MMID Kaise Pata Kare: हेलो दोस्तों आज हम MMID क्या होता है और इसको प्राप्त कैसे करें. इसके बारे में बात करने वाले हैं. आज के समय में हमारा भारत टेक्नोलॉजी में बहुत आगे बढ़ रही है और हमें नए-नए चीजें देखने और उपयोग करने को मिल रहा है. उसी तरह बैंकिंग के क्षेत्र में भी नए-नए टेक्नोलॉजी आ रहे हैं.
अभी के समय में हम बैंकिंग के सभी चीजें मोबाइल से ही कर लेते हैं. जैसे किसी को पैसे भेजना या मंगवाना हो. लेकिन अगर हम मोबाइल बैंकिंग से RTGS और NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं, तो इसमें बहुत सारी कमियां हैं. जैसे RTGS की सेवाएं 24 घंटे नहीं रहता है और NEFT में 2 लाख से ज्यादा पैसे भेजना होता है.
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने MMID कोड का लॉन्च किया है. जिससे हम बिना खाता डिटेल्स के MMID के जरिए लाखों रुपए दूसरे के खाते में भेज सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में आपको MMID कोड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि MMID क्या होता है, MMID कैसे पता करें, MMID का आवश्यकता क्या है, MMID का विशेषता और MMID से पैसे कैसे ट्रांसफर करें.
तो चलिए आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.
एमएमआईडी क्या है ( MMID in Hindi)
MMID का फुलफॉर्म Mobile Money Identifier है. जो कि 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है. जिसमें पहले के 4 अंक बैंक का कोड और आखिर के 3 अंक आपका मोबाइल नंबर होता है. यह कोड आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है. जिससे आप IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे भेजने के लिए ना ही आपको उसका अकाउंट नंबर, IFSC Code, बैंक और ब्रांच के नाम का भी जरूरत नहीं है.
अगर आप किसी मोबाइल से IMPS के जरिए इसे भेजना चाहते हैं, तब आपको MMID का जरूरत पड़ता है. लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. जिसको आप पैसे भेज रहे हैं, उसके पास भी MMID होना चाहिए, तभी जाकर IMPS के जरिए पैसे भेज सकते हैं.
इसके अलावा आप बिना इंटरनेट के भी MMID से IMPS के जरिए पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए दो तरीके हैं, पहला SMS और दूसरा ATM Machine है. जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के IMPS के जरिए MMID से पैसे भेज सकते हैं.
MMID नंबर जो होता है. यह आपके बैंक अकाउंट का 4 नंबर और मोबाइल के आखिर के 3 नंबर का मिश्रण होता है. जिससे आपको एक यूनिक MMID नंबर बनाकर बैंक की तरफ से दिया जाता है. अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और सभी अकाउंट एक ही नंबर से लिंक है, तो सभी बैंक अकाउंट का यूनिक MMID नंबर होगा.
MMID कैसे पता करें (MMID Kaise Pata Kare)
MMID नंबर का उपयोग IMPS के जरिए पैसे भेजने के लिए किया जाता है और यह तरीका मोबाइल बैंकिंग से पैसे भेजने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका है. लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, क्योंकि जब भी आप IMPS के जरिए पैसे भेजेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर MMID रिक्वेस्ट आएगा.
MMID पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा. उसके लिए बैंक में जाकर मोबाइल लिंक फॉर्म लेकर उसमे सारे डिटेल्स भरकर बैंक में Submit कर देना है. आपका मोबाइल नंबर 2 से 3 दिन के अंदर बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा. उसके बाद आप MMID नंबर जनरेट कर सकेंगे.
तो चलिए जानते हैं, वह कौन-कौन से तरीके हैं. जिनके द्वारा आप MMID कोड Generate कर सकते हैं.
1. बैंक में जाकर MMID कोड पता करें
आप अपना MMID नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है. जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां जाकर प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ प्रोसेस है, जो कि नीचे बताया गया है.
- सबसे पहले आपको बैंक में जाना है.
- उसके बाद MMID कोड Generate करने के लिए एक आवेदन फार्म लेना है.
- अब उस फॉर्म को ध्यान से भरना है और बैंक में जमा कर देना है.
- उसके बाद कुछ दिन में MMID कोड आपके घर पर आ जाएगा.
2. Customer Care के मदद से MMID कोड पता करें
अगर आप के पास बैंक जाने का समय नहीं है, तो आप बैंक के Customer Care से बात करके MMID कोड पता कर सकते हैं. अपने बैंक के Customer Care का नंबर आपके Account Book पर मिल जाएगा. अपना MMID कोड पता करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- आपको पहले आपको Customer Care नंबर पर कॉल करना है.
