मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए | Data Bechne Wala Apps

Mobile Data se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कि मोबाइल में बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेचकर पैसे कैसे कमाए. इसलिए की अभी के समय में सभी लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं और इंटरनेट चलाने के लिए अनलिमिटेड रिचार्ज कर वाते हैं.

जिससे उनको प्रतिदिन 1G, 2G या 3G तक डाटा मिलता है और उसमे ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के डाटा को हर रोज खत्म नहीं कर पाते हैं. जिससे उनका डाटा बच जाता है और दूसरे दिन ऑटोमेटिक डाटा कट जाता है. यह देखकर बहुत लोग निराश होते है.

यह सब देखकर हम आपके लिए ऐसा तरीका लाए है. जिससे अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को Data Selling App पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं और बचे हुए मोबाइल डाटा के पैसे से रिचार्ज भी कर सकते है. जिससे आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अलग से पैसे लगाने का टेंशन ही खत्म हो जाएगा.

मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए

मोबाइल का डाटा भी हमारे लिए एक समस्या है, क्योंकि किसी रोज मोबाइल का डाटा पूरा खत्म हो जाता है और फिर 1G, 2G अलग से डाटा डालाना पड़ता है. अगर किसी दिन कोई काम पर लग जाए, तो लगभग पूरा डाटा बच जाता है और हमें यह देखकर निराश होना पड़ता है. अब आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को Data Selling App और वेबसाइट पर बेचकर पैसे कमा सकते है.

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट है. जो आपके बचे हुए डाटा को खरीदता है और उसके बदले आपको पैसे देता है. सभी वेबसाइट का अपना डाटा खरीदने का अलग-अलग रेट है. कोई वेबसाइट बचे हुए डाटा को खरीदने का ज्यादा पैसा देता है और कोई कम देता है.

यहां पर बचे हुए डाटा को बेचने के लिए बेस्ट Data Selling एप्प और वेबसाइट के बारे में बताएं. जहां पर अपने बच्चे का डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं और उन पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर या अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.

डाटा बेचने के लिए बेस्ट ऐप और वेबसाइट

मोबाइल डाटा बेचने के लिए हमें Data Selling App और Website की जरूरत पड़ेगी. जहाँ पर हम अपना बचा हुआ मोबाइल डाटा को बेच सकते है. वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे डाटा सेल्लिंग ऐप और वेबसाइट है. लेकिन उनमें से कुछ बेस्ट ऐप और वेबसाइट के बारे में बताएँगे. जहां पर अपना डाटा बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते है.

1. Honeygain पर डाटा बेचकर पैसे कमाए

Honeygain एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है. जहां पर आप अपने मोबाइल का बचा हुआ डाटा को बेच सकते है. Honeygain के वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट गूगल या फेसबुक द्वारा बना सकते है. अकाउंट बनने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा. जहां पर इस ऐप का सभी version मिल जाएगा. जैसे android, ios और windows. आपका जौन सा डिवाइस उसके हिसाब से ऐप को डाउनलोड कर लीजिए.

Honeygain पर अपने बचा हुआ मोबाइल डाटा को शेयर कर सकते है. यह ऐप आपके मोबाइल का डाटा बैकग्राउंड में उपयोग करता रहेगा, आप चाहो तो डेटा लिमिट भी लगा सकते हो, ताकि वह उतना डाटा ही उपयोग कर सके. अगर आपके पास Wifi है, तो उसका भी डेटा शेयर कर सकते है. यह ऐप आपको 10G डेटा शेयर करने का $1 देती है. जब आपका इस ऐप में $20 पुरे हो जायेगा, तो पैसे को withdraw कर सकते है.

इस ऐप से पैसे निकलने के लिए Paypal अकाउंट का जरुरत पडेगा, क्योंकि यह ऐप paypal और Crypto पेमेंट को ही सपोर्ट करता है. अगर आपके पास Paypal अकाउंट है, तो अपने पैसे को Paypal अकाउंट मैं ट्रांसफर कर लीजिए. आपके देश में अगर PayPal है, तो अपने पैसे को Crypto में ट्रांसफर कर लीजिए.

2. IPRoyal पर डाटा बेचकर पैसे कमाए

IPRoyal एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है. जहां पर आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. यह वेबसाइट अभी नया है, लेकिन बहुत ही अच्छा वेबसाइट है. जो कि बड़े-बड़े bloggers और youtuber द्वारा बताया गया है. यह वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है. जो की कोई भी चला सकता है और अपना डाटा शेयर करके पैसे कमा सकता है.

IPRoyal वेबसाइट 1GB डाटा शेयर करने के बदले $0.20 देती है. जोकि करीब ₹15 रुपए का 1GB डाटा होता है. यह प्राइस ठीक-ठाक है, जो कि उतना कम भी नहीं है. इस ऐप से अपना पेमेंट लेने के लिए Paypal अकाउंट का जरूरत पड़ेगा. अगर आपके पास Paypal अकाउंट नहीं है तो बना लीजिए.

3. Peer2Profit पर डाटा बेचकर पैसे कमाए

Peer2Profit ऐप पर भी अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते है. यह ऐप भी डाटा शेयर करने के लिए अच्छा है. जहां पर अपना डाटा शेयर करके मोबाइल रिचार्ज का पैसे निकाल सकते हैं. यह ऐप भी 1GB डाटा का लगभग 10 से 15 रुपया देती है. इस ऐप से हर महीने डाटा शेयर करके $6 से $75 तक कमा सकते हैं.

जब आपके अकाउंट में थोड़ा बहुत पैसे जमा हो जाएंगे, तो इन पैसे को अपने Paypal अकाउंट मैं ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपके देश में Paypal नहीं है, तो क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट ले सकते हैं. यहां पर बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी हैं, आपको जोन सा अच्छा लगे उसमें पेमेंट ले सकते हैं.

FAQ’s

डाटा बेचने के लिए कौन सा बेस्ट ऐप है

मोबाइल डाटा बेचने के लिए सबसे बेस्ट Honeygain ऐप है. जहां पर अपना बचा हुआ मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

डाटा बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं

डाटा बेचकर ज्यादा पैसा तो नहीं बना सकते हैं, लेकिन अपने मोबाइल का रिचार्ज जरूर निकल सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को बेचकर पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर यह आर्टिकल आप के लिए थोड़ा बहुत भी फायदेमंद साबित हुआ हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

जिससे आपके दोस्तों को भी मालूम चल सके कि बचे हुए मोबाइल डाटा को बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं. अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment