SBG Global क्या है, असली या नकली और पैसे कैसे कमाए

SBG Global In Hindi: दोस्तों, आज हम SBG Global के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक क्रिप्टो करेंसी आधारित कंपनी है. जोकि काफी समय से चल रहा है और इससे बहुत सारे लोग अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं. लेकिन इस कंपनी को लेकर इंटरनेट पर काफी अफवाहें फैली हुई है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि SBG Global को लेकर जो अफवाहें इंटरनेट पर फैली हुई है. क्या वह वाकई में सच है या झूठ. जैसे कि एसबीजी ग्लोबल कंपनी सच में बहुत ज्यादा प्रॉफिट रिटर्न देती है, यह कंपनी कब तक चलेगी और असली या नकली है.

इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा, तभी जाकर सही से समझ में आएगा.

एसबीजी ग्लोबल क्या है?

SBG Global क्रिप्टो एक्सचेंज और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनी है. जिसे 15 जनवरी 2020 में अनिल यादव ने शुरू किया था और इसका मार्केटिंग हेड प्रवीण राय है. यह कंपनी क्रिप्टो बेस इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाती है. जिसमें इन्वेस्ट करने पर आपको 600 दिनों के अंदर 180% से लेकर 300% तक का प्रॉफिट रिटर्न देने का दावा करती है.

इसके अलावा यह अपना MLM Plan भी चलाती है. जिसके मदद से आप अपना एक टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं. SBG Global के पास अभी के समय में तीन क्रिप्टो टोकन है. जिनका नाम BGVT, MMIT और ZAX है. इन्हीं क्रिप्टो टोकन में इन्वेस्ट करके आपको पैसे कमाना होगा.

NameSBG Global Company
FounderAnil Yadav
Head OfficeDubai,UAE
CINNot Registered
Emailinfo@sbgrewards.io
Websitesbgglobal.io

SBG Global Se Paise Kaise Kamaye

SBG Global से पैसे कमाने के लिए क्रिप्टो टोकन में इन्वेस्ट करना होता है. यहां पर आपको इन्वेस्ट करने के लिए तीन तरह के क्रिप्टो टोकन मिलते हैं. जिन्हें यह लोग विभिन्न प्रकार के पैकेज प्रोडक्ट के रूप में बेचते हैं. अगर आपको इन पैकेज प्रोडक्ट को खरीदना है, तो क्रिप्टो टोकन में पेमेंट करना होगा.

इसलिए कि SBG Global में पैसे नहीं चलते हैं. अगर आपको यहां पर कोई पैकेज खरीदना या इन्वेस्टमेंट करना है, तो क्रिप्टो टोकन के जरिए ही करना होगा. इस कंपनी में ज्यादातर इन्वेस्टमेंट और लेन देन SBG टोकन में ही होता है. इस टोकन के प्राइस की बात करें, तो अभी के समय में 1 SBG = 0.0083 USD है. जोकि हमेशा इनका प्राइस ऊपर नीचे होते रहता है.

SBG Global में आपको 9 पैकेज मिलते हैं. जिसमें सबसे कम दाम का 50 SBG का पैकेज है. इन पैकेज को खरीद कर 600 दिनों तक रखना पड़ता है. जिससे आपको 180% से लेकर 300% तक का प्रॉफिट मिलता है. अगर आप कोई पैकेज खरीदते हैं, तो उसमें आपको कितने दिनों में कितना प्रॉफिट होगा. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

sbg global se paise kaise kamaye

SBG Global Plan In Hindi

यह कंपनी क्रिप्टो करंसी इन्वेस्टमेंट के इलावा MLM Plan भी चलाती है. जिसमें आपको अपने नीचे दूसरे लोगों को जोड़ना है और उससे इन्वेस्टमेंट भी कराना है. इससे आपको दो फायदा होगा. उसमें पहला फायदा यह है कि कमीशन मिलेगा और दूसरा आपने जो टोकन में इन्वेस्ट किया है. उसमें ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा.

1. SBG VIP Reward (एसबीजी वीआईपी रिवॉर्ड)

अगर आप SBG Global में ज्वाइन होने के बाद 21 दिनों के अंदर अपने नीचे डायरेक्ट 5 आदमी को ज्वाइन करते हैं, तो आपका कमीशन मिलेगा और इन्वेस्टमेंट प्रॉफिट भी दो गुना बढ़ जाएगा. जैसे कि मान लिया आपने Gold Package खरीदा है और रोजाना 0.5% का प्रॉफिट मिल रहा है.

वह बढ़कर 1% हो जाएगा. जिससे यह होगा कि आपको जो प्रॉफिट्स 600 दिनों में मिलने वाला था. वही प्रॉफिट 300 दिनों के अंदर मिल जाएगा, क्योंकि आपका प्रॉफिट परसेंटेज दो गुना हो गया है.

2. SBG Sponsor Reward (एसबीजी स्पॉन्सर रिवॉर्ड)

SBG Global में किसी को अपने नीचे डायरेक्ट ज्वाइन कर आते हैं, तो आपको उनके इन्वेस्टमेंट किए हुए पैकेज में से 5% का कमीशन मिलता है. जैसे कि मान लीजिए आप ने किसी को ज्वाइन कराया और उसने Gold Package में 100 SBG का इन्वेस्टमेंट किया, तो आपको 5 SBG मिलेगा. इस तरह आप जितने ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे, उतना बार 5% का कमीशन कमाने को मिलेगा.

3. SBG Level Income (एसबीजी लेवल इनकम)

SBG Global में आप जितने लोगों को अपने नीचे जोड़े हैं. उन सभी का कमीशन आपको भी दिया जाता है. इसमें आपको लेवल 1 से लेकर 20 तक कमीशन मिलता है. जैसे कि आपने किसी को Level-1 में सिल्वर पैकेज में ज्वाइन कराएं और उसने 50 SBG क्रिप्टो टोकन 600 दिनों के लिए Stake किया था.

इसलिए उसे 0.3% के हिसाब से 90 SBG टोकन मिलेंगे. उसमें से आपको 20% मिलेगा. जोकि 18 SBG होता है. इसी तरह आप अपने डाउनलाइन से 20 लेवल तक कमीशन कमा सकते हैं.

LevelComission(%)
0120%
0215%
0312%
0410%
058%
065%
7-103%
11-152%
16-201%

4. SGP VIP Rank Achievement (एसजीपी वीआईपी रैंक अचीवमेंट)

जब आप SBG Global में कोई रैंक अचीव कर लेते है. उसके लिए अलग से आपको और ज्यादा प्रॉफिट दिया जाता है. लेकिन यहां पर आपको कोई भी रैंक अचीव करना है, तो उसके लिए अलग से Criteria दिया गया है. जिन्हें पूरा करने के बाद ही वह रैंक मिलता है. तो चलिए जानते हैं, कौन से रैंक को अचीव करने के लिए क्या करना पड़ेगा और उससे कितना प्रॉफिट बढ़ेगा.

RankCriteriaProfit
Expert50000 USD1%
Pro100000 USD2%
1 Star200000 USD4%
2 Star500000 USD6%
3 Star1000000 USD8%
4 Star3000000 USD10%
5 Star5000000 USD12%

एसबीजी ग्लोबल में ज्वाइन कैसे करें

SBG Global में ज्वाइन करने के लिए आपको इनके ऑफिस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. यहां पर रजिस्टर के लिए आपको रेफरल कोड का जरूरत पड़ेगा. उन्हें डालकर और बाकी डिटेल्स भरकर अपना अकाउंट बना लेना है. अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले sbgglobal.io वेबसाइट को खोलना है.
  • उसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको रेफरल कोड, नाम, ईमेल, देश, फोन नंबर और पासवर्ड डालना है.
  • यह सब डालने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को accept करके Submit कर देना है.
  • उसके बाद आपका SBG Global का अकाउंट बन जाएगा.

SBG Global Real Or Fake

SBG Global कंपनी भारत में लीगल नहीं है, क्योंकि यह भारत सरकार के पॉलिसी को फॉलो नहीं करती है. इनके पास बेचने के लिए कोई भी प्रोडक्ट या कोर्स नहीं है. यह सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग करती है. जोकि भारत में लीगल नहीं है. इनका बिजनेस पूरा एक वेबसाइट के जरिए चलता है. अगर वह वेबसाइट बंद हो गया, तो सबके पैसे डूब जाएंगे.

इनका हेड ऑफिस दुबई में है. अगर आप इसमें पैसे लगाते हैं और डूब जाते हैं, तो इनके खिलाफ कंप्लेंट भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इनका एक भी ऑफिस इंडिया में नहीं है. इसमें बहुत लोग अपना पैसा लगाए हैं और कमा रहे हैं. इसलिए इसमें इन्वेस्ट करने से पहले सोच समझ लीजिएगा.

FAQ’s

एसबीजी ग्लोबल कैसे काम करती है

एसबीजी ग्लोबल डिसेंट्रलाइज ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है.

एसबीजी ग्लोबल असली है या नकली

यह कंपनी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

एसबीजी ग्लोबल का मालिक कौन है

इसका मालिक अनिल यादव है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBG Global कंपनी के बारे में विस्तार से बताया है कि यह कंपनी कैसे लोगों से क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट कराती है और बहुत ज्यादा प्रॉफिट देने का वादा करती है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर इनके बिजनेस प्लान समझ आ गया होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment