Malti 9978 App Se Paise Kaise Kamaye Sirfmasti | मालती 9978 ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (5 votes)

Malti 9978 App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों आज हम Malti 9978 App से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले हैं . इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्प है, उसी तरह यह भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है.

यह बहुत ही पॉपुलर बेस्ट पैसे कमाने वाला एप्प है, जिसके द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते है. Malti 9978 app पर हर रोज 1 से 2 घंटा काम करके, अपना पॉकेट खर्चा निकल सकते है. यह एक genuine एप्प है और पेमेंट भी समय पर करती है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Malti 9978 App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Malti 9978 App क्या है, Malti 9978 App से पैसे कैसे कमाए, Malti 9978 App को डाउनलोड कैसे करें, Malti 9978 App पर अकाउंट कैसे बनाएं और Malti 9978 App से पैसे कैसे निकालें.

तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.

Malti 9978 App क्या है (Malti 9978 App in Hindi)

Malti 9978 App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है. जिस पर ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है. यह एप्प ऑनलाइन चैटिंग और लाइव स्ट्रीम का भी features देते है. लाइव स्ट्रीम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

Malti 9978 App पर हर रोज गेम खेलकर 300 रुपए तक कमा सकते है. इस एप्प पर बहुत सारे गेम है, अपना मनपसंद गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. यह एक genuine ऐप है और अपने यूजर्स को काम करने के बदले पैसे देती है और आपका कमाया हुआ पैसा अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है.

App Name Malti 9978 App
CategoryOnline Earning
Rating3.0 Stars
App Size10 MB+
DeveloperMalti 9978 Team
Downlods5 Lakhs +

Malti 9978 App कैसे काम करता है

Malti 9978 App से अगर आप रियल कैश कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको गेम खेलना पड़ेगा. इस ऐप में अगर आप कोई भी गेम खेलते हैं और वह गेम जीत जाती है, तो उसके बदले आपको रियल पेटीएम कैश जीतने का मौका मिलता है.

Malti 9978 App पर अपने मनपसंद का गेम खेलने के लिए आपके पास मालती टोकन होना चाहिए, तभी जाकर अपने मनपसंद का गेम खेल सकते हैं, वरना आप नहीं खेल सकते हैं. मालती टोकन कमाने के लिए इस ऐप में ऐसे बहुत सारे टास्क है, जिन्हें पूरा करके मालती टोकन कमा सकते हैं.

जैसे गेम खेलकर, वीडियो देखकर, Sign Up करके इत्यादि. जब आपके पास मालती टोकन आ जाएंगे, तो उसका उपयोग करके मनपसंद गेम खेलकर रियल पेटीएम कैश कमा सकते हैं.

Malti 9978 App से पैसे कैसे कमाए (Malti 9978 App Se Paise Kaise Kamaye)

Malti 9978 App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. इस एप्प पर हर रोज 1 से 2 घंटा काम करके 500 रुपए कमा सकते है. इसमें आपको मनपसंद गेम खेलने को मिलेगा, जिन्हें खेलकर पैसे भी कमा सकते है. इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके है, जिन से पैसे कमा सकते है. तो चलिए नीचे विस्तार से सभी तरीकों के बारे में जानते है.

1. गेम खेलकर Malti 9978 App से पैसे कमाए

अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो इस एप्प पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. मनोरंजन के साथ – साथ पैसा कमाई भी हो जाएगा. इस एप्प पर बहुत सारे गेम मिल जाएगा जैसे लूडो, कर्रम बोर्ड, चैस, वीडियो गेम.

गेम खेलने के लिए वॉलेट में पैसा पहले डालना होगा, तभी जाकर गेम खेल सकते है. सभी गेम का जीतने का प्राइस अलग – अलग होता है, गेम शुरू होने से पहले बता दिया जाएगा, कितना पैसा मिलेगा.

2. Fantasy Game खेलकर Malti 9978 App से पैसे कमाए

इस एप्प में गेम टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है. मल्टी 9978 एप्प में cricket, football, volleyball जैसे fantasy match होता है. जिसमे participate करके पैसे कमा सकते है, अगर आपका टीम जीत जाता है.

3. Audio and Video Stream करके Malti 9978 App से पैसे कमाए

इस अप्प में ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते है. जब 1000 followers पूरा हो जाएगा, तो ऑडियो स्टीम कर सकते है, 5000 पूरा होने पर वीडियो स्ट्रीम कर सकते है. जब लाइव स्ट्रीम करेंगे तब आपके फैंस द्वारा टोकंस और पैसे दिया जाएगा, जिन्हें paytm में ट्रांसफर कर सकते है.

4. Spin Wheel के द्वारा Malti 9978 App से पैसे कमाए

क्या ऐप मैं spin Wheel से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है. एक दिन सिर्फ एक ही बार spin कर सकते है. जिसमे 10 रुपए बोनस या coupan code मिलेगा.

5. Refer and Earn करके Malti 9978 App से पैसे कमाए

इस एप्प को रेफेर करके पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका है. क्योंकि आपको इसमें सामने वाले को लिंक शेयर करना होता है. अगर आपके लिंक से एप्प डाउनलोड किया तो, उसको 20 रुपए और आपको 75 रुपए मिलेंगे. इस तरह रेफेर करके पैसे कमा सकते है.

Malti 9978 App को डाउनलोड कैसे करें

यह एप्प वैसे तो बहुत पॉपुलर है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, लेकिन playstore पर available नही है. क्योंकि यह एप्प Google का पॉलिसी फॉलो नहीं करते हैं, इसी वजह से इन सब App को playstore से हटा दिया जाता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google को open करे.
  • उसके बाद Malti 9978 App download सर्च करे.
  • अब किसी भी एक वेबसाइट से, इस एप्प को डाउनलोड कर लीजीए.

Malti 9978 App पर अकाउंट कैसे बनाएं

इस एप्प पर अकाउंट बनाने केलिए सबसे पहले, इस एप्प को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है. यह सब कर लेने के बाद, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Matli 9978 एप्प को Open करे.
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल OTP आएगा, उसे डालकर अकाउंट वेरीफाई कर लेना है.
  • उसके बाद कुछ डिटेल्स और पूछेगा, जिसे भर कर account बना लेना है.

Malti 9978 App से पैसे कैसे निकालें

Malti 9978 App पर कमाए हुए पैसे आप अपने Paytm Wallet के द्वारा निकाल सकते हैं. इसके लिए कम से कम ₹100 होना चाहिए, तभी जाकर यहां से पैसे निकाल सकते हैं. इस ऐप से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Malti 9978 App को ओपन करना है.
  • उसके बाद प्रोफाइल वाले आईकॉन पर क्लिक करना है.
  • अब यहां आपको Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Wining वाले सेक्शन को सेलेक्ट करें और कमाया हुआ सारा पैसा दिख जाएगा.
  • अब आपको जितना पैसा निकालना है, वह डालकर Withdrawl पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना Paytm नंबर डालकर Withdrawl Request पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपका पैसा दो-तीन दिन के अंदर पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा.

FAQ’s On Malti 9978 App

Malti 9978 App क्या है

Malti 9978 App एक Online Earning एप्प है. जिसके द्वारा घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.

Malti 9978 App से कितना पैसा कमा सकते है

माल्टीज़ 9978 ऐप से गेम खेलकर हर रोज 400 से 500 रुपए कमा सकते है.

इन्हें भी पढ़ें

  1. Income Guru App से पैसे कैसे कमाए
  2. WinZo App से पैसे कैसे कमाए
  3. Rizzle App से पैसे कैसे कमाए
  4. Star Income App से पैसे कैसे कमाए
  5. Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाए
  6. Mamta 9910 App से पैसे कैसे कमाए
  7. MintPro App से पैसे कैसे कमाए
  8. Neha 9987 App से पैसे कैसे कमाए
  9. Pudina App से पैसे कैसे कमाए
  10. Mohini M2 App से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Malti 9978 App के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आपको जानने को मिला कि मालती ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं और कौन-कौन से पैसे कमाने के तरीके हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर Malti 9978 App के बारे पूरी जानकारी हो गई होगी.

अगर आपको मेरा यहां आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस ऐप के बारे में मालूम चल सके. इस ऐप के संबंध में कोई सवाल हो, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment