फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (8+ बेस्ट वेबसाइट)

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर आदमी के पास कम से कम ₹10,000 रुपए का मोबाइल फोन होता ही है और उसमें ज्यादातर लोगों को फोटो खींचने का शौक होता है, चाहे उसे फोटो खींचना आता हो या नहीं. लेकिन फिर भी फोटो खींचते हैं.

उसी में से से कुछ लोगो को फोटो खींचने का ज्यादा ही शौक होता है और वह प्रोफेशन से भी फोटोग्राफर होते हैं. इसलिए ऐसे लोग फोटो तो बहुत अच्छे-अच्छे खींच लेते हैं. लेकिन उसे बेच नहीं पाते हैं, क्योंकि Offline में ज्यादातर लोग फोटो खरीदना पसंद नहीं करते हैं और यह सब फोटो का उन्हें जरूरत भी नहीं होता है.

इसलिए आपके पास जितने भी फोटो है. उसे ऑनलाइन बेचना होगा, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जिन्हें आपके फोटो का जरूरत होता है और वे लोग आपको पैसे देकर उन फोटो को खरीदेंगे. आज मैं आपको ऐसे Best Photo Selling Website के बारे में बताऊंगा. जहां पर आप अपना फोटो आराम से अच्छे दाम में बेच सकते है.

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

एक फोटोग्राफर को अच्छे फोटो खींचने से ज्यादा फोटो को बेचने में दिक्कत आती है, क्योंकि Offline में बहुत ही कम लोगो को फोटो की जरूरत होती है. इसलिए आपका Photos बहुत कम बिकता है और आपकी कमाई भी नहीं हो पाती है.

फोटो बेचने के लिए मैं आपको कुछ Best Websites बताऊंगा. जहां पर आप अपने फोटो को अच्छे दाम में बेच सकते हैं और आप के फोटो को ज्यादा लोग भी खरीदेंगे, क्योंकि वहां पर फोटो खरीदने वाले लाखों लोग मौजूद रहते हैं.

वे लोग फोटो इसलिए खरीदते हैं, क्योंकि उन्हें वह फोटो Personal या Business के लिए चाहिए होता है. अगर बिना खरीदें किसी का फोटो उपयोग करते हैं, तो उन्हे Copyright Claim आने का Chances रहता है.

फोटो बेचने वाले वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप अपने Photos को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो इस के लिए सबसे पहले आपको Photo Selling Website पर अकाउंट बनाना होगा, तभी जाकर अपना Photos को इन वेबसाइट पर बेच सकते हैं.

जितने भी Photo Selling Website है, सभी पर अकाउंट बनाने का लगभग एक ही तरीका है. तो चलिए जानते हैं, वह कौन सा तरीका है, जिसके द्वारा कौन बना सकते हैं.

  • सबसे पहले किसी एक Photo Selling वेबसाइट को सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद फोटो बेचने के लिए Sign Up करना होगा.
  • अब आप से कुछ Details पूछेगा, उसे डालकर अकाउंट बना लेना है.
  • उसके बाद आप अपना Photos अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

Online Best Photo Selling Website

इंटरनेट पर फोटो बेचने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है, लेकिन मैं आपको कुछ बेस्ट वेबसाइट का लिस्ट बताऊंगा. जो कि एकदम भरोसेमंद हैं और आप का पैसा समय पर देती है.

इसके अलावा इन वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके बेचने पर कितना Commission मिलेगा और कितना पैसा होने पर आपको Payment दिया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में नीचे Table Form में दिया गया है.

Photos WebsiteMaximum CommissionMinimum Payout
Shutterstocks40%$35
Adobe Stock33%$25
Alamy50%$50
iStock45%$100
Dreamstime55%$100
Stocksy75%$50
Imagesbazaar50%$50
500px60%$30

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको उन वेबसाइट पर अपना Contributor अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद अपने Photos को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उन वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए कुछ नियम और कानून होते हैं. उसे पालन करना होगा.

सबसे पहले आपका फोटो Original होना चाहिए. उसके बाद आपका फोटो वेबसाइट का Terms And Conditions को फॉलो करना चाहिए. अगर आपका फोटो यह सब चीजों को फॉलो करता है, तो आपको फोटो को Approve कर दिया जाएगा और आप फोटो बेचकर पैसे कमा पाएंगे.

1. Shutterstocks पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Shutterstocks एक अमेरिकन फोटोग्राफी वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर आप अपना Photos बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Contributor अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद अपने अच्छे-अच्छे फोटो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपका फोटो किसी को पसंद होता है और वह उस फोटो को खरीद लेता है जो आपके Shutterstocks Wallet में पैसे आ जाएंगे. जब आपके वॉलेट में $35 डॉलर हो जाएंगे, तो उसे Paypal Account मैं ट्रांसफर कर सकते हैं.

Shutterstocks एक बहुत ही पॉपुलर और बड़ी इमेज वेबसाइट है. जहां पर हर रोज लाखों लोग इमेज खरीदने आते हैं और अभी तक इस वेबसाइट से 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादे का इमेज खरीद चुके हैं. Shutterstocks पर लगभग 200 मिलियन से भी ज्यादा फोटो, वीडियो और म्यूजिक है.

2. Adobe Stock पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Adobe Stock भी एक अमेरिकन फोटोग्राफी वेबसाइट है. जोकि Shutterstocks की तरह ही बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है. इस वेबसाइट पर आप अपने Photos को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना Contributor का अकाउंट बना लेना है. उसके बाद अपने फोटो को अपलोड करना है, जोकि सारे Guidelines को फॉलो करता हो. फिर आपके फोटो को Approve कर दिया जाएगा.

अगर आपका फोटो कोई भी खरीदना है, तो आपको 33% तक का कमीशन दिया जाएगा और आपका पैसा Adobe Wallet में आ जाएगा. जिसे $25 डॉलर होने पर अपने Paypal अकाउंट मैं ट्रांसफर कर सकते हैं.

3. Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Alamy एक बहुत ही अच्छी फोटोग्राफी वेबसाइट है, क्योंकि यहां पर फोटो Approve करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. दूसरे फोटो सेलिंग वेबसाइट के तुलना में, इसलिए यह वेबसाइट नए और पुराने फोटोग्राफर के लिए बहुत ही अच्छा है.

इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना Contributor अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद अपनी फोटो को अपलोड करना है. जोकि सारे गाइडलाइंस को फॉलो करती हो और फिर आपके फोटो को बहुत ही आसानी से Approval मिल जाएगा.

जब आपका फोटो कोई खरीदेगा, तो आपको 50% तक का कमीशन दिया जाएगा. वह पैसे आपके Alamy Wallet में आ जाएंगे. जिसे $50 डॉलर होने पर Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

4. iStock पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

iStock वेबसाइट का ऑनलाइन फोटो खरीदने और बेचने का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. इस वेबसाइट पर फोटो पर बिक जाते हैं. यह वेबसाइट एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए बहुत ही अच्छा है, क्योंकि यहां पर फोटो खरीदने के लिए लाखों लोग आते हैं. जिससे आपका फोटो जल्दी बिक सकता है.

इस वेबसाइट के द्वारा अपना फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए एक Contributor अकाउंट बना लेना है. उसके बाद अपने Photos को यहां पर बेचना है. अगर आपके फोटो को कोई खरीदना है, तो आपको 45% तक का कमीशन iStock दे सकता है.

जब आपके वॉलेट में $100 डॉलर हो जाए, तो उसे Paypal या Check के जरिए ले सकते हैं. वह आपकी मर्जी किस तरह पेमेंट लेना चाहते हैं.

5. Dreamstime पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Dreamstime वेबसाइट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस वेबसाइट पर आप अपनी फोटो के साथ वीडियो और ऑडियो भी बेच सकते हैं. अगर आप इस वेबसाइट पर अपना फोटो बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए आपका फोटो कम से कम 3 Megapixal से ऊपर और JPEG Format मैं होना चाहिए.

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए अपना सबसे पहले अपना एक Contributor अकाउंट बना लेना है. उसके बाद अपने फोटो को अपलोड करना है. जब आपका कोई फोटो Sell होगा, तो आप को 55% तक का कमीशन दिया जाएगा.

आपका जितना भी इस वेबसाइट से कमाई होगा, सारा पैसा Dreamstime के Wallet में जमा हो जाएगा. जिसे $100 डॉलर होने पर Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

6. Stocksy पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Stocksy बाकी दूसरे फोटोग्राफी वेबसाइट की तरह पॉपुलर नहीं है. लेकिन यह वेबसाइट आपको दूसरे वेबसाइट की तुलना में ज्यादा कमीशन देती है. इस वेबसाइट पर फोटो बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि Stocksy को बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिए ज्यादा कमीशन देती है.

अगर आपका कोई भी फोटो इस वेबसाइट पर Sell होता है, तो आपको 75% तक का कमीशन दिया जाता है. जब आपके Wallet में $50 डॉलर पूरे हो जाते हैं, तो उसे Paypal के अका

उंट में निकाल सकते हैं.

7. Imagesbazaar पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

यह एक भारतीय फोटोग्राफी वेबसाइट है. जिसे Sandeep Maheshwari ने बनाया है, जोकि भारत के बहुत ही फेमस Motivation Speaker है. Imagesbazaar भारत की बहुत ही पॉपुलर फोटोग्राफी वेबसाइट है. जहां पर आप अपने Photos को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप एक भारतीय फोटोग्राफर हैं और आप के पास Indian Photos है, तो यहां आराम से बिक जाएगा. क्योंकि यहां पर फोटो खरीदने वाले ज्यादातर लोग भारतीय होते हैं. Imagesbazaar पर अगर आपका कोई फोटो Sell होता है, तो आपको 50% तक का कमीशन दिया जाएगा.

8. 500px फोटो बेचकर पैसे कमाए

500px वेबसाइट टॉप 10 फोटोग्राफी वेबसाइट में आती है. फिर भी इसे बहुत कम लोग जानते हैं, क्योंकि यह वेबसाइट Paid है. इसलिए इसको बहुत कम लोग उपयोग करते हैं. लेकिन यह बहुत पॉपुलर फोटोग्राफी साइट है.

अगर आप अभी-अभी फोटोग्राफी शुरू किए हैं, तो इस साइट का इस्तेमाल फोटो बेचने के लिए मत कीजिए. जब आपका अच्छी कमाई होने लगेगी, तो उस समय इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यह वेबसाइट बहुत अच्छी कमीशन देती है.

इस वेबसाइट के द्वारा अगर आपका कोई फोटो Sell होता है, तो आपको 60% तब कमीशन दिया जाता है और जब आपके Wallet में $30 डॉलर पूरे हो जाएंगे, तो उन्हें Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

FAQ’s

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे

ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है. जिस पर आप अपना Contributor अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकती है.

फोटो बेचने के लिए सबसे पॉपुलर वेबसाइट कौन सी है

Shutterstocks ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए सबसे पॉपुलर वेबसाइट है.

भारत की सबसे पॉपुलर फोटो सेलिंग वेबसाइट कौन सी है

Imagesbazaar भारत की सबसे पॉपुलर फोटो सेलिंग वेबसाइट है.

ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना पैसे कमा सकते हैं

ऑनलाइन फोटो बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका फोटो अच्छे Quality का होना चाहिए और साथ में बिकना भी चाहिए.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आज मैंने आपको फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है और आपको यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट कौन सी है और कितनी कमीशन देती हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा.

अगर आपके मन में कोई सवाल है. इस आर्टिकल के संबंध में, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment