WinZo App से पैसे कैसे कमाए (3+ आसान तरीके)

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, आज हम WinZo App से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले है. आज के समय में ज्यादातर बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है और जो बड़े लोग हैं, वह भी गेम खेलना पसंद करते हैं.

ऐसे में आप सभी लोगों के लिए WinZo App बहुत अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इस ऐप में गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं और इसका खास बात यह है कि इसमें 70 से भी ज्यादा गेम है. जब भी हम किसी एक गेम को ज्यादा समय तक खेलते हैं, तो हमें बोर लगने लगता है और इंटरनेट पर दूसरे गेम खेलो पैसे जीतो ऐप ढूंढने लगते हैं. लेकिन WinZo App में अलग-अलग गेम खेलकर बिना बोर हुए पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपको WinZo App के बारे में पूरी तरह जानना है और इससे पैसे कमाना है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

विंजो ऐप क्या है?

विंजो ऐप एक ऑनलाइन गेम खेलने वाला एप्लीकेशन है. जिसमें 70 से भी ज्यादा गेम है और उसे खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में गेम खेलकर जीते हुए पैसे रियल कैश में दिया जाता है. जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, नहीं तो आप अपने Paytm Wallet या UPI मैं भी पेमेंट ले सकते हैं.

WinZo App इंडिया का बहुत ही पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म है. जिस पर हर समय कई प्रकार के Contest चलते रहते हैं. जिनमें भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में Best Fantasy Game भी खेला जाता है. जैसे कि आपने देखा होगा MPL App, Dream 11 इत्यादि पर खेलते हैं. अगर आपका किस्मत अच्छा रहा तो इस गेम से 1 दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं.

NameWinZo Gold App
DeveloperWinZo Team
CategoryGaming
Released on2016
Download10M+

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye

विंजो ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. जिनके द्वारा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर तरीके ऐसे हैं. जिसमें आपको गेम खेलना पड़ेगा तभी जाकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको अच्छे से गेम खेलना आता है, तो WinZo App पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं, जिनके द्वारा हम पैसे कमा सकते हैं.

1. Spin करके पैसे कमाए

WinZo App पर स्पिन करके पैसे कमाने का भी मौका दिया जाता है. इस ऐप को जब आप हर रोज पहली बार खोलेंगे, तो आपको एक स्पिन फ्री में दिया जाएगा.

इस ऐप को जैसे ही ओपन करेंगे, तो होम पेज पर Spin To Win का एक Wheel दिखाई देगा. उसे घुमाना है. जिससे आपको ₹2 से लेकर ₹1000 रुपए तक का बोनस मिल सकता है.

2. World War गेम खेलकर पैसे कमाए

WinZo App मैं World War Game खेलने के लिए आपको एक टीम की जरूरत पड़ेगी, बिना टीम के यह गेम नहीं खेल सकते हैं. अगर आपकी टीम World War Game मैं जीत जाती है. तो सभी को बराबर पैसे मिलेंगे.

World War गेम में भाग लेने के लिए कम से कम ₹2 एंट्री फीस है. यह पैसे जमा करने के बाद ही World War Game मैं हिस्सा ले सकते हैं.

3. Fantasy Game में हिस्सा लेकर पैसे कमाए

WinZo App पर बहुत तरह का गेम चलते रहता है. उसमें से एक Fantasy Game भी है. इस गेम में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले अपना एक टीम बनाना होगा और गेम को खेलना होगा.

अगर आपकी टीम अच्छे से खेली और नंबर 1 पोजिशन करें आ गई, तो आपको लाखों रुपए जीतने का मौका मिलेगा.

4. Refer and Earn करके पैसे कमाए

WinZo App में रेफरल प्रोग्राम भी है. जिसके द्वारा इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है.

अगर आपके लिंक से कोई भी WinZo App डाउनलोड करता है, तो आपको ₹25 मिलेंगे. जब आपका 25 Refer पूरे हो जाएंगे, तो इन पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

विंजो ऐप को डाउनलोड कैसे करें

WinZo App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक गेमिंग ऐप है और इसमें बैटिंग वगैरह भी चलती है. इसी वजह से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. WinZo Gold App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले गूगल को ओपन करें.
  • उसके बाद गूगल में WinZo Game सर्च करना है.
  • अब जो वेबसाइट सबसे पहले आएगी उसे ओपन करें.
  • इसके बाद एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है.

विंजो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

WinZo App पर अकाउंट बहुत ही आसान है. अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है. जिसकी वजह से आपका अकाउंट नहीं बन पा रहा है, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में WinZo App को ओपन करना है.
  • उसके बाद अपनी Language सेलेक्ट करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Send a code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर Call करेगा Verification के लिए, उसे उठाकर Verify कर लेना है.
  • उसके बाद Apply Referal Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना पूरा नाम डालना है और अवतार सिलेक्ट करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह बन जाएगा.

विंजो ऐप से पैसे कैसे निकालें

WinZo App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है. लेकिन इस ऐप से पैसा निकालने के लिए कम से कम आपके वॉलेट में ₹3 होना चाहिए, तभी जाकर उन पैसे को निकाल सकते हैं और वह पैसे गेम खेल कर जीते हुए होना चाहिए.

अगर आपके अकाउंट में रेफरल के पैसे पड़े हुए हैं, तो उन्हें आप नहीं निकाल सकते हैं. जब तक की आपके 25 रेफरल पूरे नहीं हो जाते हैं.

WinZo Gold App पर गेम खेल कर कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए बैंक अकाउंट, पेटीएम वॉलेट और UPI का Option मिलता है. इन पैसे को निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले WinZo App को ओपन करना है.
  • उसके बाद नीचे Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब यहां पर Withdrawl ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह डाल कर Withdrawl Request पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अकाउंट में पैसा आने के लिए कुछ समय लगेगा.

FAQ’s On WinZo Gold App

क्या WinZo App सेफ है

WinZo App एकदम सेफ है और आपके कमाए हुए पैसे भी दे दिए जाते हैं.

असली WinZo App कौन सा है

WinZo का दो ऐप है. एक WinZo App और दूसरा WinZo Gold App दोनों ही असली है.

WinZo App में पैसे कैसे कमा सकते हैं

WinZo App मैं गेम खेल कर, Contest मैं भाग लेकर और रेफर करक पैसे कमा सकते हैं.

क्या विंजो ऐप सच में असली पैसा देता है

जी हां, विंजो ऐप सच में असली पैसा देता है

इन्हें भी पढ़ें

  1. ShareChat App से पैसे कैसे कमाए
  2. Tiki App से पैसे कैसे कमाए
  3. Income Guru App से पैसे कैसे कमाए
  4. Rizzle App से पैसे कैसे कमाए
  5. Earn Tube 11 App से पैसे कैसे कमाए
  6. Chingari App से पैसे कैसे कमाए
  7. Rani 27 Contact App से पैसे कैसे कमाए
  8. Sapna 9942 App से पैसे कैसे कमाए
  9. Groww App से पैसे कैसे कमाए
  10. EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने WinZo App Se Paise Kaise Kamaye. इसके बारे में पूरी अच्छी तरह से बताया है. मुझे उम्मीद है कि आप को यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो, अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिएगा.

ताकि उन्हें भी विंजो ऐप के बारे में मालूम चल सके और इस ऐप के द्वारा गेम खेलकर पैसे काम आ सके. अगर आपका कोई सवाल हो, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment