Jawa Eye App क्या है, असली या नकली और पैसे कैसे कमाए

Jawa Eye App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, आज के समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप बहुत सारे है. जिनमें से कुछ ऐसे भी ऐप है. जोकि आपको बिना मेहनत के पैसे कमाने का मौका देता है. जिससे उसके तरफ ज्यादा लोग आकर्षित होते हैं और उसमें इन्वेस्ट करके जल्दी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं.

उसी में से एक Jawa Eye App है. जोकि थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करने पर ज्यादा प्रॉफिट देने का वादा करती है. यह ऐप इतना ज्यादा प्रॉफिट देती है कि मार्केट में उतना कोई ऐप नहीं देती है. जिससे लोगों के अंदर शक होता है की Jawa Eye App क्या है, रियल या फेक और यह कैसे काम करता है.

इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. अगर आप Jawa Eye में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

जावा आई ऐप क्या है?

Jawa Eye एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है. जिसको 2022 में लॉन्च किया गया था और यह एक इंडोनेशियन कंपनी है. लेकिन यह ऐप पाकिस्तान में बहुत ज्यादा पॉपुलर है. इस ऐप के द्वारा आप अपने पैसे को मूवी प्रोडक्शन में इन्वेस्ट कर सकते हैं और आपको कुछ परसेंट प्रॉफिट के साथ रिटर्न किया जाता है.

अगर आप अपना मूवी बनाना चाहते हैं, तो यहां से उसके लिए पैसे इकट्ठा कर सकते हैं, क्योंकि यह एक ग्लोबल मूवी प्लेटफार्म है. यहां पर इसी तरह का काम होता है और साथ में पैसे कमाने का भी अवसर दिया जाता है.

NameJawa Eye App
CategoryEntertainment
Developer JawaEye
Rating2.0 Stars
App Size32 MB
Downloads500K+
Websitejawaeyes.com

Jawa Eye से पैसे कैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का 3 तरीका है. अगर Jawa Eye में पैसे कमाने का मुख्य तरीके की बात की जाए, तो इन्वेस्टमेंट है. इसके लिए कम से कम $10 इन्वेस्टमेंट करना होगा. उसके बाद ही पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.

1. इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाए

jawa Eye से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका इन्वेस्टमेंट है. इसके लिए आपको Movie प्रोजेक्ट में पैसे लगाना होता है और वह मूवी रिलीज होने के बाद कितना पैसा कमाई है. उसके हिसाब से आपको रिटर्न दिया जाता है. इसमें आपको बहुत ज्यादा रिटर्न मिलने का अवसर रहता है.

लेकिन यह पर रिस्क भी ज्यादा होता है, क्योंकि कोई भी मूवी चलेगा ही ऐसा कोई गारंटी नहीं होता है और इसलिए हमें नुकसान भी हो सकता है.

2. Membership से पैसे कमाए

Jawa Eye में मेम्बरशिप ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम $10 से लेकर $500 तक इन्वेस्टमेंट करना होगा. फिर जाकर आपको रोज कुछ टास्क दिया जाएगा. जिन्हें कंप्लीट करने के बदले पैसे दिए जाएंगे.

इस ऐप में जितना ज्यादा पैसे इन्वेस्टमेंट करेंगे. उसके हिसाब से रोज का इनकम ज्यादा होगा. अगर आप हर रोज ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

3. Jawa Eye को रेफर करके पैसे कमाए

इस ऐप में रेफर करके भी पैसे कमाने का मौका दिया गया है. जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट और रिस्क लिए पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Referral Code से दूसरे का अकाउंट खुलवाना है. जब वह Jawa Eye App में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो कुछ परसेंट आपको कमीशन दिया जाएगा. इस तरह आपको हर लेवल के लीड पर अलग प्रतिशत का कमीशन मिलेगा.

Jawa Eye App डाउनलोड कैसे करें

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको Jawa Eye App प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है, तो इनके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के इंटरनेट पर बहुत सारे डुप्लीकेट है. इसलिए ऐप को डाउनलोड करते समय ध्यान से करें.

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को खोलना है.
  • उसके बाद Jawa Eye को सर्च करना है.
  • अब आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.

Jawa Eye पर अकाउंट कैसे बनाएं

Jawa Eye App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी और Invitation Code की जरूरत पड़ेगी. इसके बिना अकाउंट नहीं बना सकते हैं. यहां पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है. अगर आपको दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले ऐप को फ़ोन में ओपन करना है.
  • उसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा, उसे allow कर देना है.
20230424 151219 0000 edited

  • अब आपको Register Now पर क्लिक करना है.
Screenshot 20230423 175830 edited

  • उसके बाद Email ID डालना है और Get Verification Code पर क्लिक करना है.
  • अब आपके Email ID पर कोड आएगा, उसे यहाँ पर डालना है.
  • उसके बाद पासवर्ड और Invitation Code डालकर रजिस्टर कर लेना है.
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से सफलतापूर्वक बन चूका है.

Jawa Eye App Real Or Fake

Jawa Eye का दावा है कि वह एक मूवी प्रोडक्शन और इन्वेस्टमेंट का कंपनी है. लेकिन इसके Owner और Co-founder का कोई पता नहीं है. उसके बारे में यह लोग छुपा रहे है. इस पूरे कंपनी को एक वेबसाइट के माध्यम से चलाया जा रहा है.

वैसे तो बताया जा रहा है की Jawa Eye एक इंडोनेशियन कंपनी है और इसके फेसबुक पेज को UAE से ऑपरेट किया जाता है. इन दिनों पाकिस्तान में यह ऐप काफी प्रचलित में है और वहीं से ज्यादातर इन्वेस्टमेंट भी हो रहा है.

यह एक मूवी प्रोडक्शन कंपनी कहती है. लेकिन इनके वेबसाइट और ऐप को देखकर कहीं से भी नहीं लगता है कि इनका मूवी प्रोडक्शन से कोई संबंध है. इन्होंने अपना सिर्फ एक वेबसाइट बना लिया है और मूवी इन्वेस्टिंग कंपनी का नाम दे दिया है.

इसी से सभी लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमा रहा है. यह अभी नई-नई कंपनी लॉन्च हुई है. इसलिए सभी को अच्छे-अच्छे ऑफर देकर लुभा रही है. जब इनके पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे, तो यह सब लेकर गायब हो जाएंगे.

FAQ’s On Jawa Eye

Jawa Eye का मालिक कौन है

इस ऐप के मालिक के बारे में कहीं पर कोई जानकारी नहीं दिया गया है.

Jawa Eye किस देश की कंपनी है

यह एक इंडोनेशियन कंपनी है

Jawa Eye असली या नकली है

यह सब फ्रॉड कंपनी है, आपके पैसे कब डूब जाएंगे कोई पता नहीं है.

Jawa Eye में रजिस्ट्रेशन फीस कितना है

इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस चार्ज नहीं किया जाता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको Jawa Eye App के बारे में विस्तार से बताया है. यह ऐप बाकी दूसरे ऐप से थोड़ा हटकर काम करती है. इसमें आपको मूवी पर पैसे लगाने होते हैं और उससे आपकी कमाई होती है. यह एक मार्केट में बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने का नया तरीका है.

मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर इनके बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा. अगर आपको मेरा यह लेख पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.

Leave a Comment