MNW App क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए

MNW App Review: हेलो दोस्तों आज हम MNW App के बारे में बात करने वाले हैं, क्योंकि यह ऐप इन दिनों काफी चर्चा में यूट्यूब और टेलीग्राम पर है. यह एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप है और इसमें क्रिप्टो में ट्रेडिंग करके पैसे कमाते हैं. जिस तरह हम Wazirx और Coindcx पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं. उसी तरह यह भी एक क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप है.

इन दिनों MNW App यूट्यूब और टेलीग्राम पर चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है, क्योंकि बहुत सारे लोग इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट किए हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पैसे Withdrawl कर रहे हैं, तो उनका पैसा नहीं आ रहा है और सभी लोग घबराए हुए हैं कि उनका पैसा कहीं डूब ना जाए.

आज के इस आर्टिकल में MNW App के बारे में आपको कम्पलीट जानकारी देने वाले है. इस ऐप पर इन्वेस्ट करना सुरक्षित है और अभी के समय Withdrawl हो रहा है या नहीं. यह ऐप कब तक चलेगा. इन सभी चीज़ों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

MNW App क्या है?

MNW App एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप है. जिसमें ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग किया जाता है. जिस तरह Wazirx और Coindcx पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं. उसी तरह इस ऐप में आपको ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे क्रिप्टो कॉइन मिल जाएंगे. जैसे Bitcoin, Doge, ETH, BNB, APR इत्यादि.

अगर आपको पता नहीं है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग क्या होता है, तो मैं आपको बता दूं कि क्रिप्टो ट्रेडिंग उसे कहते हैं. जिसमें हम क्रिप्टोकरेंसी को खरीदते और बेचते हैं. जैसे बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है. इसे हम क्रिप्टो ट्रेडिंग करके खरीद और बेचकर पैसे कमा सकते हैं. उसे क्रिप्टो ट्रेडिंग कहते हैं.

NameMNW App
CategoryTrading
Customer NumberNot Available
DeveloperMNW Inc
App Size4.5 MB
Websitewww.mnwapp.in

MNW App रियल या फेक है

MNW App रियल या फेक है. यह कहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि हमारे पास इस ऐप के बारे में फेक होने का पर्याप्त जानकारी नहीं है. इसलिए MNW App को पूरी तरह फेक ऐप कहना मुश्किल हैं. हम आपको इस ऐप के बारे में कुछ उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करेंगे. जिससे आपको पता चलेगा कि यह ऐप फेक या रियल है.

सबसे पहले यह एक थर्ड पार्टी ऐप है. जोकि गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है. जिससे हमें मालूम चलता है कि यह गूगल का Policies को फॉलो नहीं करता है. इसके अलावा MNW App का रजिस्ट्रेशन डीटेल्स नहीं है, फाउंडर के बारे में कुछ पता नहीं है, ऑनलाइन बहुत सारे Complain है, सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव नहीं है और कॉन्टैक्ट करने के लिए कोई साधन नहीं है.

इससे आप समझ सकते हैं कि यह ऐप कितना रियल है. इसलिए मैं रिकमेंड करूंगा की इस तरह के एप्प से दूर रहे तो सही रहेगा. मार्किट में इस तरह का बहुत सारे एप्प मिल जाएंगे. जोकि शुरुआत में बहुत सारे अच्छे-अच्छे ऑफर और स्कीम लाएंगे और आपको पैसे भी देंगे. लेकिन जब उसके पास एक मोटी रकम आ जाती है, तो पैसे लेकर गायब हो जाते है.

MNW App Se Paise Kaise Kamaye

MNW App से पैसे कमाने का दो तरीके है. पहला क्रिप्टो ट्रेडिंग का है और दूसरा एप्प को रेफेर करके पैसे कमाने का है. इस ऐप में ज्यादातर लोग ट्रेडिंग करके ही पैसे कमाते है, तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे निचे विस्तार से बात करेंगे.

1. ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

MNW App पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद आपको 5000 रूपए का रिचार्ज करना होगा. फिर जाकर आपको एक टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन किया जाएगा. जहां पर आपको ट्रेडिंग करने के लिए Signal दिया जायेगा. उसी के हिसाब से यहाँ पर आपको ट्रेडिंग करना है.

इस ऐप में जो ट्रेडिंग करने के लिए Signal दिया जाता है. वह हमेशा सही नहीं होता है, कभी-कभी गलत होने के वजह से आपका Loss भी होता है. जैसे मान लीजिए पूरा हफ्ता ट्रेडिंग सिग्नल मिला. जिसमे आपको ज्यादातर दिन प्रॉफिट ही होगा और एक या दो दिन Loss होने का भी Chance रहता है.

2. रेफेर करके पैसे कमाए

इस ऐप में आपको Refer and Earn का प्रोग्राम मिल जाएगा. जिसके द्वारा इस ऐप को रेफेर करके कमीशन कमा सकते है. MNW App को रेफेर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रेफेरल लिंक को कॉपी कर लेना है. उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर करना है.

जब भी कोई इस एप्प को डाउनलोड करके अकाउंट बनाए गा, तो आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा. आपको रेफेरल कमीशन कितना मिलेगा, यह एप्प में पहले से दिया गया रहता है.

MNW App डाउनलोड कैसे करे

MNW App एक थर्ड पार्टी ऐप है. इसलिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इस ऐप को MNW App के वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है.
  • उसके बाद MNW App सर्च करना है.
  • अब आपको इसके वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर लेना है.

MNW App पर अकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप इस ऐप से ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना और अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको MNW App को ओपन करना है.
  • उसके बाद रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आप से Username, फोन नंबर, Email ID और पासवर्ड पूछेगा.
  • उसे डालकर Create Account पर क्लिक कर देना है और आपका अकाउंट बन जाएगा.

MNW App से पैसे कैसे निकाले

MNW App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है. इस ऐप में ट्रेडिंग करके कमाए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. जोकि पैसे निकालने का सरल तरीका है. अगर आप अपने पैसे को Withdrawl करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले MNW App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Wallet वाले सेक्शन में जाना है.
  • अब आपको Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Currency सेलेक्ट करके अपना अकाउंट डिटेल्स बार देना है.
  • डिटेल्स भरने के Confirm बटन पर क्लिक कर देना है और कुछ घंटे में पैसे आ जाएंगे.

FAQ’s On MNW App

MNW App Real Or Fake

यह एक थर्ड पार्टी ऐप है. जिसका पूरी तरह से कोई कंफर्म नहीं है कि फेक ऐप है. लेकिन यह ऐप ट्रेडिंग करने के लिए सही नहीं है और पैसे डूब सकते हैं.

MNW App का Owner कौन है

MNW App का Owner कौन है. यह कहीं पर भी नहीं दिया गया है, चाहे तो आप उसके ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.

MNW App Customer Care Number

अगर आपको इस ऐप में ट्रेडिंग करने में या पैसे निकालने में कोई दिक्कत आती है, तो कस्टमर केयर से बात करने के लिए कोई नंबर उपलब्ध नहीं है.

इन्हें भी पढ़ें

  1. Reward Squad App से पैसे कमाए
  2. Angel One से पैसे कमाए
  3. Guru Trade 7 App से पैसे कमाए
  4. Groww App से पैसे कमाए
  5. Income Guru App से पैसे कमाए
  6. Rizzle App से पैसे कमाए
  7. Tiki App से पैसे कमाए
  8. ShareChat App से पैसे कमाए

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको MNW App क्या है और इस ऐप में ट्रेडिंग करना चाहिए या नहीं. उसके बारे में विस्तार से बताया है. मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि यह ऐप ट्रेडिंग करने के लिए कितना सुरक्षित है.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस ऐप के बारे में मालूम चल सके. इस ऐप से जुड़े अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment