ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों आज हम shareChat App से पैसे कैसे कमाए. इस के बारे में बात करने वाले हैं. आपने तो इस ऐप का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिस तरह फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम है, उसी तरह ShareChat भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
ShareChat App का इस्तेमाल आज दुनिया भर में मनोरंजन के लिए करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप में आप फोटो, वीडियो और चुटकुले देख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. लेकिन आपको क्या पता है की ShareChat App से हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में ShareChat App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि ShareChat App क्या है, ShareChat App से पैसे कैसे कमाए, ShareChat App का इस्तेमाल कैसे करें, ShareChat App पर अकाउंट कैसे बनाएं और ShareChat App से पैसे कैसे निकालें.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
ShareChat App एक इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिसे अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने 8 जनवरी 2015 में बनाया था. इस ऐप की देखरेख अभी बेंगलुरु की Mohalla Tech कंपनी करती है. ShareChat पर हर महीने 350 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स रहते हैं और यह ऐप 15 भाषा में उपलब्ध है.
ShareChat App पर बहुत सारे फोटो, वीडियो, गाने और चुटकुले देखकर मनोरंजन कर सकते हैं और खास बात यह है कि आप भाषा में देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने वीडियो को अपलोड करके ShareChat के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं और उन पैसे को अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हो.
Name | ShareChat App |
Developer | Mohalla Tech |
Release Date | Oct 2015 |
Rating | 4.3 Stars |
App Size | 33 MB |
Downloads | 100M+ |
ShareChat App पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जिसमें से आपको जौन सा तरीका अच्छा लगे उससे पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप के द्वारा महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं, वे कौन-कौन से तरीके है, जिनके द्वारा ShareChat App से पैसे कमा सकते हैं.
ShareChat App में चैंपियन प्रोग्राम होता है. जिसमे आप जुड़कर पैसे कमा सकते है और यह पैसे कमाने के लिए शेयरचैट में बेस्ट तरीका है, क्योंकि इसमें कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको कम से कम 3 वीडियो अपलोड करना होगा, तभी जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ShareChat Champion Program में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद एक Star का Icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके अप्लाई कर देना है और आपका Form Review में चला जाएगा. उसके दो-तीन दिन बाद आपका फार्म Accept कर लेगा और आप Champion Program में जुड़ जाएंगे.
जब आप ShareChat Champion Program में जुड़ जाते हैं. उसके बाद हर रोज खुद के 3 वीडियो अपलोड करना है. जोकि कहीं से Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए. उसके बाद ShareChat आपके वीडियो पर मिलने वाले Views, Likes और Shares के हिसाब से रैंकिंग तय करेगा.
अगर आपका वीडियो पूरा Week पहले नंबर पर रहता है, तो आपको शेयरचैट की तरफ से 12,000 रुपए का इनाम दिया जाता है. जिसे आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ShareChat App पर आप बहुत सारे अच्छे-अच्छे वीडियो और फोटो देखते रहते है. उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर आपके शेयर किया हुआ वीडियो और फोटो को कोई देखता है, तो आपको उसके बदले कुछ पैसे दिए जाते है. जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे, उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
ShareChat App में Refer And Earn का प्रोग्राम दिया गया है. जिसके द्वारा इस एप्प को रेफेर करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए सबसे पहले अपने रेफरल लिंक को Copy कर लेना है. उसके बाद अपने रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है.
अगर आपके द्वारा शेयर किए हुए लिंक से कोई उस एप्प को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है, तो आपको 40 रुपए का दिया जाता है. जब आपके 2 रेफ़रल पूरे हो जाएंगे, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा. जिसमें आपको एक लाख रुपए तक का इनाम मिल सकता है.
ShareChat App पर पहले फोटो और वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं था. लेकिन हाल ही में शेयरचैट ने अपने यूजर्स को फोटो और वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने का मौका दिया है. इसमें आपको हर रोज अपना फोटो और वीडियो अपलोड करना है, ताकि अच्छी कमाई हो सके.
ShareChat पर आपका फोटो और वीडियो जितना ज्यादा लोग देखेंगे, उतनी ज्यादा कमाई होगा. अगर आप लाखों रुपए कमाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए मिलियंस में व्यूज आना चाहिए. तभी जाकर कमा पाएंगे.
ShareChat App पर Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास अच्छा खासा Followers हो, तो Affiliate Marketing करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक एफिलिएट अकाउंट बना लेना है.
उसके बाद किसी एक अच्छे प्रोडक्ट को Choose करके, उसका एफिलिएट लिंक कॉपी कर लेना है. उस लिंक को ShareChat App पर शेयर कर देना है. अगर आपके द्वारा शेयर किए हुए लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिल जाएगा.
ShareChat App पर स्पॉन्सरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके फोटो और वीडियो पर अच्छा खासा व्यूज आना चाहिए और अकाउंट पर ज्यादा Followers होना चाहिए. तभी जाकर आपको कोई स्पॉन्सरशिप देगा.
ऐसे बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां है, जो सोशल मीडिया पर बड़े Creators है. उन्हें स्पॉन्सरशिप देती है. उसमें आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है. उसके बदले आपको लाखों रुपए देती है.
ShareChat App को इस्तेमाल करना काफी आसान है, बस आप पहली बार देख रहे हैं. इसलिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है. अगर आपको जानना है, ShareChat App कैसे इस्तेमाल करते हैं, तो नीचे इसके बारे में पूरी विस्तार से बताया गया है.
1. Home ( होम )
इस वाले सेक्शन में आपको उन्हीं लोगो का वीडियो दिखाई देगा, जिन्हें आप शेयरचैट ऐप पर Follow किए हैं, बाकी किसी और का वीडियो यहां पर नहीं दिखाई देगा.
2. Video ( वीडियो )
इस वाले सेक्शन में आपको शॉर्ट वीडियो दिखाई देंगे, जोकि 15 से 30 सेकंड तक के होंगे. जैसे कि आपने बाकी शॉर्ट वीडियो एप्प में देखे होंगे.
3. Popular ( पॉपुलर )
ShareChat पर जो वीडियो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे होंगे और लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा होगा. वही वीडियो इस सेक्शन में दिखाई देगा.
4. Following ( फॉलोइंग )
ShareChat App पर जिन लोगों को आप फॉलो करके रखें है. उनका वीडियो इस सेक्शन में दिखाई देगा और यहां से दूसरे लोगों को भी फॉलो कर सकते हैं.
5. Khajana ( खजाना )
इस वाले सेक्शन में आपको फैशन, टेक्नोलॉजी, Memes, इंटरटेनमेंट इत्यादि अनेक कैटिगरी के ताजा कंटेंट देखने को यहां पर मिलेगा. जोकि कुछ समय पहले ही अपलोड किया हुआ होगा.
6. + Plus ( आइकॉन )
इस वाले आईकॉन पर क्लिक करके आप ShareChat पर एक नया फोटो और वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अपलोड करोगे शेयर कर सकते हैं.
7. Chat ( चैट )
इस वाले सेक्शन से आप अपने दोस्त या किसी क्रिएटर से बात कर सकती है. अगर आपको ShareChat App में किसी को मैसेज करना है, तो यहां से कर सकते हैं.
SnapChat App में जब आप कोई फोटो या वीडियो देखते है, तो उसमे से कुछ वीडियोस आपको बहुत पसंद आता है. जिन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके बहुत आनंद मिलता है. अगर आप किसी वीडियो या फोटो को शेयर करना चाहते हैं, तो उसको प्ले करके नीचे देखें आपको एक Whatsapp का Icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
हमें कुछ फोटो और वीडियो को पसंद आने पर दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि हम अपने फोन में भी उसे सेव करले, उसके लिए नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
ShareChat App को डाउनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह ऐप प्लेस्टोर पर मौजूद है. इस ऐप को सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है. अगर आपको ऐप डाउनलोड करने कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
- उसके बाद ShareChat टाइप करके सर्च करें.
- अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.
ShareChat App पर अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है. इसके लिए बस आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसके द्वारा हम इस ऐप पर अकाउंट बनाएंगे. अगर आप ShareChat पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को कॉल करें.
- सबसे पहले ShareChat App को अपने मोबाइल में खोल लेना है.
- उसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Sent OTP पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
- अब आप से आपका नाम, जन्मतिथि, Email ID आदि भरने को कहेगा, उसे भरकर सबमिट बटन पर लिखकर देना है और आपका अकाउंट बन जाएगा.
ShareChat App से पैसे निकालना काफी आसान है, इसके लिए बस आपके पास Paytm Account होना चाहिए. अगर आपका Paytm नंबर और ShareChat App अकाउंट का नंबर एक ही है, तो पैसे निकालने मैं और आसानी होगी, क्योंकि अकाउंट बनाते टाइम आपका अकाउंट पेटीएम नंबर से ऑटोमेटिक लिंक हो जाता है.
जब आपके ShareChat App मैं ₹500 रुपए हो जाते हैं, तो वह पैसे आपके Paytm Wallet में अपने आप ट्रांसफर हो जाते हैं. इसके लिए Withdrawal करने की कोई जरूरत नहीं है.
ShareChat App एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिस पर हम बहुत तरह के फोटो और वीडियो देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं.
shareChat App को अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने बनाया है, लेकिन अभी इसको अभी Mohalla Tech कंपनी चला रही है.
शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं
शेयरचैट ऐप Followers के पैसे नहीं देते हैं, चाहे आपका कितना भी Followers हो जाएं.
शेयरचैट ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है
शेयरचैट ऐप का उपयोग अपनी मातृभाषा में फोटो और वीडियो देखने के लिए किया जाता है.
इन्हें भी पढ़ें
- Tiki App से पैसे कैसे कमाए
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Quora से पैसे कैसे कमाए
- Rizzle App से पैसे कैसे कमाए
- MintPro App से पैसे कैसे कमाए
- Chingari App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए
- Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye. इसके बारे में लगभग पूरी जानकारी दी है. इसके अलावा आपको जानने को मिला कि ShareChat App क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप को यह आर्टिकल कर पढ़ कर ShareChat App के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
अगर आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि वह भी ShareChat App से पैसे कमाने के बारे में जान सके. आपके मन में इस लेक के संबंध में कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.