- उसके बाद Customer Care से बात करने के लिए निर्देश का पालन करें.
- जब आपसे कस्टमर केयर बात करें, तो सबसे पहले मोबाइल नंबर बताएं.
- उसके बाद आप से जो कुछ भी पूछे उसका सही-सही जवाब दीजिए.
- फिर आपका सभी डीटेल्स Verify करेगा और आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए MMID कोड भेज देगा.
3. एटीएम मशीन में जाकर MMID कोड Generate करें
ATM Machine के जरिए भी आप अपना MMID कोड Generate कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक के ATM के पास जाना होगा और नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के ATM में जाना होगा.
- उसके बाद एटीएम मशीन में अपना ATM Card डालना होगा.
- अब आप से 4 Digit एटीएम पिन पूछेगा, उसे डाल देना है.
- उसके बाद आपको SMS/ Secure Code/ IMPS वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और कंफर्म बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर देना है.
- उसके बाद आप को SMS के जरिए MMID कोड मिल जाएगा.
4. मोबाइल बैंकिंग से MMID कोड Generate करें
अगर आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपना MMID कोड मोबाइल बैंकिंग के जरिए Generate कर सकते हैं. अपने अकाउंट का MMID कोड Generate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्प में Login करना है.
- उसके बाद यहां पर आपको कहीं पे Generate MMID का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
- अब आपको Generate बटन पर क्लिक करना है और MMID कोड मिल जाएगा.
5. नेट बैंकिंग से MMID कोड Generate करें
आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट है और उसमें नेट बैंकिंग enable है, तो आप इसके जरिए MMID कोड Generate कर सकते हैं. इस कोड को Generate करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको बैंक के Official Website पर जाना है.
- उसके बाद Username और Password डालकर Login करना है.
- अब आपको Homepage पर Generate MMID दिखेगा, उस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूछेगा, वह डालकर Submit कर देना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
- उसके बाद आपका MMID कोड 7 डिजिट का मिल जाएगा.
MMID कोड के विशेषताएं
MMID कोड के बहुत सारे विशेषताएं हैं. जो की मां की दूसरे Payment Method से अलग बनाता है, तो चलिए MMID कोड के क्या विशेषताएं हैं. उसके बारे में नीचे जानते हैं.
- MMID कोड से IMPS के द्वारा बहुत ही जल्द और सुरक्षित तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
- फंड ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले का अकाउंट नंबर, IFSC Code और ब्रांच नेम जरूरत नहीं है.
- MMID कोड से IMPS के जरिए 24/7 घंटे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
- MMID कोड बिल्कुल मुफ्त है, इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है.
- MMID कोड से IMPS के द्वारा फंड भेजना बहुत सुरक्षित है.
MMID से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
MMID कोड से आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए किसी को भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए बस सामने वाले के पास भी MMID कोड होना चाहिए. अगर आप किसी को MMID के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्प में Login करना है.
- उसके बाद Fund Transfer वाले ऑप्शन पर क्लिक करके IMPS सिलेक्ट करना है.
- अब आप जिसको पैसे भेजना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर और MMID कोड डालकर Continue पर क्लिक करना है.
- उसके बाद कितना Amount बेचना है, वह डालना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
- उसके बाद PIN डालकर फंड को Transfer कर देना है.
FAQ’s On MMID
MMID क्या होता है
MMID एक 7 डिजिट का कोड है. जोकि IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर करने में उपयोग होता है.
MMID Full Form in Hindi
MMID का फुल फॉर्म मोबाइल मनी डिटेक्टर है.
MMID नंबर कैसे प्राप्त करें
MMID नंबर प्राप्त करने का बहुत सारे तरीके हैं. जैसे बैंक में जाकर, एटीएम मशीन, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और SMS के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
MMID नंबर कितने डिजिट का कोड होता है
MMID नंबर 7 डिजिट का कोड होता है.
इन्हें भी पढ़ें
- श्रम कार्ड बनाने के फायदे
- Google Analytics क्या है
- Chat GPT क्या है
- Angel One App क्या है
- Groww App क्या है
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको MMID नंबर क्या है और इसको प्राप्त कैसे करें. इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी गई है. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि MMID का आवश्यकता क्यों है और इससे फंड ट्रांसफर कैसे करें. अगर आपके मन में किस आर्टिकल के संबंध में कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्दी ही जवाब देने का कोशिश करेंगे.
मुझे उम्मीद है कि यहां आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा.