Rani 27 Contact App se paise kaise kamaye: हेलो दोस्तों, आज हम Rani 27 Contact App से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, इसके बारे में बात करने वाले हैं. इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Online Earning एप्लीकेशन मिल जाती है. जिस पर पार्ट टाइम वर्क करके अपना खर्चा निकाल सकते हैं. उसी तरह Rani 27 Contact App भी है. जिस पर 1 – 2 घंटे काम करके हर रोज 200 से 300 रुपया पैसे कमा सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में Rani 27 Contact App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें यह सब बताया जाएगा कि Rani 27 Contact App क्या है, Rani 27 Contact App से पैसे कैसे कमाए, Rani 27 Contact App से हर रोज कितना पैसा कमा सकते हैं, Rani 27 Contact App डाउनलोड कैसे करें और Rani 27 Contact App पर अकाउंट कैसे बनाएं.
अगर आप भी Rani 27 Contact App के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए, आज का यह ब्लॉक पोस्ट शुरू करते हैं.
रानी 27 कांटेक्ट एप्प क्या है?
Rani 27 Contact App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है. इस ऐप को पहले Rani 27 Contact App के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इस ऐप का नाम बदलकर Captcha Karo – part time job रख दिया गया.
क्योंकि इस ऐप पर जॉब रिलेटेड ज्यादा वर्क आता था, इसी वजह से इसका नाम बदल कर ऐसा रख दिया गया. लेकिन अभी भी इस ऐप को बहुत सारे लोग गूगल पर Rani 27 Contact App के नाम से ही सर्च करते है.
Rani 27 Contact App पर पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं. जैसे वीडियो देखकर, URL Short , ऐप डाउनलोड, Captcha Entry आदि. इस ऐप में हर रोज थोड़ा बहुत काम करके महीने के दस हजार से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं और उन पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
App Name | Captcha Karo |
Category | Online Earning |
Rating | 4.2 Star |
App Size | 18MB |
Payment | Bank, UPI ID |
Downloads | 100K+ |
Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye
Rani 27 Contact App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनके द्वारा हर रोज 1 से 2 घंटे काम करके 300 रुपए आराम से कमा सकते है. यह एप्प ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे आसान तरीका है. उन सभी तरीकों के बारे में निचे विश्तार से बताएँगे.
1. वीडियो देखकर Rani 27 App से पैसे कमाए
रानी 27 कांटेक्ट एप्प पर विज्ञापन वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है. इस ऐप में बहुत सारे कंपनी का अलग-अलग विज्ञापन चलते रहता है. जिसमे आपको उन विज्ञापन का वीडियो देखना होता है और उसके बदले पैसे दिए जाते हैं. लेकिन आपको बता दूं विज्ञापन देखकर बहुत ही कम पैसे कमाई होता है.
2. Captcha Entry करके Rani 27 App से पैसे कमाए
रानी 27 कांटेक्ट ऐप से कैप्चा एंट्री करके भी आराम से पैसे कमा सकते है. इसमें आपको सिर्फ Captcha देखकर इंटर करना है, उसके बदले पैसे दिए जाते हैं. एक Captcha कम्पलीट करने पर 5 पॉइंट्स मिलते है, जोकि 5 रुपए के बराबर होता है. अगर रोज आधा घंटा भी काम करेंगे, तो 100 से 150 रुपए तक पैसे कमा सकते है.
3. Rani 27 App पर URL Short करके पैसे कमाए
इस ऐप में URL Short करने का भी फीचर है, जिसके द्वारा बड़े URL को छोटा कर सकते हैं और उस URL को सोशल मीडिया पर शेयर करना है. उस URL पर जितना ज्यादा क्लिक आएगा, उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
4. Daily Bonus से रानी 27 ऐप से पैसे कमा सकते हैं
Rani 27 Contact App मैं डेली बोनस दिया जाता है. जिसमें आपको वीडियो देखना, ऐप डाउनलोड, छोटे-मोटे टास्क पूरा करना रहता है. यह सब करने पर कॉइंस में डेली बोनस दिया जाता है. जिसे बाद में रियल कैश में चेंज कर सकते हैं.
5. Daily Quotes से पैसे कमाए
रानी 27 ऐप पर Daily Quotes नए-नए कोट्स डाले जाते हैं. जिसे पढ़ने पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर कॉइन के रूप में आपको reward दिए जाते हैं.
6. Rani 27 App को Refer करके पैसे कमाए
जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप हैं. उसमें Refer and Earn का प्रोग्राम दिया जाता है. उसी तरह Rani 27 Contact App मैं भी Refer and Earn का प्रोग्राम दिया गया है. इस ऐप से आप अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
अगर आपके लिंक से कोई भी एप्प को डाउनलोड करता है, तो आपको 50 रुपए और डाउनलोड करने वाले को 40 रुपए मिलेंगे.
Rani 27 Contact App को डाउनलोड कैसे करें
Rani 27 Contact App डाउनलोड करना बहुत आसान है. क्योंकि यह एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर मौजूद है. दूसरे ऑनलाइन Online Earning ऐप प्लेस्टोर पर ज्यादातर Available नहीं मिलते हैं. जिससे हमें ऐप को डाउनलोड करने में बहुत परेशानी होती है. Rani 27 App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को Open करें.
- उसके बाद Captcha Karo ऐप सर्च करें.
- अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए.
Rani 27 Contact App पर अकाउंट कैसे बनाएं
Rani 27 Contact App से पैसे कमाने के लिए पहले अकाउंट बनाना होगा. इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में, इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद ऐप को Open करना है और नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले रानी 27 कांटेक्ट एप्प को Open करना है.
- उसके बाद एक disclosure खुलेगा, उसे में agree पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने Sign Up पेज खुलेगा, जिसमे अपना डिटेल्स डालकर अकाउंट create कर लेना है.
- उसके बाद आपका अकाउंट पुरे तरह बन जाएगा.
Rani 27 Contact App से पैसे कैसे निकाले
जब आपके अकाउंट में बहुत सारे coins हो जाते है, तो वह रूपीस में कन्वर्ट हो जाते है. इन पैसो को अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है. पैसे ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने एकाउंट में Login करना है.
- उसके बाद निचे दिए गए wallet icon पर क्लिक करना है, उसमे तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- अब आपके सामने redeem बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद पेमेंट ऑप्शन में Paytm सेलेक्ट करना है.
- अब आप अपना पैसा paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है, जो 1-2 घंटे में अकाउंट में आ जाएगी.
FAQ’s on Rani 27 Contact App
Rani 27 Contact App से पैसे कैसे कमाए
रानी 27 ऐप से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है. इस एप्प पर 1 घंटे काम करके daily के 200 रुपए पैसे कमा सकते है.
Rani 27 Contact App का असली नाम क्या है
रानी 27 अप्प का दर असल असली नाम Captcha Karo – part time job है, लेकिन इस एप्प को बहुत सारे लोग रानी 27 अप्प के नाम से ही जानते है.
इन्हें भी पढ़ें
- ShareChat App से पैसे कैसे कमाए
- Tiki App से पैसे कैसे कमाए
- Income Guru App से पैसे कैसे कमाए
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Mohini M2 App से पैसे कैसे कमाए
- Earn Tube 11 App से पैसे कैसे कमाए
- Chingari App से पैसे कैसे कमाए
- Sapna 9942 App से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने Rani 27 Contact App se paise kaise kamaye. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपके मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिएगा. ताकि वह भी Rani 27 Contact App के बारे में जान सके और इससे पैसे कमा सकें.
अगर इस आर्टिकल में कहीं पर कुछ गलती या बदलना हो तो बता सकते हैं. आपके मन में कोई सवाल हो तो इस पोस्ट के रिलेटेड तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.