Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाए (जाने सीक्रेट तरीके)

Instagram Par Followers Kaise Badhaye: क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकदम Real Followers बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए की फॉलोअर्स, तो सभी लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी न किसी तरीके से बढ़ा लेते हैं. लेकिन वह फॉलोअर्स किसी काम के नहीं होते हैं, बल्कि सिर्फ नाम और दिखावे के लिए होते हैं.

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Organic तरीके से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए. उसके बारे में बताने वाले हैं. जिससे आपका सिर्फ रियल फॉलोअर्स ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि उन फॉलोअर्स के जरिए से आपके अकाउंट का Reach भी बढ़ेगा.

जिनके वजह से आप पैसे भी कमा सकते हैं. इसके बारे में हमने एक अलग पोस्ट में बताया है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए. जिसमें आपको बहुत सारे पैसे कमाने का अच्छे-अच्छे तरीके मिल जाएंगे.

तो चलिए अब ज्यादा बातें नहीं करेंगे और आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं. जिसमें जानेंगे कि Organic तरीके से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram पर Organic तरीके से Real Followers बढ़ाने के लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन का उपयोग करने की जरूरत नहीं है. उसके बिना भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. लेकिन इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपको कुछ Setting और Tricks को फॉलो करना होगा.

जिसके बाद आपके Post और Reel पर भी Reach बढ़ने लगेगी. जिससे आपका पोस्ट और रिल्स भी वायरल होने लगेगी. यह तो आप जानते ही होंगे. इसलिए आपको Organic तरीके से रियल फॉलोअर्स बढ़ाना है, ताकि वह आपके अकाउंट पर ज्यादातर एक्टिव रहे. इससे आपके पोस्ट वायरल होने के ज्यादा Chances रहते हैं.

😎 फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप - अगर आप बिना मेहनत किए हुए इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके (इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप) पोस्ट पढ़ना चाहिए.

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे बताएंगे तरीके को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Implement कीजिए. जिससे आपके अकाउंट पर भी Organic तरीके से बहुत सारे फॉलोअर्स बढ़ने लग जाएंगे.

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम क्रिएटर बनना हैं यूजर नहीं

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना है. वह भी बिना किसी ऐप या वेबसाइट के मदद से, तो उसके लिए आपको User नहीं, बल्कि क्रिएटर की तरह काम करना होगा। तभी जाकर यह संभव है.

अगर आपके मन में सवाल आ रहा हैं कि Creator किस तरह काम करते है, तो मैं आपको बता दो कि एक क्रिएटर सबसे पहले किसी एक Niche या Category में काम करते हैं. उसके बाद कोई भी पोस्ट या रील्स डालने से पहले उसको बारे में अच्छे से Research करते हैं.

फिर जाकर उस पर High Quality में Content बनाकर पोस्ट करते हैं. तब जाकर उनको भर-भर कर Likes मिलते हैं और Comments आते हैं. जिससे उनका तेजी से Followers बढ़ता हैं.

वही हम लोग Users कि तरह काम करते है. जब मन हुआ एक-दो Photos निकाल कर डाल देते हैं और कभी कोई एक बेकार-सा Reel अपलोड कर देते हैं. इससे हमे कोई फायदा नही होने वाला है. उन पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा दोस्त या रिश्तेदार वाले देखकर लाइक कर देते हैं. उससे हमे कोई खास फायदा नही होने वाला है.

इसलिए हमको इंस्टाग्राम पर एक यूजर नहीं, बल्कि एक क्रिएटर के तरह काम करना हैं. तभी जाकर तेजी से हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाएंगे.

2. इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक अच्छा सा Niche सेलेक्ट करें

जब आप इंस्टाग्राम पर Content Creation करने का सोचते हैं. उससे पहले ही आपको कोई एक Category या Niche को चुन लेना चाहिए. जिससे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही तरह का Audience होंगे. इससे आपका फायदा यह होगा कि आपके सभी पोस्ट ज्यादातर लोग देखेंगे.

अगर वही आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स काम है या अभी-अभी Content बनाना शुरू किए हैं. ऐसे में आपको Mutli Niche सेलेक्ट नहीं करना चाहिए. इसलिए कि आपके कंटेंट सभी फॉलोअर्स को पसंद नहीं आएगा, क्योंकि सब लोग का अपना अलग-अलग Interest होता है.

वहीं अगर आपका Single Niche होगा, तो सभी लोग आपके पोस्ट को देखेंगे. इसलिए की उन्हें जब आपका Content पसंद आया, तभी जाकर Follow किया है. इसके वजह से आपके Instagram ID पर Engagement बढ़ेगा और आपका अकाउंट जल्दी से जल्दी Grow करेगा.

Best Instagram Niches For Quick Growth

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि इंस्टाग्राम पर कौन से Niche में Content Creation शुरू करें, तो ऐसे में आपको कुछ Niches के बारे में बताऊंगा. जिस पर आप काम करके जल्दी Growth पा सकते हैं. उन Niches के बारे में नीचे बताया गया है.

  • Dance
  • Cooking
  • Health
  • Fashion
  • Memes
  • Fitness
  • Motivation
  • Make Money

3. Instagram Account को Professional Account में Convert करें

इंस्टाग्राम पर जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं, तो वह Normal Account में होता है. उसे आपको Professional Account में Switch करना होता है. जिससे आपको कई सारे Tools मिलते हैं और पोस्ट को SEO Friendly बनाने का बहुत सारा ऑप्शन भी मिल जाता है.

जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करेंगे, तो आपसे पूछेगा कि Business Account या Creator Account चाहिए. अगर आप अपने बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं, तो Business Account सिलेक्ट कीजिए. वरना आपको Creator Account को सेलेक्ट करना है.

इंस्टाग्राम पर अपना खुद का पर्सनल अकाउंट हैं, तो उसे आप Normal Account में रख सकते हैं. लेकिन वही अगर आप एक Content Creator है या अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम के द्वारा बढ़ाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको Compulsary अपने अकाउंट को Professional Account में Convert कर लेना चाहिए.

अगर आपका इंस्टाग्राम पर Professional Account रहता है, तो ऐसे में पोस्ट को अच्छे से SEO कर सकते हैं. जिससे आपके पोस्ट का Reach बढ़ने का ज्यादा Chances रहता है. उसके वजह से आपके Reels भी Viral हो सकता है और फिर आपका अकाउंट भी जल्दी Grow हो जाएगा.

4. Instagram Profile को अच्छे से Optimize करें

इंस्टाग्राम पर अगर आपको फ्री में Real Followers चाहिए, तो इसके लिए आपको अपनी Profile को Optimize करना होगा. इसलिए की प्रोफाइल को Optimize करने के बाद अकाउंट का Look ही बदल जाता है. जो की दिखने में एकदम Professional लगने लगता है.

जो लोग भी आपके इंस्टाग्राम आईडी पर आएंगे. उसमें से ज्यादातर लोग आपको Follow करके जाएंगे. इसलिए कि आपके आईडी को देखकर Impress हो जाएंगे और आपको फॉलो कर लेंगे. अगर वही आपके इंस्टाग्राम आईडी का Professional Look नहीं है, तो ज्यादातर लोग फॉलो नहीं करेंगे.

अपने Profile को Optimize करने के लिए बहुत कुछ Changes करना होगा. लेकिन उससे पहले अगर आप अभी तक अपने इंस्टाग्राम आईडी को Professional Account में Switch नहीं किए हैं, तो सबसे पहले वह कर लीजिए.

उसके बाद नीचे दिए गए Tips को फॉलो कीजिए. जिसमें बहुत सारी चीज़े बताया गया है. जिन्हें अपने Profile में Impliment करने के बाद आपका अकाउंट Optimize हो जाएगा और प्रोफेशनल लगने लग जाएगा.

Add Bio – सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Bio को Add करना है. इसलिए की जो लोग भी आपके इंस्टाग्राम आईडी को Open करते हैं, तो उसमें से ज्यादातर लोग आपके Bio देखते हैं. जिससे उनको पता चलता है कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट किस लिए है और उसके हिसाब से आपको फॉलो करते हैं.

Social Media Link – आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio में दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक देना है. जिससे आपके फॉलोअर्स को और अच्छी तरह से जान पाएगा और आपके ऊपर Trust भी बढ़ेगा.

Highlights – अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल दिखाने के लिए आपको प्रोफाइल में Highlights लगाना है. इससे यह होगा कि आपके अकाउंट पर जो लोग पहली बार आ रहे हैं. वह देखकर Attract होंगे और आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे.

5. Quality Content को Upload करें

आज के समय में सोशल मीडिया पर Quality Content होना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप Grow नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आप जानते ही हो सोशल मीडिया पर कितना Competation भरा पड़ा है. ऐसे में आपका बेकार कंटेंट कौन देखेगा.

आपने बहुत सारे Content Creators से सुना ही होगा कि Quantity से ज्यादा Quality पर फोकस कीजिए. अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट, रेल्स और स्टोरी डालते हैं. उससे आपका कोई खास ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.

इसलिए आपको कम कंटेंट ही डालना है. लेकिन वह एकदम High Quality Content होना चाहिए. जिसे देखकर यूजर संतुष्ट हो जाए. उसके बाद देखिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे Rocket की तरह Grow करता है. यहां पर बहुत सारे लोगों को Quality Content को लेकर Confusion होगा.

तो मैं आपको बता दूं की क्वालिटी कंटेंट के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. उसमें से सबसे पहले आपका हमेशा पोस्ट HD Quality मैं होना चाहिए. उसके बाद जो Reels डालते हैं. उसको प्रोफेशनल तरीके से Editing होना चाहिए. जो भी कंटेंट आप डालते हैं, उससे लोगों को Value यानी फायदा होना चाहिए.

6. इंस्टाग्राम पर Regular कंटेंट डाला करें

इंस्टाग्राम पर आपको Regularly अपने Niche के संबंध Content डालते रहना है. यह करना आपको बहुत ही जरूरी है. इसलिए कि अगर आप इंस्टाग्राम पर Regular कंटेंट नहीं डालेंगे, तो Followers को लगेगा कि आप Active नहीं रहते हैं और धीरे-धीरे फॉलोअर्स आपको Unfollow करने लगेंगे.

आप सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि दूसरे Social Media Platform पर भी Organic तरीके से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके Regular कंटेंट को पोस्ट करना पड़ेगा. तभी जाकर आपको उस प्लेटफार्म पर Grow हो पाएंगे.

ऐसे बहुत सारे Creators को देखे हैं. जिन्होंने अच्छा Response न मिलने की वजह से कंटेंट को पोस्ट करना छोड़ दिया है. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. हर रोज Consistency के साथ कंटेंट को पोस्ट करना है. जिससे आपको धीरे-धीरे Response मिलता रहेगा और किसी न किसी एक दिन अच्छा Growth जरूर देखने को मिलेगा.

7. आपको ज्यादा से ज्यादा Reels डालना है

आज के समय में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखेंगे, तो सबसे ज्यादा Short Videos यानी Reels चल रहे हैं. जो लोग Long Videos बनाकर डाल रहे हैं. उन्हें Short Videos के मुकाबले बहुत ही कम Response मिल रहा है.

अभी के समय में ज्यादातर लोग लगभग Reels देखना पसंद कर रहे हैं. इसलिए कि छोटा सा वीडियो होता है और उनका टाइम भी कम लगता है. उनसे उन्हें जानकारी भी प्राप्त हो जाता है. यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग Reels देखना पसंद करते हैं.

अगर आप Reels नहीं बना रहे हैं, तो आज से बनाना शुरू कर दीजिए. इससे आपकी बहुत ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने वाला है, क्योंकि अभी के समय सभी लोग Reels के दीवाने हैं. लेकिन बहुत लोग पहले से ही Reels बना रहे होंगे. ऐसे लोग थोड़ा ज्यादा Reels बनाना शुरू कर दीजिए. जिससे आपको और ज्यादा फॉलोअर्स मिलने लगेंगे.

इंस्टाग्राम पर Reels बनाते समय आपको एक बात पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना है. वह यह है कि आपका Reels एकदम Pro Level Editing और Interesting होना चाहिए, तभी जाकर आपका रील्स Viral होगा और बहुत सारे फॉलोअर्स मिलेंगे.

