाने के दो पॉपुलर तरीके हैं. जिसके द्वारा आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका सर्विसेस को बेचकर और दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग का है. इन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं.
1. सर्विस बेचकर पैसे कमाए
Fiverr वेबसाइट पर सर्विस बेचकर पैसे कमाने का मुख्य तरीका है. इसमें आपको जो स्किल अच्छे से आता है, उसका सर्विस अपने क्लाइंट को प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते है. इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग केटेगरी के लगभग 3 मिलियन सर्विसेज मिल जाएंगे. जिन्हें आप बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपको जो भी स्किलल आता है, उसके संबंधित Gig बना लेना है और उसके बाद अगर आपका Gig किसी को पसंद आया, तो वह आपको उस सर्विस के लिए आर्डर देगा.
2. एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए
अगर आप Fiverr वेबसाइट पर सर्विस बेचकर पैसे नहीं कमाना चाहते हैं, तो इसके इलावा और भी एक तरीका है, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं. वह फाइबर Affiliate Program है. जिसे ज्वाइन करके आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपके पास एक बड़ा ऑडियंस होना चाहिए, तभी जाकर मोटी रकम कमा सकते हैं. अगर आप यूट्यूबर, ब्लॉगर या कंटेंट राइटर है, तो आपके लिए प्रोडक्ट को प्रमोट करना और आसान हो जाता है. फाइबर Affiliate Marketing का बहुत सारे Services है.
जिन्हें प्रमोट करना है और आपके एफिलिएट लिंक से भी उस सर्विस को खरीदना है, तो उसका कमीशन सीधा आपके बैंक अकाउंट या PayPal में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
वैसे तो अभी के समय में Fiverr अपनी तीन सेवाओं के लिए अलग-अलग कमीशन दे रहा है. इन तीनों सेवाओं के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.
Fiverr Affiliate: अगर आपके एफिलिएट लिंक से कोई Fiverr Affiliate Program को ज्वाइन करता है, तो आपको जीवन भर उसके अकाउंट से 10% परसेंट एफिलिएट कमीशन देगा.
Fiverr Service: जब आप Fiverr सर्विस को रेफर करेंगे और उस रेफरल लिंक से कोई भी सर्विस को खरीदेगा, तो आपका कमीशन कितना मिलेगा. यह निर्भर करेगा कि वह कौन सा सर्विस और किस कैटेगरी का खरीद रहा है. उसके हिसाब से कमीशन मिलेगा.
Fiverr Learn: अगर आप Fiverr कोर्स को प्रमोट करते हैं, तो आपको 30% परसेंट हर सेल पर कमीशन दिया जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोर्स सस्ता था या मांगा सब मैं आपको बराबर कमीशन दिया जाएगा.
फाइवर पर अकाउंट कैसे बनाएं
Fiverr पर सर्विस बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको सेलर अकाउंट बनाना होगा, तभी जाकर अपना Gig बनाकर सर्विसेस बेच सकते हैं और इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना मिनटों का काम है, तो चलिए Seller Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Fiverr वेबसाइट पर जाना है.
- उसके बाद ऊपर राइट साइड में Join बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Continue With Google पर क्लिक करके अपना Email ID सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर Join बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके Email ID पर मेल आएगा, उसे ओपन करके Active बटन पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद Fiverr अकाउंट बन जाएगा, लेकिन अभी Seller Account बनना बाकी है.
- अब आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करके Become A Seller पर क्लिक करना है.
- उसके बाद कुछ पर्सनल डीटेल्स पूछेगा, उसे डालकर सबमिट कर देना है.
- अब आपका Seller Account पूरी तरह से बन चुका है.
Fiverr पर Gig कैसे बनाएं
Fiverr पर आप जो भी सर्विस बेचना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले Gig बनाना होगा. इसमें आपको उस सर्विसेस के बारे में इंफॉर्मेशन देनी होती है और आपके स्किल्स के बारे में भी बताना होता है. जिससे सामने वाले को भी एक आइडिया होता है कि आपका सर्विस कैसा है और इस फील्ड में आपको कितने एक्सपीरियंस है.
इस वेबसाइट पर आप अपने एक अकाउंट प्रोफाइल में सिर्फ 7 Gig ही बना सकते हैं. अपने सर्विस के संबंधित Gig बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको fiverr.com पर जाकर Login कर लेना है.
- उसके बाद My Profile में जाना है और Create A New Gig पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक Overview सेक्सन खुलेगा, जिसमें आपको Gig Tile, Category, Service Type और Tags भरना है.
- उसके बाद आपको अपने Gig का प्राइस सेट करना होता है, यानी आप अपने सर्विस को क्लाइंट को कितने रुपए में बेचना चाहते हैं.
- अब आपको अपने Gig का डिस्क्रिप्शन और FAQ लिखना होता है, जिससे आपके कस्टमर को सर्विस बारे में अच्छे से मालूम चल सके और आखिर में Save & Continue पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Requirement वाले सेक्शन में उन सभी चीजों के बारे में बताना है, जोकि प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले आपको क्लाइंट से चाहिए.
- अब आपको अपने Gig के संबंध फोटो और वीडियो को अपलोड करना है.
- उसके बाद Publish कर देना है और आपका Gig लाइव हो जाएगा.
फाइवर से पैसे कैसे निकालें
Fiverr पर जब भी कोई आपके सर्विस को खरीदता है, तो सबसे पहले थोड़ा अमाउंट पेमेंट करता है. उसके बाद जब आप क्लाइंट के आर्डर को पूरा करके दे देते हैं, तो उसके बाद वह आपको पूरा पेमेंट कर देता है. लेकिन उसमें से Fiverr कुछ प्रतिशत कमीशन लेकर फिर आपको पैसे देती है.
इस वेबसाइट से पैसा निकालने के लिए कम से कम $1 डॉलर होना चाहिए और जब आप Withdraw Request करेंगे, तो 7 कार्य दिवस के अंदर पैसे आ जाएंगे. Fiverr पर कमाए हुए पैसे Bank Account या PayPal में ट्रांसफर कर सकते हैं और पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Fiverr वेबसाइट पर Login करना है.
- उसके बाद Profile वाले आईकॉन पर क्लिक करके Selling वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- अब आपको Earning वाले टैब पर क्लिक करना है.
- उसके बाद पैसे निकालने के लिए बैलेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट डिटेल भरनी है और उसके बाद withdrawl प्रोसेस को कंप्लीट कर लेना है.
- उसके बाद 7 कार्य दिवस के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.
FAQ’s On Fiverr
फाइबर क्या है
Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां पर सर्विसेज बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Fiverr से पैसे कैसे कमाए
यहां पर आप अपने Services को प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते हैं.
Fiverr से कितना पैसा कमा सकते हैं
Fiverr से आप कितना पैसा कमाएंगे उसका कोई सीमित नहीं है, जितना ज्यादा आर्डर कंपलीट करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे.
बिना स्किल के Fiverr से पैसे कैसे कमाए
बिना स्किल के Fiverr Affiliate Program में जुड़कर और उनके सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है.
Fiverr का मालिक कौन है
मीका कॉफ़मैन
भारत में Fiverr से कमाई कैसे करें
भारत में फ़ीवरर से पैसे कमाने के लिए सेलर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद अपने सर्विस को बेचना है.
Fiverr पर पैसा कमाना कितना आसान है
Fiverr से शुरुआत में पैसा कमाना आसान नहीं है, लेकिन बाद में जब आर्डर मिलने लगेगा, तो अच्छा खासा पैसे कमाने लगेंगे.
इन्हें भी पढ़ें
- Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए
- Google Analytics से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
- Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
- रोज ₹500 कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल डाटा से पैसे कैसे कमाए
- Quora से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको फाइवर से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी दी है. इसके अलावा भी Fiverr के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी है. जैसे कि Fiverr क्या है, अकाउंट कैसे बनाएं, Gig कैसे क्रिएट करें और पैसे कैसे निकाले. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर Fiverr के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी Fiverr से पैसे कमाने के बारे में जानकारी मिल सके. इस ब्लॉग पोस्ट के संबंधित कोई सवाल हो, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.