Roj 200 Rupay Kaise kamaye: क्या आप भी गूगल और यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं कि रोज ₹200 कैसे कमाए. यदि हां, तो यह आर्टिकल आप के लिए है. इस आर्टिकल में ऐसे बहुत सारे तरीके बताए गए हैं. जिनके द्वारा आप बिना एक रूपये खर्च किए हुए, हर रोज ₹200 पैसे कमा सकते हैं.
आप ने इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वीडियो और आर्टिकल देखें होंगे. जिन पर पैसे कमाने के बारे में बहुत सारे तरीके बताएं होंगी, लेकिन अभी तक आप ऑनलाइन एक रुपए भी पैसे नहीं कमा पाए होंगे. उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन पैसे कमाने में काफी समय लग जाता है और उतने समय तक इंतजार नहीं कर सकते है. इसलिए हम आपको पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे. जिनके द्वारा आप पहले दिन से ही पैसे कमाने लग जाएंगे.
रोज ₹ 200 कैसे कमाए?
हर रोज हमारे देश में सभी लोग थोड़ा बहुत भी पैसे नहीं कमा पाते हैं, क्योंकि काम कम है और काम करने वाले लोग बहुत ज्यादा हैं. जहां तक नौकरी की बात करें तो एक-एक नौकरी के लिए हजारों लोग पीछे पड़े हैं. कहां से सभी लोगों को नौकरी मिलेगी. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए, आपके लिए पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके लाए हैं. जिनके द्वारा हर रोज कम से कम ₹200 कमा ही सकते हैं.
इन सब तरीके से आसानी से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन थोड़ा बहुत मेहनत करना ही पड़ेगा और पैसे कमाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा. अपने गांव और शहर में ही रहकर पैसे कमा सकते है. तो आइए जानते हैं, वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा रोज के ₹200 पैसे कमा सकते हैं.
1. मजदूरी करके हर रोज ₹200 पैसे कमाए
पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा और सरल तरीका मजदूरी है, लेकिन मजदूरी मेहनत का काम होता है और पैसे कमाने के लिए भी थोड़ा बहुत मेहनत करना ही पड़ेगा. मजदूरी करने के लिए आपको पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है, बस थोड़ा बहुत तंदुरुस्त होना जरूरी है. जिससे आप थोड़ा मेहनत का काम कर सके, क्योंकि मजदूरी में वजनदार सब सामान उठाना पड़ता है.
पैसे की बात करें तो मजदूरों को ₹200 से ज्यादा ही दिए जाते हैं. यह पैसे मजदूर को शाम को काम खत्म होने के बाद मिल जाता है. मजदूरी में पैसे ना मिले की चिंता नहीं होती है, क्योंकि काम खत्म होते ही पैसे दे दिए जाते है. बाकी दूसरे काम में पैसे मैं देरी हो जाती है, लेकिन इसमें आपको तुरंत मिल जाता है.
2. ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए
अगर आप के पास अच्छी नॉलेज है या किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है, तो घर बैठे बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर रोज के ₹200 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि हमारे देश में अभी भी पढ़ाने वाले की कमी है. इसका फायदा उठाते हुए, बच्चे को ट्यूशन पढ़ा कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
आप ट्यूशन को ऑफलाइन और ऑनलाइन, इन दो तरीकों से पड़ा सकते हो. ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाते है, तो उसके लिए जगह चाहिए और थोड़ा बहुत दूसरे चीजों का इंतजाम चाहिए, उसके बाद ट्यूशन खोलकर पैसे कमा सकते हैं. आप चाहो तो बच्चे के घर पर भी जा कर ट्यूशन पढ़ा सकते हो.
अगर आपको ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने में कोई दिक्कत आ रही या पढ़ने में अच्छा नहीं लग रहा है, तो ऑनलाइन ट्यूशन भी पड़ा सकते है. इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. उसके बाद काहे से भी ट्यूशन पढ़ा सकते है.
3. Refer and Earn से रोज ₹200 कमाए
Refer and Earn भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है. इसमें किसी एप्प का रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है. आप चाहो तो किसी को अपना रेफरल लिंक डायरेक्ट भी शेयर कर सकते हैं. जब आपके रेफरल लिंक से कोई भी एप्प को डाउनलोड करेगा तो उसको समेशन आपको मिलेगा.
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप है, जिस को रेफर करने के बदले अच्छा पैसे मिलते हैं. वैसे ऑनलाइन अर्निंग एप को रेफर करने के बदले ₹10 – ₹5 मिलते हैं. लेकिन अगर स्टॉक मार्केट ऐप को रेफर करते हैं, तो मोटा पैसा मिलता है. जैसे एंजेल वन एप्प को रेफर करते हैं, तो ₹1000 तक का रेफरल बोनस मिलता है.
4. हर रोज एफिलिएट मार्केटिंग करके ₹200 कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना ही होगा. अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए नहीं है, तो कोई बात नहीं है. आप दूसरों का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं. जब आप दूसरे का प्रोडक्ट भेजते हैं, तो उस पर आपको कुछ कमीशन दीया जाता है.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन, जैसे बड़े e-commerce साइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं. अब आपको ऐसा प्रोडक्ट चुनना है, जिस पर ज्यादा कमीशन दिया जा रहा है. इससे आपको यह फायदा होगा कि अगर दिन भर में दो-तीन प्रोडक्ट भी सेल हुआ तो अच्छे पैसे बन जाएंगे.
5. कंटेंट राइटिंग करके रोज ₹200 कमाए
अगर आपको लिखना पसंद है, तो रोज के ₹200 आराम से घर बैठे कमा सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग है, जिन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत होती है. आप उन वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और वह आर्टिकल के हिसाब से पैसे देंगे. क्योंकि उन्हें अच्छे क्वालिटी का आर्टिकल चाहिए. आपका जितना अच्छा आर्टिकल होगा, उतना ज्यादा पैसे मिल सकते है.
आप ऑनलाइन आर्टिकल के साथ ऑफलाइन भी लिख सकते है. अगर आपके नजदीक में कोई ऐसा एजेंसी है, जहां पर ऐसे काम होते है. तो उन्हें ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर उनके रिक्वायरमेंट के हिसाब से आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
6. हर रोज गेम खेलकर ₹200 कमाए
क्या आपको गेम खेलना पसंद है. यदि हां तो आपके लिए कुछ ऐसे ऐप लाए हैं, जिन पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. आप अभी तक गेम सिर्फ मनोरंजन के लिए खेलते थे, लेकिन अब गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और उन पैसे को पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
वैसे तो ऑनलाइन गेम खेलने के लिए बहुत सारे ऐप है. जिनके बारे में पहले से भी जानते होंगे. जैसे एमपीएल, विंजो और रोजधन ऐप है. लेकिन गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए एक बात का ध्यान जरूर रखना पड़ेगा. वह यह है कि जब तक आप किसी गेम को नहीं जीतते हैं, तब तक पैसे नहीं मिलेंगे.
7. फ्रीलांसिंग करके रोज ₹200 कमाए
आपको कोई स्किल्स आती है. जिसमे एक्सपर्ट है, तो फ्रीलेंसिंग करके पैसे कमा सकते हैं. मैं ऐसे बहुत आदमी को जानता हूं, जो फ्रीलेंसिंग करके महीने का लाखों रुपए कमा रहे है. आपके लिए हर रोज फ्रीलेंसिंग करके ₹200 कमाना कोई मुश्किल की बात नहीं है.
फ्रीलेंसिंग करने के लिए इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी साइड है. जिस पर रजिस्टर करके काम पा सकते हैं. इंडिया में Fiverr और Freelancer यह दो साइट बहुत पॉपुलर है, जिस पर फ्रीलेंसिंग करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप चाहो तो कस्टमर से सीधे बात करके उसका काम भी कर सकते हैं और अच्छा संबंध बनाकर बहुत सारे काम पा सकते हैं.
8. URL Shortner से रोज के ₹200 कमाए
URL को शॉर्ट कर के भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो बहुत अच्छा है. क्योंकि इसमें अपने वेबसाइट के URL को शॉर्ट करना होता है. अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है, तो किसी भी प्रोडक्ट का लिंक या रेफरल लिंक को भी शॉर्ट कर सकते हैं.
उसके बाद उस शॉर्ट लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है या ऐसे जगह पर भी शेयर कर सकते हैं, जहां से लिंक पर क्लिक मिल सकता है. उस लिंक पर जब भी कोई क्लिक करेगा तो सीधे URL Shortner वेबसाइट पर पहुंच जाएगा. वहां पर उसे कुछ सेकंड के लिए ads दिखाए जाएंगे. उसके बाद उसे मेन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
9. Survey करके रोज ₹200 कमाए
इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे बहुत सारी कंपनियां कराती है. जोकि खुद नहीं कराती, बल्कि किसी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट के द्वारा करवाती है. जिसमें वह अपने कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेस के बारे में लोगों से Opinion पूछती है. जिससे उस कंपनी को मालूम चलता है कि उसका प्रोडक्ट कैसा है और लोगों को पसंद आ रहा है कि नहीं.
अगर आप सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो ySense एक इंडियन सर्वे साइड है. जोकि बहुत ही अच्छा सर्वे साइट है और अपने यूजर्स को सर्वे पूरा करने पर पैसे देती है. इस वेबसाइट मैं आप सर्वे, ऐप डाउनलोड, दूसरे साइट पर Sign Up रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
जब आपके ySense अकाउंट में $5 हो जाते हैं, तो उस पैसे को Paypal या Payoneer के द्वारा निकाल सकते हैं.
FAQ’s
हर रोज ₹200 कमाने का आसान तरीका
हर रोज ₹200 कमाने का आसान तरीके की बात करें तो फ्रीलेंसिंग सबसे अच्छा है, क्योंकि अगर आपको एक Lead भी मिल जाती है, तो आपकी कमाई हो जाएगी.
क्या गेम खेल कर भी रोज ₹200 कमा सकते हैं
जी हां, गेम खेलकर भी रोज ₹200 कमा सकते हैं. लेकिन आपको वह गेम अच्छे से खेलना आना चाहिए तभी जाकर पैसे कमा सकते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हर रोज ₹200 कैसे कमाए. इसके बारे में बहुत सरल तरीका से बताया है. जिससे हर रोज आप आसानी से ₹200 कमा सकते हैं. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.
ताकि उन्हें भी हर रोज दो चार सौ पैसे कमाने का तरीका मालूम चल सके. जिससे उसका अपना खर्चा कम से कम तो निकल जाएगा. इस आर्टिकल के संबंधित कोई सवाल हो, तो कमेंट में नीचे पूछ सकते हैं.
Good
Good
Good 😊
Good
मुझे पेशे कमाने है और मैने हर app देख लिए तो क्या हिष् app मे क्या मुझे सच मे 200 रुपये मिले गे क्या 🙏🙏🙏🙏