नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आप ने भी इंटरनेट और यूट्यूब पर बहुत सुना होगा. इसके बारे में बहुत लोग जानते भी होंगे और किए भी होंगे. लेकिन आप में से कुछ ही लोगों को सफलता मिला होगा, क्योंकि इसमें ज्यादातर लोग पैसे कमाने में असफल हो जाते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Forsage के बारे में बताने वाले हैं. जोकि नेटवर्क मार्केटिंग से बिल्कुल हटकर है. यहां से ज्यादातर लोग पैसे कमाते हैं. लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि Forges क्या है, कैसे काम करता है, इससे कितना पैसे कमा सकते हैं और यह असली या नकली है.
फोर्सेज क्या है?
फोर्सेज एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बेस सिस्टम कंपनी है. जिसका शुरुआत 6 फरवरी 2020 को Lado Okhotnikov नाम के रूस में रहने वाले व्यक्ति ने किया था और इनका कहना है कि फोर्सेज Decentralise ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इससे जुड़कर कोई भी पैसे कमा सकता है.
इस कंपनी का अभी कोई एक मालिक नहीं है, क्योंकि Forsage ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बनी है. जिसे कोई भी बंद नहीं कर सकता है. यानी जब तक इंटरनेट रहेगा, उस समय तक फोर्सेज कंपनी चलती रहेगी.
Name | Forsage |
Technology | Blockchain |
Type | Decentralise |
Developer | Lado Okhotnikov |
Accounts | 2.7 M+ |
Website | www.forsage.io |
फोर्सेज कैसे काम करता है
फोर्सेज कंपनी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है और यह नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करती है. लेकिन बहुत सारे लोगों को लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग की तरह काम करता है. फोर्सेज ऐसा नहीं है, यह नेटवर्क मार्केटिंग से बहुत ही अलग कार्य करता है.
इनका काम करने का तरीका Decentralise ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बेस सिस्टम है. जिसका मतलब होता है कि इसको कोई भी कंट्रोल नहीं करता है. जिस तरह बिटकॉइन ब्लॉकचेन पर काम करता है, ठीक उसी तरह यह भी काम करता है.
इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट या कोर्स नहीं बेचना होता है. जिस तरह नेटवर्क मार्केटिंग में बेचते हैं. Forsage में आपने जो भी सीखा है, उसे ही दूसरे लोगों को सिखाना है और अपने रेफरल कोड से लोगों को जोड़ना है. जिससे आपको और टीम मेंबर को पैसे मिलेंगे.
इसमें बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं. जिन्हें बिना काम किए भी पैसे मिलते हैं, क्योंकि जब भी कोई टीम में नया मेंबर को जोड़ता है, तो सभी को कुछ ना कुछ परसेंटेज कमीशन मिलता है.
Forsage Se Paise Kaise Kamaye
फोर्सेज से पैसे कमाने के लिए ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग से भी आसान है. आप चाहो तो पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद कम से कम $10 डॉलर इन्वेस्ट करना होगा. जोकि X3 और X4 प्रोग्राम में बट जाएंगे.
अब आपको अपने रेफरल लिंक या कोड के जरिए लोगों को जोड़ना है. जब आपके द्वारा जोड़े गए लोग पैसे इन्वेस्ट करेंगे, तो आपको भी अच्छा खासा पैसे दिए जाएंगे. इस तरह आप जितना ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे. उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी.
Forsage Plan Details In Hindi
फोर्सेज बिजनेस प्लान में आपको 4 प्रोग्राम मिलते हैं. जिसका नाम X3, X4, XXX और XGold है. इन सभी प्रोग्राम में 12 स्लॉट होते हैं. लेकिन सभी का Circle अलग-अलग होता है. Circle का मतलब होता है कि आपको 1 Circle में इतने लोगो को जोड़ना है, तभी जाकर एक सर्कल पूरा होता है.
Name | Slot | Circle | Min Invest | Max Return |
X3 | 12 | 3 | $5 | +200% |
X4 | 12 | 6 | $5 | +300% |
XXX | 12 | 14 | $8 | +580% |
XGold | 12 | 30 | $10 | +1020% |
XQore | 12 | 12 | $0 | +500% |
1. X3 Program
X3 प्रोग्राम में 5 BUSD देकर ज्वाइन होना होगा. इसमें आपको 12 स्लॉट और 3 सर्किल मिलेंगे. यानी कि आपको हर एक स्लॉट में 3 लोगों को जोड़ना है. जिससे आपका एक स्लॉट पूरा हो जाएगा. जब आप पहले स्लॉट में 3 लोगों को जोड़ेंगे, तो उसमें पहले, दूसरे का $5 डॉलर मिलेगा और तीसरे का आपके Upline को मिलेगा.
जब आपका पहला स्लॉट पूरा हो जाता है, तो दूसरा स्लॉट $10 डॉलर देकर खरीदना पड़ेगा. उसके बाद आपको कोई स्लॉट खरीदना नहीं पड़ेगा. जितना चाहे आप स्लॉट उपयोग करो और पैसे कमाओ.
2. X4 Program
इस प्रोग्राम में 10 BUSD देकर ज्वाइन होना पड़ता है. इसमें आपको 12 स्लॉट और 6 सर्किल मिलते हैं. हर एक स्लॉट में 6 लोगों को जोड़ना पड़ता है. जिसमें से पहले, दूसरे का पैसा आपके Upline को मिलता है और तीसरे, चौथे, पांचवें का पैसा आपको मिलता है.
लेकिन छठे आदमी का पैसा किसी को नहीं मिलता है. यहीं से आपका लेवल Re-Cycle हो जाता है. इस प्रोग्राम में बिना काम किए भी पैसे मिलता है.
3. XXX Program
इसमें ज्वाइन होने के लिए 8 BUSD देना पड़ता है. जिसमें आपको 12 स्लॉट और 14 सर्किल मिलते हैं. हर स्लॉट में आपको 14 लोगों को जोड़ना पड़ता है, तब जाकर एक स्लॉट पूरा होता है. इस स्लॉट के पहले पोजीशन के 2 लोगों का पूरा पैसा Upline, डाउनलइन और क्रॉसलाइन में बट जाता है.
अब दूसरे पोजीशन के 4 लोगों में से 3 का 20% आपको मिलता है और 1 का 50% Upline को दिया जाता है. तीसरी पोजीशन मैं 7 लोगों का 30% आपको मिलता है और 1 का 70% Upline हो मिल जाता है.
4. XGold Program
इस XGold Program में ज्वाइन होने के लिए 10 BUSD लगता है. इसमें आपको 12 स्लॉट और 30 सर्किल मिल जाते हैं. हर एक स्लॉट पूरा करने के लिए 30 लोगों को ज्वाइन करना पड़ता है. जिसमें से पहले पोजीशन के दो लोगों का 100% पैसा Upline, डाउनलाइन और क्रॉसलाइन में बट जाता है.
इसके बाद दूसरे और तीसरे पोजीशन के सभी लोगों का पैसा आपको मिलता है. जो आखरी के चौथा पोजीशन है, उसमें 14 लोगों का 50% आपको मिलता है और बाकी के 2 लोगों का 50% परसेंट Upline को दिया जाता है.
5. XQore Program
यह प्रोग्राम Forsage में अभी नया ही लांच होगा है. इसमें ज्वाइन करने के लिए पहले से ही आपका X3, X4 प्रोग्राम एक्टिवेट होना चाहिए. XQore Program में लेवल 1 एक्टिवेट या ज्वाइन करना फ्री है. लेकिन इसके लिए आपको ट्रांजैक्शन फीस देना होगा. जोकि 0.003 BNB है. इस प्रोग्राम में BUSD नहीं, बल्कि BNB Coin चलता है. जब आपका लेवल 1 पूरा हो जाएगा. उसके बाद लेवल अपग्रेड करने के लिए चार्ज लगता है.
XQore Program में आपको 500% तक का रिटर्न मिलता है. इसमें आपको 12 स्लॉट दिए जाते हैं. जिसमें लेवल 1 में आपको डायरेक्ट 3 लोगों को जोड़ना होता है और फिर वह तीन लोग और तीन लोगों को जोड़ना होता है. इस तरह पूरे 12 आदमी होते हैं. इनमें से आपको 10 आदमी का 50% कमीशन मिलता है और 2 आदमी का आपके अपलाइन को मिलता है.
फोर्सेज में ज्वाइन कैसे करें
Forsage में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Trust Wallet में अपना अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद उसमें आपको 10 BSUD डालना होगा. तब जाकर आप अपना अकाउंट Forsage में बना सकते हैं. इसमें अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिया गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Trust Wallet खोलना है.
- उसके बाद आपको नीचे DApps दिखेगा, उस पर क्लिक करके forsage.io सर्च करना है.
- अब आपको Smartchain नेटवर्क सिलेक्ट करके Register बटन पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद फिर Register BSUD पर क्लिक करके Accept कर देना है.
- अब आपको Connect पर क्लिक करके वॉलेट लिंक कर लेना है.
- उसके बाद Upline आईडी देकर Approve BSUD करके Smart Contract Call को Approve कर देना है.
- अब आपका X3 और X4 प्रोग्राम एक्टिवेट हो जाएगा और आप अपने डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे.
- इस तरह आपका Forsage में अकाउंट बन जाएगा.
Forsage Real Or Fake In Hindi
फोर्सेज एक अच्छी कंपनी बताया जाता है. जोकि पिछले 2 साल से चली आ रही है. लेकिन इसके काम करने के तरीके को लेकर बहुत लोग शक जताया है और कहते हैं कि यह सिर्फ नाम का ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बेस सिस्टम कंपनी है. इसके नाम पर सिर्फ लोगों को लूट रही है.
फोर्सेज कंपनी Ponzi और Pyramid इन्वेस्टमेंट स्कीम की तरह चला रहे हैं. इसमें होता है कि पैसे को घुमाया जाता है. जैसे आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा दूसरे को और दूसरे का पैसा आपको दिया जाता है. इस तरह एक दूसरे का पैसा घुमाया जाता है.
अगर आप Forsage से पैसे कमाना चाहते हैं, तो कमा सकते हैं. क्योंकि यहां पर बहुत लोग रिस्क लेकर पैसे कमा रहे हैं. आपको भी पैसे कमाने का इच्छा है, तो यहां से आप अपनी मर्जी से रिस्क लेकर कमा सकते हैं.
क्या भारत में फोर्सेज वैध है या नहीं
भारत में फोर्सेज अभी के समय में वैध नहीं है, क्योंकि यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और नियमों का पालन नहीं करता है. वैसे तो भारत में क्रिप्टो करेंसी और नेटवर्क मार्केटिंग लीगल है. लेकिन Forsage Company इन दोनों का विशेषण है. इसलिए भारत में गैर कानूनी है.
हर एक MLM कंपनी भारत में MCA और DPIIT के अंतर्गत रजिस्टर होता है, लेकिन यह रजिस्टर नहीं है. जितने भी MLM कंपनी है, उनके पास प्रोडक्ट होता है और उस पर पैसे लेते हैं. लेकिन Forsage के पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं होता है. इसलिए यह भारत में illegal है.
FAQ’s
क्या भारत में फोर्सेज लीगल है
भारत में फोर्सेज लीगल नहीं है .
फोर्सेज का मालिक कौन है
Lado Okhotnikov
क्या फोर्सेज एक असली कंपनी है
फोर्सेज कंपनी पिरामिड स्कीम के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा है.
क्या फोर्सेज में बिना काम के पैसे मिलते हैं
जी हां, फोर्सेज में बिना काम के पैसे मिलते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको Forsage के बारे में अच्छे से बताया है. जिससे आपको मालूम चला कि यह कैसे काम करता है और इसमें में कौन से बिज़नेस प्लान है. फोर्सेज के बारे में बहुत कम लोग नहीं जानते थे की भारत में गैर कानूनी है और इसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए.
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर. इस लेख से जुड़े सवाल कमेंट करके नीचे पूछ सकते है.