Guru Trade 7 App: हेलो दोस्तों आज हम Guru Trade 7 App से ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले है. अगर आप थोड़ा भी इंटरनेट पर active रहते हैं, तो आपको पता होगा ट्रेडिंग क्या है. अगर आपको पता नहीं है की ट्रेडिंग क्या है, तो आपको बता दो ट्रेडिंग उसे कहता है. जहाँ पर हम Company के Shares को खरीदते और बेचते है.
ट्रेडिंग करने के लिए हमें कोई सा भी एक Trading App की जरुरत पड़ती है, जैसे Zerodha Kite, Upstock, Angel One etc. यह सब बहुत famous ट्रेडिंग एप्प है. उसी तरह Guru Trade 7 App भी एक ट्रेडिंग एप्प है, जहां पर हम ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Guru Trade 7 App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमे आपको जानने को मिलेगा की Guru Trade 7 App क्या है, Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाए, Guru Trade 7 App डाउनलोड कैसे करे, Guru Trade 7 App पर अकाउंट कैसे बनाए, Guru Trade 7 App Real or Fake, Guru Trade 7 App से पैसे withdraw कैसे करे.
तो चलिये आपका ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते है.
गुरु ट्रेड 7 एप्प क्या है (Guru Trade 7 App in Hindi)
Guru Trade 7 App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प है. जहां पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है. इस एप्प को अक्टूबर 2020 में लांच किया गया था और एक इंडियन ट्रेडिंग एप्प है. Guru Trade 7 App में real और demo अकाउंट दिया जाता है, ताकि demo अकाउंट में practice करने के बाद रियल अकाउंट में बिना loss के ट्रेडिंग कर सके.
इस एप्प में ट्रेडिंग 20 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के बीच में कर सकते है. जब इस एप्प से पैसे withdraw करेंगे, तो यह एप्प का एक बहुत बढ़िया खासियत है की बीना ID Proof और Bank Account डिटेल्स के पैसे आप अपने Phonepe, Paytm या किसी UPI ID में ट्रांसफर कर सकते है.
Application Name | Guru Trade 7 App |
Category | Finance |
Rating | 4.4 Stars |
Launch Date | October 2020 |
App Size | 12MB |
Developer | GuruTrade7 Team |
Downloads | 10M+ |
गुरु ट्रेड 7 एप्प से पैसे कैसे कमाए (Guru Trade 7 App se paise kaise kamaye)
Guru Trade 7 App से पैसा कमाना बहुत आसान है, दूसरे ट्रेडिंग एप्प के मुकाबले में जैसे Zerodha हो गया. क्योंकि उन सब ट्रेडिंग एप्प में नॉलेज का बहुत जरुरत है, वरना आपका loss ही होगा. लेकिन Guru Trade App पर ट्रेडिंग करने के लिए थोड़ा बहुत नॉलेज काफी है.
Guru Trade 7 App पर ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले अपने ट्रेडिंग एकाउंट में कम से कम 100 रुपए जमा करना होता है. उसके बाद कोई भी Currency सेलेक्ट करना है. उस करेंसी के बारे में आपको अच्छा prediction होना चाहिए. तभी जाकर उस करेंसी पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है.
इस एप्प में शुरू में 20 रुपए से ही ट्रेडिंग करे, जब आपका ज्यादा प्रॉफिट होने लगे, तब जाकर ज्यादा पैसे से ट्रेडिंग करे वरना loss सान संभावना ज्यादा है.
Guru Trade 7 App में जब ट्रेडिंग करेंगे, तो 2 Option दिया जाता है एक Call और दूसरा Put का. जब आपको लगेगा की price ऊपर जाएगा तो Call Option खरीदना है और जब नीचे आएगा तो Put Option खरीदना है. अगर आपका अंदाजा सही रहा तो आपके दो गुना हो जाएगी वरना पैसे हार जाएगी.
Guru Trade 7 App डाउनलोड कैसे करे
Guru Trade 7 App डाउनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह एप्प गूगल प्लेस्टोरे पर मौजूद है. अगर आपको यह एप्प डाउनलोड करने कोई दिक्कत आ रही है या कोई Confusion है की. यह एप्प रियल है की नहीं तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले प्लेस्टोरे को Open करना है.
- उसके बाद Guru Trade 7 App सर्च करना है.
- अब उस एप्प को सेलेक्ट करना है, जिससे GuruTrade7 ने बनाया है.
- उसके बाद उस एप्प को फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.
Guru Trade 7 App में अकाउंट कैसे बनाए
Guru Trade 7 App पर ट्रेडिंग करने के लिए एकाउंट होना जरुरी है. इस अप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है. अगर आपको बनाने में कोई दिक्कत हो रहा है या नहीं जानते हो, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले Guru Trade 7 App को अपने फ़ोन खोलना है.
- उसके बाद Left Side में “Me” का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करना है.
- अब दूसरे पेज पर Sign In बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है.
- अगर अकाउंट नहीं है, तो फेसबुक से Login कर लेना है.
Guru Trade 7 App is Real or Fake
Guru Trade 7 App एकदम रियल एप्प है, इसमें कोई शक नहीं है. क्योंकि यह एप्प प्लेस्टोरे पर मौजूद है. अगर यह एप्प Fake होती तो गूगल खुद इसे प्लेस्टोरे से हटा देती. इसलिए यह एप्प रियल है, लेकिन इसमें बहुत सारे कमी है.
जब आप Guru Trade 7 App पर Demo अकाउंट से ट्रेडिंग करेंगे तो ज्यादातर profit ही होगा. लेकिन जब रियल अकाउंट ट्रेडिंग करेंगे तो उसमें Loss देखने को मिलेगा. इसलिए मेरा suggestion है कि इस एप्प पर ट्रेडिंग ना ही करें तो अच्छा है.
अब बात करे पैसे withdrawl की तो इसमें कन्फर्म तो नहीं बता सकते है. क्योंकि बहुत सारे लोग के अकाउंट में पैसे आए भी है और लोगो के अकाउंट में withdraw करने के बाद पैसे नहीं आ रहे हैं. अगर फिर भी आप ट्रेडिंग करना चाहते है, तो करे क्योंकि पैसा तो आपका है.
FAQ’s On Guru Trade 7 App
गुरु ट्रेड 7 एप्प क्या रियल है
Guru Trade 7 App एक रियल है क्योंकि प्लेस्टोरे पर मौजूद है. गूगल प्लेस्टोरे पर फेक एप्प नहीं रहते है.
गुरु ट्रेड 7 एप्प कौन से देश की है
Guru Trade 7 App एक इंडियन एप्प है. जिसे अक्टूबर 2020 में लांच किया गया था.
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने Guru Trade 7 App के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आपके इस ऐप के बारे में पूरी तरह समझ में आ गया होगा. अगर आपके मेरा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेर कीजिएगा.
ताकि उन्हें भी Guru Trade 7 App के बारे में मालूम चल सके. अगर आपके मन में इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछ सकते है.