8. Hashtag का उपयोग करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको #Hashtag का उपयोग जरूर करना चाहिए. इससे आपका पोस्ट Targeted Audience तक पहुंचता है. जिससे आपको बहुत ही Genuine Followers मिलता है. यह सब सुनकर आपको अजीब सा लग सकता है. लेकिन एक बार जरूर Try करके देखिए देखिएगा.

तो चलिए मैं आपको Hashtag का उपयोग कैसे करना है. वह भी बताता हूं. जिससे आपको समझने में और आसान हो जाएगा. जैसे कि मान लीजिए आप Health के संबंधित इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हैं, तो ऐसे में आपको अपने पोस्ट में #health, #healthcare और #healthtips जैसे #Hashtag उपयोग करना है.

यह सब #Hashtag आपको इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट को अपलोड करने से इस्तेमाल करना है. जिससे आपके पोस्ट में #Hashtag लग जाएंगे और वह पोस्ट ज्यादातर Targeted Audience को देखेंगे. उससे आपके अकाउंट पर Followers बढ़ाने के बहुत ज्यादा Chances बढ़ जाएंगे.

9. Instagram पर Stories पब्लिश करें

इंस्टाग्राम का एक बहुत ही अच्छा फीचर्स Instagram Stories है. इसके बारे में मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग जानते ही होंगे. यह इंस्टाग्राम के सबसे टॉप में दिखाई देता है. Instagram Stories सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देता है. जो आपको पहले से ही फॉलो करके रखे हैं.

लेकिन यह बहुत ही कमाल का फीचर्स है. इससे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स आप से जुड़े रहते है. उन्हें आपके आने वाले किसी भी नए अपडेट के बारे में Instagram Stories के जरिए पता चलता है. जिससे आपके अकाउंट को भी काफी Reach मिलती है.

इसलिए आप भी आज से अपने इंस्टाग्राम पर कम से कम 1 Stories रोज डाला कीजिए. जिससे आपके फॉलोअर्स को आने वाले नए अपडेट के बारे में पहले से ही पता चलेगा. इससे आपके अकाउंट का Engagement बढ़ेगा और आपको नए-नए लोग भी फॉलो करेंगे.

10. दूसरे Creators के साथ Collaboration करें

इंस्टाग्राम पर आप दूसरे Creators के साथ Collaboration करके जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है. लेकिन जिसके साथ भी आप Collaboration कर रहे हैं. वह आपके सेम Niche या Category का होना चाहिए.

लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Collaboration के लिए तो Creator लोग पैसे चार्ज करते हैं. यह बात तो एकदम सही है. अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में 10k से 15k फॉलोअर्स है, तो ऐसे में आपको छोटे क्रिएटर को ढूंढना है. जिनका फॉलोअर्स लगभग आपके उतना या थोड़ा बहुत ज्यादा हो.

वह लोग आपके साथ फ्री में Collaboration कर लेंगे. उससे यह होगा कि आपने जो भी Post साथ में बनाया है. उनके फॉलोअर्स आकर पोस्ट को देखेंगे और आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे. इस तरह Collaboration करने पर आपके इंस्टाग्राम आईडी पर बहुत ही कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे.

FAQ’s

इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट करें

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Professional Dashboard में जाकर देख सकते हैं की कितने बजे आपके Audience ज्यादा Active रहती है. उसके हिसाब से पोस्ट डाला कीजिए

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किस तरह का पोस्ट डालें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको Trending चीजों पर पोस्ट डालना चाहिए.

क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़कर पैसे कमा सकते हैं

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़कर आप आप Sponsorship के जरिए बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए. उसके बारे में बहुत ही अच्छे से और सरल भाषा में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर बहुत पसंद आया होगा. अगर आप बताए गए तरीके को अपने Instagram Profile पर अपनाते है, तो बहुत ही कम समय में तेजी से फॉलोअर्स को बढ़ा लेंगे.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इससे जुड़े अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो बिंदास कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

10 thoughts on “Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाए (जाने सीक्रेट तरीके)”

Leave a Comment