Real11 App In Hindi: क्या आप Real11 App में फेंटेसी गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं. यदि हां तो, इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की कैसे रियल 11 ऐप में फेंटेसी गेम खेलते हैं और पैसे जीतते है. यह ऐप दूसरे फेंटेसी एप्लीकेशन की तरह पॉपुलर ना होने की वजह से कम लोग जानते हैं.
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे फेंटेसी एप्लीकेशन मौजूद है. जिसमें से ऐसे बहुत सारे Fantasy App है. जहां पर लोगों के पैसे भी फ्रॉड हो जाते हैं. इसलिए बहुत सारे लोगों के मन मे सवाल होता है कि Real11 App रियल है या फेक. इन सब चीजों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
तो चलिए आपका ज्यादा समय व्यर्थ ना करते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
Real11 App क्या है?
Real11 एक ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है. इसमें आप तीन प्रकार के फेंटेसी गेम क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी खेल सकते हैं. इसके अलावा अन्य गेम भी खेल सकते हैं. जैसे की लूडो, कैरम बोर्ड, बबल शूटर इत्यादि. इसमें से आप कोई भी गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.
यहां पर आप किसी भी फेंटेसी गेम के कांटेस्ट में अपना टीम बनाकर खेल सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसे बेट लगाने होते हैं. अगर आप Beat Champion बनते हैं, तो तीन गुना ज्यादा पैसा मिलता है. इस ऐप में अनलिमिटेड गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इसमें कोई लिमिट नहीं है
Real11 App को 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके ब्रांड एंबेसडर गौतम गंभीर है. इस ऐप के जरिए बहुत लोगों ने IPL में अपना टीम बनाकर लाखों रुपए कमाए हैं. इसका अभी के समय में 20 लाख से भी ज्यादा यूजर्स है.
Name | Real11 App |
Category | Fantasy App |
Referral Bonus | Rs. 50 |
Minimum Withdraw | Rs. 200 |
Downloads | 2M+ |
Website | real11.com |
Real11 App को डाउनलोड कैसे करें
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह वहां पर अभी के समय मौजूद नहीं है. इसलिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा. Really App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको गूगल में Real11 App सर्च करना है.
- उसके बाद Real11 के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
- वहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है.
रियल 11 ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं
Real11 App को डाउनलोड करने के बाद फेंटेसी गेम खेलने के लिए अकाउंट बनाना होगा. इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी और फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी. Real11 App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले Real11 App को ओपन करना है.
- उसके बाद Lets Play पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर Get OTP और Sign Up पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे और आपको ₹50 का बोनस भी मिल जाएगा.
Real11 App Se Paise Kaise kamaye
Real11 App से सिर्फ फेंटेसी गेम खेल कर ही नहीं, बल्के दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके बारे में शायद बहुत लोग जानते भी होंगे. जो लोग नहीं जानते हैं, वह भी आज जान जाएंगे. तो चलिए Real11 App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.
1. फेंटेसी गेम खेल कर पैसे कमाए
इस ऐप से फेंटेसी गेम में बैटिंग लगाकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी में से कोई एक गेम सेलेक्ट करना होगा और फिर upcoming match को सेलेक्ट करना है. उसके बाद अपना टीम बनना है. अगर आप Contestent में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स बनाते हैं, तो मैच जीत जाएंगे.
2. Real11 App को रेफर करके पैसे कमाए
इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक या रेफरल कोड कॉपी कर लेना है. उसके बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर आपके रेफरल लिंक से कोई भी Real11 App पर अकाउंट बनाता है, तो आपको ₹50 मिलते हैं.
Real11 App पर टीम कैसे बनाएं
Real11 App में कोई भी फेंटेसी गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको टीम बनाना पड़ता है. उसके लिए आगामी मैच पर क्लिक करें. उसके बाद Create Team पर क्लिक करना है. अब आपको अपनी टीम के लिए खिलाड़ी को चुनना है.
आपको अपना टीम बनाने के लिए 100 पॉइंट्स दिए जाते हैं. जिसमें से आपको Batsman, Bowler, Wicket Keeper और All Rounder को चुनना होता है. लेकिन आपको अपना टीम बनाने के लिए खिलाड़ी को चुनने का नियम होता है.
Batsman – आप अपनी टीम में 3 से 5 बैट्समैन को चुन सकते हैं.
Bowler – अपने टीम के लिए 3 से 5 बॉलर को चुन सकते हैं.
Wicket Keeper – आप अपने टीम में 1 विकेट कीपर को चुन सकते हैं.
All Rounder – अपने टीम के लिए 1 से 3 खिलाड़ी तक ऑलराउंडर चुन सकते हैं.
Real11 App में पैसे कैसे डिपॉजिट करें
Real11 App में पैसे बहुत तरीके से डिपाजिट कर सकते हैं. लेकिन यहां पर आपको कम से कम ₹10 डिपाजिट करना होता है. इससे कम पैसे डिपाजिट नहीं होता है. इस ऐप में पैसे डिपाजिट करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Real11 App ओपन करना है.
- उसके बाद वॉलेट पर क्लिक करके Add Cash पर क्लिक करना है.
- अब आपको अमाउंट डालना है और Add Cash पर क्लिक करना है.
- यहां पर पेमेंट के लिए Phonepe, Paytm, UPI, Net Banking और Cards का ऑप्शन होता है.
- जब इनमें से कोई भी मेथड से पेमेंट कर देंगे, तो आपके वॉलेट में पैसे ऐड हो जाएंगे.
Real11 App से पैसे कैसे निकाले
Real11 App से पैसे सिर्फ आप अपने बैंक अकाउंट में ही निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी पहले आपको ईमेल आईडी और पैन कार्ड वेरीफाई करना होगा. यहां से आप कम से कम ₹200 निकाल सकते हैं. इस ऐप से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां पर Withdraw Cash के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद अपना ईमेल आईडी डालकर और पैन कार्ड अपलोड करके वेरीफाई करना है.
- अब आपको अपना बैंक डिटेल्स भरना है और पासबुक अपलोड करके वेरीफाई करना है.
- उसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह डालना है और Withdraw Request कर देना है.
- अब आपके पैसे 24 घंटे के अंदर मिल जाएंगे, नहीं तो 5 से 7 दिन लग जाएंगे.
FAQ’s
क्या रियल 11 ऐप सुरक्षित है
रियल 11 ऐप एकदम सुरक्षित और भरोसेमंद है.
रियल 11 ऐप को कब लांच किया गया था
इस ऐप को 2019 में लॉन्च किया गया था.
रियल 11 ऐप किस देश का है
यह ऐप भारत देश का है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको Real11 App के बारे में पढ़ने को मिला. जिससे आपने इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त किया. इसमें आप अपना टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन यहां पर ज्यादातर पैसे लॉस ही होते हैं. इसलिए अपने रिस्क पर फेंटेसी गेम खेल करें.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो और कुछ सीखने को मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.