Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050: हेलो दोस्तों आज हम Tata Power के शेयर प्राइस आने वाले समय में कैसा रहेगा, इसके बारे में बात करने वाले हैं. अभी के समय में ज्यादातर ऑटो सेक्टर वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की और बढ़ रही हैं, क्योंकि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट का डिमांड बढ़ने वाली है. इसी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट के बाजार पर बहुत सारी कंपनियां अपना एक बड़े हिस्से पर कब्जा करना चाहती है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेच सके.
उसी में से एक Tata Power कंपनी है. जोकि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट के बाजार पर अच्छी पकड़ बना सकती है. टाटा ग्रुप के मुख्य कंपनियों में एक Tata Power भी है और यह इंटीग्रेटेड बिजली बनाने वाली कंपनी है. जोकि अभी के समय में बिजली उत्पाद के साथ बिजली का व्यापार भी करती है.
पिछले कुछ वर्षों में Tata Power कंपनी ने अच्छा पर्फोमन्स किया है. जिससे हमें Tata Power कंपनी के शेयर्स में अच्छे रिटर्न्स देखने को मिले है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है की हम बिना कुछ सोचे समझे Tata Power Share मैं इन्वेस्ट कर दे और हम नुकसान हो जाए.
जब भी हम किसी कंपनी में निवेश करने जाते हैं, तो उसके बारे में सबसे पहले Fundamental Analysis कर लीजिए. ताकि हमें मालूम चल सके कि भविष्य में, यह कंपनी कैसा परफॉर्म करेगी. जिससे हमें एक अंदाजा मिल जाता है कि इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं.
Tata Power Company Limited
Tata Power इंडिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कंपनी है. जो बिजली उत्पाद के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें बनाती है. टाटा समूह का टाटा पावर कंपनी भी एक हिस्सा है. टाटा पावर वैल्यू चैन में काम करने वाली कंपनी है और वैल्यू चैन का मतलब यह होता है कि, वह प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक स्वयं करता है. ऐसे कंपनी को वैल्यू चैन कंपनी कहते है.
Tata Power भारत के प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक है. इस कंपनी का बिजली उत्पाद क्षमता 10,577 मेगावाट है. IIM Udaipur द्वारा बिजनेस रैंकिंग में टाटा पावर कंपनी को 2017 मैं तीसरा स्थान दिया गया था. Tata Power एक से अधिक गीगावाट मूल्य के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति करने वाली पहली भारतीय कंपनी फरवरी 2017 मैं बनी थी.
Tata Power Dividends
टाटा पावर एक बहुत बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है और देश के पुराने कंपनी में से एक है. जोकि बहुत लंबे समय से अपनी सेवाएं देते आ रही है. यह कंपनी पुरानी होने के साथ-साथ अपने शेरहोल्डर्स को बहुत ही अच्छा रे टेंशन देते आ रही है.
आज हम पिछले कुछ वर्षों के Dividends देखेंगे. जिससे हमें मालूम चलेगा कि हर साल लगभग कितना प्रॉफिट देती है.
Years | Dividends |
---|---|
2022 | ₹1.75 |
2021 | ₹1.55 |
2020 | ₹1.55 |
2019 | ₹1.30 |
2018 | ₹1.30 |
2017 | ₹1.30 |
2016 | ₹1.30 |
2015 | ₹1.30 |
2014 | ₹1.25 |
2013 | ₹1.15 |
2012 | ₹1.25 |
2011 | ₹12.50 |
2010 | ₹10 |
Tata Power कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले वर्ष 250% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह कंपनी renewable energy के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए बिजली उत्पादन का क्षमता बड़ा रही है.
इस कंपनी का मुख्य बिजनेस बिजली उत्पाद, हस्तांतरण और वितरण करना है. जब से renewable energy का बिजनेस शुरू किया है, तब से कंपनी में सेल और प्रॉफिट आने शुरू हो गया है. Tata Power के शेर अभी समय अच्छा परफॉर्म कर रहा है और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने का संभावना है.
जहां तक Tata Power Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला टारगेट ₹250 होगा और दूसरा टारगेट ₹280 तक हो सकता है.
First Target | ₹250 |
Second Target | ₹280 |
Tata Power कंपनी के 2022 के शेयर की बात करें, तो अच्छा ही रिटर्ंस दिया था. इससे लगता है कि आने वाले 2 वर्ष में यह स्टॉक अच्छा खासा रिटर्न्स दे सकता है.
अगर टाटा पावर की बिक्री की बात करें तो पिछले 2 वर्ष में गिरावट आई है. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि वर्ष के आखिर में Tata Power Share ने ठीक ही परफॉर्म किया था.
अगर 2024 में Tata Power Share Price Target 2024 की बात करें तो पहला टारगेट ₹300 होगा और दूसरा टारगेट ₹350 तक जा सकता है.
First Target | ₹300 |
Second Target | ₹350 |
Tata Power कंपनी बहुत सारे न्यू प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और वर्ष 2025 के Financial Year के आखिर तक कर्ज को कम करना चाहती है. क्योंकि कंपनी पर ₹53215 करोड़ का कर्ज है. इस कर्ज से निपटना भी कंपनी के लिए एक चुनौती है.
Tata Power को renewable energy सेगमेंट में 2025 तक 60% लाने का तैयारी चल रहा है. यह कंपनी भविष्य को देखते हुए Clean Energy की ओर बढ़ रही है. जिससे विदेशी निवेशकों की मात्रा भी बाढ़ रही हूं और इससे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
जहां तक Tata Power Share Price Target 2025 की बात करें तो पहला टारगेट ₹380 होगा और दूसरा टारगेट ₹420 तक जा सकता है.
First Target | ₹380 |
Second Target | ₹420 |
हमारे देश में renewable energy सेगमेंट को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जितने भी इस क्षेत्र में मुख्य कंपनी है उसको भारत सरकार द्वारा योजनाओं के तहत मदद किया जा रहा है, ताकि वह कंपनियां इस क्षेत्र में विकसित हो. इसी वजह से टाटा पावर जैसी कंपनियां बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट कर रही है.
टाटा पावर एक बहुत बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है. इसी वजह से सरकार द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा हूं ताकि ज्यादा विकसित करें. इसलिए यह कंपनी अच्छा रिटर्न्स दे सकता है.
जहां तक Tata Power Share Price Target 2030 की बात करें तो पहला टारगेट ₹900 होगा और दूसरा टारगेट ₹980 तक जा सकता है
First Target | ₹900 |
Second Target | ₹980 |
Tata Power जैसे बड़ी कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए renewable energy पर बहुत सारे प्रोजेक्ट कर रही है और इसमें बहुत सारा पैसा भी मिस कर रही है. इस क्षेत्र में सरकारी कंपनियों के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी भी काम कर रही है.
इसलिए इसमें कॉन्पिटिशन भी बहुत है और आने वाले समय में प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है. इसी वजह से कंपनियां अभी से तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि उस टाइम में जिस कंपनी का मार्केट में बोलबाला ज्यादा होगा, उसी का ज्यादा प्रोडक्ट बिकेगा.
जहां तक Tata Power Share Price Target 2040 की बात करें तो पहला टारगेट ₹2800 होगा और दूसरा टारगेट ₹3500 तक जा सकता है.
First Target | ₹2800 |
Second Target | ₹3500 |
Tata Power कंपनी के शेयर में अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा, क्योंकि टाटा पावर एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसे टाटा ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है. इंगेजमेंट की बात करें तो यह कंपनी renewable energy पर बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट कर रही है. क्योंकि आने वाले समय में इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है.
टाटा पावर कंपनी अपना इलेक्ट्रिक गाड़ी और सोलर सीमेंट भी बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट कर रही है. ताकि नए नए प्रोजेक्ट करें और अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करें. इन सब चीजों को देखते हुए लगता है कि टाटा पावर के शेयर लॉन्ग टाइम में अच्छा रिटर्न्स दे सकती है.
जहां तक Tata Power Share Price Target 2050 की बात करें तो पहला टारगेट ₹6000 होगा और दूसरा टारगेट ₹7500 तक जा सकता है
First Target | ₹6000 |
Second Target | ₹7500 |
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.. जिसे पढ़कर आपको टाटा पावर कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी तरह मालूम चल गया होगा और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में भी जाने को मिला होगा.
अगर आपको मेरा यह ब्लॉक पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि वह भी टाटा पावर कंपनी मैं इन्वेस्ट कर सके. इस पोस्ट के रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.