IX Global क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए

IX Global Review In Hindi: हेलो दोस्तों आज हम इस लेख में IX Global के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक इंटरनेशनल मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है. वैसे तो यह अमेरिका की कंपनी है. लेकिन भारत में बहुत ही प्रचलित है. इस कंपनी के साथ बहुत सारे भारतीय लोग जुड़े है और वह अच्छा-खासा पैसे कमाने का दावा करते हैं.

अगर आप भी IX Global कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो सबसे पहले इनके बारे में जान लीजिए कि IX Global कंपनी कैसा है, किस तरह काम करता है. इनके बिजनेस प्लान क्या है और यह लोगों के साथ स्कैम तो नहीं कर रही है.

इन सभी चीज़ों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ने का कोशिश करें.

IX Global क्या है?

IX Global एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है और इसी पर आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चलाते हैं. यहाँ पर आपको Ai BOT मिलता है. जिसके द्वारा आप ऑटो ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है. इसके अलावा कंपनी में दूसरे लोगो को ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते है. लेकिन यह सब करने के लिए सबसे पहले आपको Member Ship लेना होगा.

इस कंपनी का शुरुआत Joe Martinez ने मई 2020 में किया था. जोकि अमेरिका के रहने वाले हैं. लेकिन इस कंपनी को भारत में लाने वाले Viraj Patil है और उन्होंने ने ही IX Global का बड़े लेवल पर प्रचार किया है. जिसके वजह से भारत में इस कंपनी को बहुत लोग जानने लगे.

NameIX Global
FounderJoe Martinez
Founded OnMay 2020
Head Office North Salt Lake, Utah, USA
Email ID [email protected]
Websiteixglobal.us

IX Global Membership

IX Global से जुड़ने के लिए आपको मेंबरशिप लेना होता है. तभी जाकर इनके प्रोडक्ट और सर्विसेस को एक्सेस कर पाएंगे. इनका मेंबरशिप का दो प्लान है. उसमें से आप कोई भी एक प्लान लेकर IX Global का उपयोग कर सकते हैं. जिसे आप इनके सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Basic Plan$115
Premium Plan $180

IX Global Products

IX Global में आपको बहुत तरह का डिजिटल प्रोडक्ट मिल जाएगा. जिनके द्वारा आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. वैसे तो आपको यहां पर ज्यादातर फाइनेंस के रिलेटेड कोर्स देखने को मिल जाएगा और हमारे लाइफ में इस तरह का कोर्स जरूरी है. जिससे हमें फाइनेंस के बारे में नॉलेज होता है. यहां पर आपको कौन-कौन से 4:00 से मिलेंगे. उन सभी का लिस्ट नीचे दिया गया है.

1. Human Development (ह्यूमन डेवलपमेंट)

  • Professional Coaching
  • Mindset Training
  • Leadership Training
  • Consciouness
  • Personal Development
  • Group & Personal Mentoring

2. Financial Development (फाइनेंसियल डेवलपमेंट)

  • Crypto Alerts
  • Forex Alerts
  • Equity Alerts
  • Binary Alerts
  • Sports Alerts
  • Financial Academy
  • Live Trading Session
  • Live Market Education

IX Global Se Paise Kaise Kamaye

IX Global से पैसे कमाने का मुख्य रूप से दो तरीका मिलता है. उसमें से पहला तरीका ट्रेडिंग है. अगर आपके पास पैसे हैं, तो यहां पर ट्रेडिग करके पैसे कमा सकते हैं. वही दूसरे तरीके में आप बिना इन्वेस्ट के पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए कंपनी में दूसरे लोगों को ज्वाइन कराना होगा. इन दोनों तरीकों के बारे में आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.

1. ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

यहां पर आप ऑटो ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले मेंबरशिप लेना होगा. उसके बाद आपको Ai BOT मिलता है. जोकि आपके पैसे को ऑटो ट्रेड करके 5% से लेकर 30% तक का प्रॉफिट देता है. इसमें आपका कोई रिस्क नहीं होता है. अगर आप चाहो, तो खुद से भी ट्रेड कर सकते हैं. लेकिन इसमें लॉस होने का चांसेस रहता है.

2. IX Global में ज्वाइन करके पैसे कमाए

IX Global में आप अपने नीचे दूसरे लोगों को ज्वाइन कराके पैसे कमा सकते हैं. जिससे आपको कमीशन मिलता है. लेकिन उसको IX Global में ज्वाइन होने के बाद हर महीने मेंबरशिप को Renew कराना होगा. जिससे आपको हर महीने कमीशन भी मिलेगा. अगर वह मेंबरशिप को Renew नहीं कराता है, तो आपको कमीशन नहीं मिलेगा.

IX Global Income Plan In Hindi

IX Global में आपको चार तरह का इनकम प्लान मिलता है. जिससे आप इनकम कर सकते हैं. लेकिन आपको चारों तरफ इनकम एक ही बार नहीं मिलेगा. इनका कुछ नियम और शर्तें हैं. जिस तरह आप उसे पूरा करते जाएंगे. उसके हिसाब से आपको इनकम मिलता जाएगा.

1. Direct Bonus (डायरेक्ट बोनस)

जब आप अपने नीचे किसी को डायरेक्ट ज्वाइन कराते हैं, तो आपको Direct Bonus दिया जाता है. लेकिन आपको जो कमीशन मिलेगा. वह निर्भर करता है की वह कौन सा मेंबरशिप प्लान लिए है. जैसे कि अगर वह Basic Plan लिए है, तो आपको $5 मिलेगा. वहीं अगर Premium Plan लिए है, तो $15 मिलेगा. अगर वह अपने मेंबरशिप को Renew कराता है. उसका आपको $25 कमीशन मिलेगा.

NameCommission
Basic Plan$5
Premium Plan$15
Renew Plan$25

2. Apprentice Bonus (अपरेंटिस बोनस)

इस बोनस को पाने के लिए आपको अपने नीचे डायरेक्ट 3 लोगों को Premium Plan के साथ ज्वाइन कर आना होगा. तब जाकर आप Apprentice Bonus के लिए Eligible होंगे और आपको $100 बोनस के रूप में दिया जाएगा.

3. Rank Bonus (रैंक बोनस)

IX Global में जब आपका रैंक बढ़ता है. यानी कि जब आपको कोई नया रैंक प्राप्त करते हैं, तो उसके लिए आपको रैंक बोनस दिया जाता है. इसमें सभी रैंक के लिए अलग-अलग बोनस है. उसका टेबल नीचे दिया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं, कौन से रैंक पर कितना बोनस मिलेगा.

RankWeekly Bonus
Builder$88
Producer$200
Executive Producer $500
Influencer$1000
Executive Infuencer$1500
Global Influencer$2000
Ambassador$2000
Global Ambassador $2000
Crown Ambassador $2000
Elite Ambassador $2000

4. Team Commission (टीम कमीशन)

आपको जो टीम कमीशन मिलता है. यह टीम के प्लेसमेंट स्ट्रक्चर और आपके Weekly Rank पर निर्भर करता है. तब जाकर आपको 10%, 15% या 20% का कमीशन मिलता है. अगर आप ज्यादा टीम कमीशन पाना चाहते हैं, तो उसके लिए बहुत सारी चीजें निर्भर करती है.

RankCommissionVolumeLeg MaxClientBonusBinary Residual
Apprentice NA32035%3$100$9
Builder10%104035%12$88$52
Producer 10%360035%40$200$180
Executive Producer 10%1080035%120$500$540
Influencer 15%25,00040%277$1000$1875
Executive Infuencer 15%50,00040%555$1500$3750
Global Influencer 15%1,00,00050%1111$2000$7500
Ambassador 15%2,50,00050%2222$2000$18,750
Global Ambassador 20%5,00,00050%5556$2000$50,000
Crown Ambassador 20%10,00,00050%11,112$2000$1,00,000
Elite Ambassador 20%20,00,00050%22,224$2000$2,00,000

IX Global Real Or Fake In Hindi

IX Global अभी के समय में ठीक है. लेकिन कब तक चलेगा कोई पता नहीं है. वैसे तो यह कंपनी लोगों के साथ स्कैम कर रही है. इसलिए कि यह हमारे पैसे ही एक दूसरे को घुमा रही है. जिसे मनी रोटेशन या सरकुलेशन कहते हैं. इस तरह का हमारे भारत में गैर कानूनी है. इसके वजह से यह कंपनी कब बंद हो जाए कोई पता नहीं है.

इस कंपनी में जब एक बार मेंबरशिप खरीद पर जुड़ जाते हैं, तो फिर भी आपको हर महीने मेंबरशिप को Renew कराना होता है. यह कंपनी आपके पैसे से ही ऑटो ट्रेड करके आपको ही पैसे देती है. वह अपने जेब से ₹1 भी नहीं देती है. इसलिए आप इनके साथ मत जोड़ो. वही आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

FAQ’s On IX Global

IX ग्लोबल कहां की कंपनी है

यह अमेरिका की कंपनी है.

IX ग्लोबल का मालिक कौन है

इसका मालिक Joe Martinez है.

IX ग्लोबल असली है या नकली

IX Global लोगों के साथ स्कैम कर रही है और यह एक नकली कंपनी है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको IX Global कंपनी के बारे में लगभग पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको बताया है कि यह लोगों से कैसे पैसा लूट रही है और मनी रोटेशन कर रही है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि यह कैसा कंपनी है.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि वह भी इस तरह के कंपनी के स्कैम से बचे रहे. इस लेख से जुड़े सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

3 thoughts on “IX Global क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment