Live Good कंपनी क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए

Live Good Review In Hindi: दोस्तों, आज हम Live Good कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक विदेशी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जोकि इन दिनों भारत में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है. इससे जुड़कर काफी लोग पैसे कमाना चाहते हैं. लेकिन उससे पहले जान लेना चाहिए की लाइव गुड कंपनी कैसा है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Live Good कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि लाइव गुड कंपनी क्या है, यह कैसे काम करता है, इनके बिजनेस प्लान किया है और कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाते हैं. इसके अलावा Live Good कंपनी को लेकर बहुत सालों के मन में आशंका है कि यह रियल या फेक है.

लाइव गुड कंपनी क्या है?

लाइव गुड एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. जोकि हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है. इनके प्रोडक्ट को रेफर करके अच्छा कमीशन कमा सकते हो और आप चाहो तो, इनके नेटवर्क मार्केटिंग से भी जुड़ सकते हो. जहां पर आप अपनी टीम बनाकर महीने का मोटी रकम कमा कर निकाल सकते हैं.

Live Good एक अमेरिकन मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है. जिसे Ben Glinsky ने जून 2022 में बनाया था. लेकिन इसको ग्लोबल लेवल पर दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. इनके अलावा कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं. जोकि कंपनी को पूरी अच्छी तरह से संभालते हैं. इस कंपनी के एक हेड क्वार्टर की बात करें, तो अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित है.

NameLive Good
FounderBen Glinsky
Founded OnJune 2022
Email IDsupport@livegood.com
Head OfficeFlorida, USA
Websitewww.livegood.com

Live Good Products

लाइव गुड एक डायरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी है. जोकि हेल्थ और वैलनेस प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देती हैं. इसके अलावा और भी प्रोडक्ट बनाती है. लेकिन ज्यादातर फोकस इन्हीं प्रोडक्ट पर रहती है, क्योंकि Live Good कंपनी का कहना है कि हम हेल्थ को लेकर सबसे ज्यादा प्रायोरिटी देते हैं.

इस कंपनी के पास अभी के समय में लगभग 25 प्रोडक्ट है. लेकिन आने वाले समय में और भी प्रोडक्ट बढ़ सकते हैं. यहां पर आपको एक ही प्रोडक्ट दो अलग-अलग प्राइस में मिलता है. अगर आप इनके मेंबरशिप प्लान लिए हुए हैं, तो आपको मेंबर प्राइस में प्रोडक्ट मिलेगा. वरना आपको रिटेल प्राइस में खरीदना पड़ेगा.

जोकि मेंबर प्राइस से काफी महंगा होता है. आप चाहो तो Live Good कंपनी से मेंबरशिप प्राइस मैं प्रोडक्ट खरीद कर उन्हें रिटेल प्राइस में बेचकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं. इसलिए कि मेंबरशिप प्राइस और रिटेल प्राइस में काफी अंतर देखने को मिलता है.

लाइव गुड कंपनी में प्रोडक्ट के बहुत सारे कैटिगरीज है. जिनमें से हम सिर्फ कुछ ही कैटेगरी को जानते हैं. इसलिए उन सभी कैटेगरी का लिस्ट नीचे दिया गया है. जिसका प्रोडक्ट Live Good कंपनी बनाती है.

S.NoProduct Categories
1Health Care
2Wellness Products
3Nutritional
4Beauty Care
5Skin Care
6Accessories
7Garments

Live Good Ranks

लाइव गुड कंपनी में मेंबरशिप लेने के बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. जब आप यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं, तो आपको दूसरे लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराना होता है. उसके आधार पर Live Good कंपनी हर डिस्ट्रीब्यूटर को रैंक देती है. यहां पर बहुत तारा का रैंक होता है. जिसके बारे में नीचे दिया गया है. जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा रैंक मिलने वाला है.

RankDirect JoiningTeam Size
Bronze2 Affiliates0 Affiliates
Silver10 Affiliates (or) 3 Bronze Affiliates20 Affiliates
Gold30 Affiliates (or) 3 Silver Affiliates100 Affiliates
Platinum100 Affiliates (or) 3 Gold Affiliates500 Affiliates
Diamond2500 Affiliates3 Platinum Affiliates

Live Good Income Plan In Hindi

लाइव गुड कंपनी में एक डिस्ट्रीब्यूटर को 6 प्रकार का इनकम कमीशन दिया जाता है. लेकिन ये सब इनकम आपको एक ही बार में नहीं मिलता है. इसके लिए कुछ शर्ते होते हैं. जिन्हें पूरा करने पर उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलता है.

1. Weekly Fast Start Commission

यह कमीशन आपको सप्ताह में एक बार मिलता है. जब भी आप किसी को अपने नीचे रेफरल से डायरेक्ट जॉइनिंग कराते हैं, तो आपको उसका सीधा कमीशन मिलता है. अगर वह भी अपने नीचे किसी को डायरेक्ट जॉइनिंग कराता है, तो उसको भी कमीशन मिलेगा. लेकिन उसमें से आपको भी कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा. इस तरह आप अपने नीचे डाउन लाइन में 10 लेवल तक कमीशन पा सकते हैं.

weekly fast start comission

2. Matrix Commission

अगर आप Live Good कंपनी में रेफरल के जरिए किसी को ज्वाइन नहीं कर आते हैं. तब पर भी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं. इसको ऑटोपूल या मैट्रिक्स कमीशन बोलते है. इसमें आपके नीचे ऑटोमेटिक लोग जोड़ते हैं और उसके बदले आपको 2.5% का कमीशन मिलता है. इस तरह आपको 12 लेवल तक कमीशन मिलता है और डायमंड वाले को 15 लेवल तक का कमीशन मिलता है.

matrix comission

3. Matching Bonus

जब आपकी टीम मेट्रिक कमीशन से पैसे कमाती हैं, तो उसमें से आपको भी कमीशन मिलता है. उसको ही मैचिंग बोनस कहते हैं. जैसे कि आपके द्वारा डायरेक्ट जॉइनिंग मेंबर ने $1000 कमाए हैं. उसमें से आपको $500 मैचिंग बोनस मिलेगा.

matching bonus

4. Retail Commission

Live Good कंपनी में मेम्बरशिप लेने के बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. यहां से आप कम दाम में प्रोडक्ट को खरीदकर, उसे रिटेल प्राइस में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं. लेकिन आप प्रोडक्ट को बेचकर कितना कमीशन कमा सकते हैं. वह आपके रैंक पर निर्भर करता है.

retail comission

5. Influencer Bonus

यह बोनस आपके पर्सनल रिटर्न वॉल्यूम के आधार पर दिया जाता है. जैसे कि आपने 1 महीने में पर्सनल रिटेन से $2100 का और मेंबरशिप से $1500 का बिजनेस किया, तो इसके बीच $600 का अंतर हुआ. इसका आधा आपको $300 रिटेल कमिशन और 10% इनफ्लुएंसर बोनस मिलेगा. यानी कि दोनों मिलाकर $360 मिलेगा.

influencer bonus

6. Diamond Bonus Pool

जब आप Live Good कंपनी में डायमंड रैंक पर पहुंच जाते हैं, तो आपको पूरे कंपनी का टर्न ओवर में से 2% का कमीशन दिया जाता है. यह सबसे बड़ा रैंक होता है. इसमें आपको बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं. जोकि बाकी किसी और रैंक में नहीं मिलता है.

लाइव गुड कंपनी में ज्वाइन कैसे करें

लाइव गुड कंपनी में ज्वाइन होने के लिए आपको मेंबरशिप खरीदना होता है. जिसके बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. यहां पर आपको मासिक और वार्षिक दोनों ही मेंबरशिप मिलते हैं. जिसमें से कोई सा भी मेंबरशिप लेती है, तो आपको प्रोडक्ट कम रेट में मिलेगा. वैसे इनका प्रोडक्ट बहुत महंगा होता है.

Monthly Membership$9.95
Yearly Membership$99.95

अगर आप Live Good कंपनी के MLM डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहती है, तो इसके लिए आपको अलग से $40 देना होगा. तब जाकर आप किसी को ज्वाइन कराते है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है. वरना आपको यह कमीशन नहीं मिलेगा.

Live Good Real Or Fake

यह कंपनी तो रियल है. लेकिन भारत में काम करने के लिए लीगल नहीं है, क्योंकि यह कंपनी MCA में रजिस्टर नहीं है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती हैं. इसलिए Live Good कंपनी भारत में पूरी तरह से गैर कानूनी है.

वैसे तो इंडिया में बहुत सारे लोग Live Good कंपनी से जुड़कर पैसे कमा रहे हैं. लेकिन जब यह कंपनी इंडिया में लीगल नहीं है, तो ना जाने कब पूरी तरह से बंद हो जाए और आपका सारा मेहनत बर्बाद हो जाए. इसलिए इससे अच्छा है कि इस तरह के कंपनी में काम ही नहीं करो.

FAQ’s

लाइव गुड कंपनी का मालिक कौन है

इसका मालिक Ben Glinsky है.

लाइव गुड कंपनी कहां की है

यह एक अमेरिकन कंपनी है.

लाइव गुड रियल या फेक है

लाइव गुड रियल है, लेकिन भारत में लीगल नहीं है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Live Good डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में पूरे अच्छी तरह से रिव्यु दिया है. जिससे आपको समझ आ गया होगा कि यह किस तरह का कंपनी है. अगर आप इस कंपनी में जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो कमा सकते हैं. लेकिन यह सब लंबे समय के लिए नहीं रहेगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

2 thoughts on “Live Good कंपनी क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए”

  1. Hello dear Mr. MD Irshad, My self Parvez Aslam Siddiqui from Bhopal India, your content is very informative and usefull for me because I am an affiliate member of livegood since last two months, so after your informative blog incease my faith in livegood, I am very thankful to you for that, Allah will sucsess you in your future life🤲Summa Aameen 🤲

    Reply

Leave a Comment