Pudina Android app se paise kaise kamaye: हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं, Pudina android app से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं. Pudina android app का नाम सुनकर अजीब सा लग रहा होगा. लेकिन इस ऐप पर part time वर्क करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. यह ऐप मार्केट में अभी नया-नया ही लॉन्च हुआ है.
इसलिए आपने pudina android app का नाम नहीं सुना होगा. यह ऐप पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि बस आपको शेयर करना है और उसके बदले पैसे मिलेंगे.
इस आर्टिकल में pudina android app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Pudina android app क्या है, Pudina android app से पैसे कैसे कमाए, Pudina android app कैसे डाउनलोड करें और Pudina android app मैं अकाउंट कैसे बनाएं.
तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का आर्टिकल शुरू करते हैं.
पुदीना एंड्राइड ऐप क्या है (Pudina Android App kya hai in hindi)
Pudina Android App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है. जो कि अभी मार्केट में नया – नया लांच हुआ है. इस ऐप के बारे में अभी बहुत ही कम लोग जानते हैं, इसलिए pudina app उतना ज्यादा फेमस नहीं है. इस एप्प के द्वारा फोटो, वीडियो और न्यूज़ शेयर करके पैसे कमा सकते है. आपका काम हुआ पैसा इस एप्प से अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है. जो कि 2 घंटे के अंदर आपके वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.
App Name | Pudina App |
Category | Online Earning |
Payment | UPI, Paytm Wallet |
Developer | Pudina Team |
Downloads | 50k+ |
पुदीना एंड्राइड ऐप से पैसे कैसे कमाए (Pudina Android App Se Paise Kaise Kamaye)
Pudina Android App से पैसे कमाना बहुत आसान है. अपना जो समय सोशल मीडिया पर बेकार करते है, उस समय का उपयोग करके पैसे कमा सकते है. इस अप्प में पैसे कमाने के बहुत कम तरीके है. उन सभी तरीकों के बारे में आपको निचे विस्तार से बताएँगे.
1. Pudina App से फोटो शेयर करके पैसे कमाए
इस एप्प के द्वारा आप फोटो शेयर करके पैसे कमा सकते है. जैसे ही एप्प खोलेगे बहुत सारे फोटोज दिख जाएगा, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. जितने ज्यादा आदमी उस लिंक पर क्लिक करेंगे, उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
2. वीडियो शेयर करके Pudina App से पैसे कमाए
Pudina Android App से वीडियो को शेयर करके पैसे कमा सकते है. इस अप्प में बहुत सारे नए – नए वीडियोस आते है. जिन्हें आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना है. जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर etc. आपके वीडियो जितने ज्यादा लोग देखे गए उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
3. News शेयर करके Pudina App से पैसे कमाए
Pudina Android App से न्यूज़ शेयर करके पैसे कमा सकते है. इस एप्प पर हर हमेशा ताज़ा न्यूज़ आते रहते है, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना है. न्यूज़ बहुत ही ज्यादा लोगो को पढ़ना पसंद है. इस तरह आप न्यूज़ शेयर करके पैसे कमा सकते है.
Pudina Android App डाउनलोड कैसे करे
इस एप्प को प्लेस्टोरे से बहुत ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते है. ऐसे बहुत सारे एप्प है, जो आपको प्लेस्टोरे पर नहीं मिलेंगे. अगर आपको Pudina Android App प्लेस्टोरे पर नहीं मिलता है, तो निचे गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले गूगल में Pudina Android Apk डाउनलोड सर्च करना है.
- उसके बाद कोई भी apk वेबसाइट सेलेक्ट कर लेना है.
- उस वेबसाइट से एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
Pudina Android App पर अकाउंट कैसे बनाए
पुदीना एंड्रॉइड ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना बहुत जरुरी है. इस अप्प में अपना सारा डिटेल्स डालकर अकाउंट बना लेना है. अगर अकाउंट बनाने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले pudina android app को ओपन करना है.
- उसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
- अब यहाँ पर सारा डिटेल्स फिल करना है.
- उसके बाद ईमेल पर OTP आएगा, जिन्हें डालकर verify कर लेना है.
- अब आपका अकाउंट Successfully बन गया है करके ईमेल आएगा.
FAQ’s On Pudina Android App
पुदीना एंड्राइड ऐप से पैसे कैसे कमाए
Pudina Android App से ऑनलाइन पैसे कमा सकते. अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर फोटोज, वीडियोस, न्यूज़ शेयर करके. जितना ज्यादा आपके लिंक पर क्लिक आएगा, उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
पुदीना एंड्राइड ऐप कैसे डाउनलोड करे
Pudina Android App गूगल प्लेस्टोरे में मिल जाएगा. अगर आपको नही मिलता है, तो गूगल से किसी apk वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने Pudina Android App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल थोड़ा भी helpful रहा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.
ताकि वह भी Pudina Android App से घर बैठे पैसे कमा सके और आपके मन में इस ब्लॉग पोस्ट related कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछ सकते है.