Safal Bharat 799 क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए

Safal Bharat Business Plan In Hindi: हेलो दोस्तों, आज हम Safal Bharat 799 कंपनी के बारे में निष्पक्ष रिव्यू देने वाले हैं. जिससे आपको पता चलेगा कि यह कंपनी कैसा है और इसमें जुड़ने के बाद क्या फायदा और नुकसान होने वाला है.

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Safal Bharat 799 कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि सफल भारत 799 क्या है, यह लीगल या फ्रॉड है, इनका बिजनेस प्लान क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए.

अगर आप भी Safal Bharat 799 के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

सफल भारत 799 क्या है?

Safal Bharat 799 एक नई MLM कंपनी है. जोकि हाल ही में शुरू की गई है और यह अपने आप को एक एजुकेशन प्लेटफार्म भी बताती है. इसने MCA के तहत 4 जनवरी 2023 को रजिस्टर्ड भी कराई है. इस कंपनी में आप ऐड देखकर और लोगों को जोड़ कर पैसे कमा सकते हैं.

इसके फाउंडर का नाम Jasim Ansari है. जोकि एक पेशे से यूट्यूबर भी है. इनके कंपनी का हेड ऑफिस बिहार के जमुई में स्थित है. इनका कहना है कि Safal Bharat कंपनी अपने सब्सक्राइबर के लिए शुरुआत की है. इसलिए कि दूसरे कंपनी में अपने पैसे लगाकर धोखा खा जाते हैं और अपना समय भी बर्बाद कर लेते हैं..

NameSAFALBHARAT799 Pvt Ltd.
FounderMd Jasim Ansari
Incorporation Date04 Jan, 2023
ProductsOnline Education
Head OfficeJamui, Bihar
Email[email protected]
WebsiteSafalbharat799.com

Safal Bharat 799 Products

सफल भारत 799 अपने आप को एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म बताती है. यह बहुत तरह के कोर्सेज को ई-बुक के रूप में बेचती है. इनके पास 400 से भी ज्यादा e-book उपलब्ध है. वह कौन-कौन से कैटेगरी में कोर्स को सेल करते हैं. उसका लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

S.NoCategory
1IT & Software
2Music
3Photography
4Marketing
5Health
6Audio Video

Safal Bharat Income Plan In Hindi

Safal Bharat 799 में आप ऐड देखकर और लोगों को ज्वाइन करा कर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसमें आपको एक ही बार सब पैसे नहीं मिलते हैं, बल्कि 7 प्रकार से इनकम प्राप्त होते हैं.

1. Daily Self Income

इसमें आपको डेली कुछ टास्क दिए जाते हैं. जिसमें आपको ऐड देखने होते हैं. इसके लिए आपको 5 से 10 मिनट लगेंगे. उसके बदले आपको हर रोज ₹30 दिए जाते हैं.

2. Return Package Income

अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लगाए हुए ₹799 वापस मिल जाए, तो इसके लिए आपको 3 दिन के अंदर अपने डाउनलाइन में 10 लोगों को जोड़ना है. उसके बाद आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे. जिन्हें आप Withdrawl भी कर सकते हैं.

3. One Time Level Income

यह इनकम आपको सिर्फ 5 लेवल तक मिलता है. इसका मतलब है कि आप के नीचे 5 लेवल तक, जो लोग भी पहली बार जुड़ेंगे, तो उनका कमीशन आपको मिलेगा. आपको किस लेवल पर कितना कमीशन मिलेगा. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

Level Income
Level 1₹ 5
Level 2₹ 4
Level 3₹ 3
Level 4₹ 2
Level 5₹ 1

4. Daily Level Income

Safal Bharat 799 में आपने जितने भी लोगों को अपने नीचे ज्वाइन करा के रखा है. उनमें से 5 लेवल तक आपको Daily Level Income मिलेगा. यानी की आपके नीचे 5 लेवल तक, जितने भी बंदे हैं. उनका कुछ प्रतिशत डेली इनकम आपको कमीशन मिलेगा.

Level Income
Level 1₹ 4
Level 2₹ 3
Level 3₹ 2
Level 4₹ 2
Level 5₹ 1

5. Franchise Income

जब आप एक साथ कई लोगों को Safal Bharat 799 कंपनी में जोड़ते हैं, तो आपको कुछ आईडी फ्री में दिए जाते हैं. उसको Franchise Income कहा जाता है. आप नीचे टेबल में देख सकते हैं कि कितने लोगों को जोड़ने पर कितना फ्री आईडी मिलेगा.

FranchiseFree ID
151
252
505
758
10011

6. Reward Income

इसमें आपको टीम बनाने पर अलग-अलग रिकॉर्ड देते हैं. जोकि आपका रैंक अचीवमेंट होता है. जैसे कि आपने 1st लेवल में 15 लोगों को जोड़ दिए, तो आपको Star रैंक मिलता है और ₹500 रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाता है. इसके अलावा Star रैंक में रहकर रोज का अधिकतम ₹1000 कमा सकते हैं.

RankLevelTeamRewardCapping
Star1st15₹500₹1000
Super Star2nd75₹1000₹1500
Gold3rd400₹2000₹2000
Royal Gold4th800₹5000₹2500
Diamond5th1600₹10000₹4000

7. Cashback Income

जब आपको मोबाइल रिचार्ज करना हो और आप Safal Bharat App के द्वारा अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको 2% का कैशबैक दिया जाता है. उस कैशबैक को आप अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए उपयोग कर सकते हैं.

सफल भारत कंपनी के जरूरी शर्तें और नियम

सफल भारत कंपनी में जुड़ते हैं, तो आपको इनके कुछ जरूरी नियम और शर्तों का पालन करना होगा. उन सभी शर्तों और नियमों का जानकारी नीचे दिया गया है.

  • आप बिना किसी कंडीशन या जॉइनिंग के अधिकतम ₹200 तक निकाल सकते हैं.
  • अपने डाउनलाइन में 1 आदमी को जोड़ने के बाद ₹300 निकाल सकते हैं.
  • जब आप डायरेक्ट 2 लोगों को डाउनलाइन में जोड़ देंगे, तो जितना चाहे पैसे निकाल सकते हैं.
  • अपने नीचे डायरेक्ट 10 लोगों को जोड़ देंगे, तो 5 लेवल तक कमीशन पा सकते हैं.
  • अगर आप पैसे Withdrawl करते हैं, तो 15% तक फीस काटा जाता है.
  • वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने पर 10% कांटा जाता है.
  • हर रविवार को सिस्टम मेंटेनेंस के लिए टास्क और पे आउट सिस्टम बंद रहता है.

Safal Bharat 799 Real Or Fake In Hindi

सफल भारत 799 MCA में एक रजिस्टर्ड कंपनी है. लेकिन यह सही तरीके से डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस नहीं कर रही है. जैसे की अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट नहीं होना और वेबसाइट में उचित जानकारी मौजूद नहीं है. अगर कोई नया बंदा कंपनी से जुड़ता है, तो उन्हें वेबसाइट से पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है.

इस कंपनी में सिर्फ इन्वेस्टमेंट स्कीम ही चल रही है. इसमें पहले खुद जोड़कर इन्वेस्टमेंट करो और फिर दूसरे लोगों से इन्वेस्टमेंट कराओ, तब जाकर आपको कमीशन मिलता है. अगर आप कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में जुड़ रहे हैं, तो उसके बारे में पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले.

FAQ’s On Safal Bharat 799

सफल भारत 799 में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते है

इसमें जुड़ने के लिए आपको ₹799 रुपए लगते हैं.

क्या सफल भारत 799 फ्रॉड है

वैसे तो सफल भारत 799 कंपनी MCA में रजिस्टर्ड है. लेकिन इसका बिजनेस प्लान सही नहीं है और कोई अच्छा प्रोडक्ट भी मौजूद नहीं है.

सफल भारत 799 से जुड़ना चाहिए या नहीं

इस कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं. वह आपकी मर्जी है. लेकिन इनके पास कोई अच्छा प्रोडक्ट ना होने के कारण लंबे समय तक नहीं चलने वाला है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आपको Safal Bharat 799 कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है. जिससे आपको मालूम चल गया होगा कि इसमें जुड़ने के बाद आपको कितना फायदा और नुकसान हैं. यह कंपनी अपने फायदे के लिए लोगों को बेवकूफ बनाती है.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment