इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

क्या आपके Instagram ID पर भी अभी तक 1000 फॉलोअर्स नही है और जल्द से जल्द फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो आपके लिए यह पोस्ट फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा।

वैसे, तो अभी के समय में इंस्टाग्राम पर ज्यादातर लोगों का 2-400 फॉलोअर्स ही होते हैं। इससे ज्यादा नहीं होता है। लेकिन सभी लोगों का सपना होता है कि हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स भी हो।

इसलिए की ताकि कोई हमारे Instagram ID को खोलकर देखें, तो कहे की चलो कम से काम 1000 फॉलोअर्स तो है। अगर कोई पूछ भी लेता है, तो बताने में भी अच्छा लगता है कि हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर 1k फॉलोअर्स है और बहुत लोग फेमस होने या पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं।

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ ही दिनों में 1k फॉलोअर्स बड़ी आसानी से बढ़ा लेंगे।

Instagram Par 1k Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर पहला 1k फॉलोअर्स पूरा करने के लिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हूं। जिन्हें आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अप्लाई करना है। जिससे आपका 1k फॉलोअर्स महज कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। जहां तक मुझे उम्मीद है। नहीं, तो आपको कुछ और ज्यादा समय लग सकता है।

लेकिन आपको जो चीज़े करने के लिए बताई जाएगी। उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे से करना है। तभी जाकर आपको रिजल्ट मिलेगा। यह नहीं की कुछ चीज़े किये और कुछ चीज़े छोड़ दिए। ऐसा करोगे तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते हो।

1. सबसे पहले कोई Niche या Category को चुने

इंस्टाग्राम पर अगर आप कोई नया अकाउंट बनाए हैं या बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो शुरुआत में आपको सिर्फ किसी एक Category या Niche पर ही काम करना चाहिए। यह नहीं की बहुत सारे Categories को लेकर रायता फैला दे। इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

अपने इंस्टाग्राम आईडी पर Organic तरीके से जल्दी Followers बढ़ाने के लिए आपको किसी एक Category पर काम करना बहुत जरूरी है। इसलिए कि जब आप किसी एक Category पर काम करते हैं। तो लोगों को लगता है कि आपको इस फील्ड में अच्छी जानकारी होगी।

इसी वजह से आपके इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करने का बहुत ज्यादा Chances बढ़ जाता है। जब भी आप कोई Post या Reels डालेंगे। तो आपको बहुत ज्यादा Response मिलने का चांसेस रहता है। इसलिए कि आपको वही लोग फॉलो किए हैं। जिन्हें आपका Content पसंद आता है।

इंस्टाग्राम पर आप देखिएगा की ज्यादातर ऐसे लोगों का Reels वायरल होते हैं। जो कि सिर्फ किसी एक Category या Niche पर काम करते हैं। इसका वजह यह है कि जो भी Reels डालते हैं। उसे ज्यादातर सभी लोग देखते हैं। जिसके वजह से Boost मिलने पर Viral हो जाता है।

2. अपने इंस्टाग्राम आईडी को Professional Account में बदले

जब हम लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं। तो वह अपने आप Personal Account में बन जाता है। जिन्हें हमें बाद में जाकर फिर Professional Account में बदलना पड़ता है। ऐसा इसलिए की Personal Account रहने पर इंस्टाग्राम को लगता है कि यह अकाउंट खुद के उपयोग के लिए बनाया है।

जिसके वजह से आपके अकाउंट को ज्यादा Reach नहीं देता है। जब आपके अकाउंट को ज्यादा Reach नहीं मिलेगा। तो कहां से आपका 1k फॉलोअर्स हो पाएगा। इसलिए आपको जल्दी से जल्दी अपने अकाउंट को Professional Account में बदल लेना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर जितने भी बड़े-बड़े Creators और Business Holders है। उन सभी का लगभग Professional Account रहता है और इसमें बहुत सारे Tools मिल जाते हैं। जिनसे आप अपने Followers के Activity को अच्छी तरह से समझ पाएंगे। जैसे कि कब ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

Instagram Account को Professional Account में कैसे बदले

अगर आपको पता नहीं है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में कैसे बदलना है। तो उसके लिए हमने नीचे Step by Step बताया है किस तरह आप अपने अकाउंट को Professional Account में बदल सकते हैं। जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Instagram App को Open कर लेना है।
  • उसके बाद Profile वाले Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ऊपर Right साइड Corner में Three Line पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको Account वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद नीचे Switch To Professional Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Profession चुनकर Done कर देना है।
  • उसके बाद Creator को सेलेक्ट करके Next कर दे।
  • अब आपका Professional Account बन चुका है।

3. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से Customize करें

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छी तरह से Customize करेंगे। तभी जाकर आपका अकाउंट देखने में शानदार और Professional लगेगा। जिसे देखने के बाद कोई भी बिना फॉलो किए हुए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को छोड़कर नहीं जा सकेगा।

अगर आपका एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट है और आपको पता नहीं है की कैसे Customize करें। तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। जिसमें बताया गया है।

  • Bio को छोटा और शानदार लिखना है। जिसे देखकर लोग Attract हो जाए।
  • Highlights में अपने अच्छे-अच्छे Quality Stories लगाना है।
  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल का भी लिंक लगाए।

4. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Regularly Post करें

ऐसे बहुत सारे लोगों को इंस्टाग्राम पर देखें है। जोकि कंटेंट तो बहुत दिनों से बना रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1k फॉलोवर्स पूरे नहीं हुए हैं। इसका मुख्य कारण है कि वह Regularly काम नहीं करता है। बनाइये

अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना है। तो उसके लिए Regularly Post करना होगा। जिससे यह होगा कि आपके Post पर Engagement बना रहेगा। जिसके वजह से आपका Content बहुत आसानी से वायरल होने लगेगा।

उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने की चिंता नहीं करना पड़ेगा। इसलिए की आपके पोस्ट वायरल होने पर अपने आप हजारों फॉलोअर्स आने लगेंगे। जिसके बाद आपका अकाउंट Grow करता ही रहेगा।

5. Trending Audio पर Reels बनाइये

आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर हमेशा कोई ना कोई Audio ट्रेंडिंग में चलता ही रहता है। अगर आप इन Trending Audio पर Reels बनाते हैं। तो बहुत ज्यादा Chances रहता है कि आपका भी Reels वायरल हो जाए।

लेकिन आप में से बहुत सारे लोग बोलोगे कि हमने तो बहुत सारे ऐसे Trending Audio पर Reels बनाए हैं। फिर भी कोई खास Likes और Views नहीं आया है। तो ऐसे Reels बनाकर फायदा किया है। यह बात आप लोगों का सही है।

मगर आप लोगों को Trending Audio पर Reels कब बनाना है, वह पता नहीं है। इसलिए कि ज्यादातर लोगों का इंस्टाग्राम पर कम फॉलोअर्स है। ऐसे में Trending Audio पर Reels बनाओगे, तो कभी नहीं वायरल होगा।

इसलिए आपको ऐसे Audio ढूंढना चाहिए। जिस पर कम Reels बनी हो और आने वाले समय में Trending Audio बनने वाला हो। जिससे आपके Reels का बहुत ज्यादा Chances वायरल होने का हो जाता है।

6. High Quality का Post और Reels डालना है

अगर आपको इंस्टाग्राम पर जल्दी 1k फॉलोअर्स पूरा करना है। तो उसके लिए आपके High Quality का Post और Reels डालना होगा। यह नहीं की ज्यादा Content कंटेंट डालने के चक्कर में Quality को ध्यान ही मत दो।

जब भी आपके इंस्टाग्राम Post या Reels को कोई भी देखता है। तो सबसे पहले आपके कंटेंट का क्वालिटी देखा है। उसके बाद ही कुछ और देखा है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आपको अपने Content का Quality किस तरह Maintain रखना है।

अगर आपको एक अच्छे क्वालिटी का Content डालने के लिए किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। वह पता नहीं है, तो नीचे दिए गए प्वाइंट्स को ध्यान से पढ़े।

  • अपने Content को हमेशा HD Quality में डालना है।
  • Reels को अच्छी तरह से Editing करें और Effects वगैरा डालें।
  • आपका Voice एकदम Clear होना चाहिए Reels में बोलते समय।
  • जो भी Content बना रहे हो, वह एकदम Genuine होना चाहिए।

7. दूसरे Creators के साथ Collaboration Post करें

Collaboration Post के जरिए दोनों एक ही Post को अपने-अपने अकाउंट पर डाल सकोगे। जिससे फायदा यह होगा कि दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट का Audience एक ही पोस्ट को देखेगा। इसके वजह से दोनों का फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।

यह फीचर इंस्टाग्राम ने हाल ही में लॉन्च किया है। इससे पहले नहीं था। उस समय Collaboration करने पर बोलना पड़ता था की इस अकाउंट को फॉलो कर लीजिए। जिससे सामने वाले क्रिएटर को उतना कोई खास फायदा नहीं होता था।

लेकिन अभी के समय एक ही Category वाले Creator के साथ Collaboration Post करते हैं, तो आपका बहुत ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ जाएगा और वह पोस्ट एक बहुत बड़ी ऑडियंस तक पहुंच जाएगी।

8. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Spam Followers को Remove करे

इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए Spam Followers बहुत ही खतरनाक है। इसे आपका अकाउंट का Reach और Growth दोनों ही धीमा पढ़ जाता हैं। अपने देखा होगा बहुत सारे लोग वेबसाइट और ऐप के जरिए फॉलोअर्स खरीदते हैं।

जोकि Spam Followers होते हैं। ऐसे फॉलोअर्स जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बार फॉलो कर लेते हैं। उसके बाद नहीं आपके पोस्ट को देखते है, कॉमेंट और लाइक करने की तो बहुत दूर की बात है।

इससे अच्छा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे फॉलोअर्स ना ही होना बेहतर है। अगर आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर Spam Followers हैं, तो Potential Spam फीचर्स का use करके अपने सभी Spam Followers को हटा दीजिए।

उसको हटाने के बाद आपके इंस्टाग्राम आईडी पर बहुत ही अच्छा Growth और Reach देखने को मिलेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

5 मिनट में इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं

इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 1000 फॉलोअर्स पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी अच्छे Website या App का उपयोग करना होगा।

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स होने पर आपके कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं। बल्कि, उन फॉलोवर्स के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं। जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम पर बस कुछ ही दिनों में 1000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। लेकिन आपको Regularly काम करना होगा। तभी जाकर अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

मुझे उम्मीद है अगर अपने बताए गए टिप्स को फॉलो किए, तो बहुत ही जल्द 1k फॉलोअर्स हो जायेंगे। लेकिन यह सब आपके काम के ऊपर निर्भर करेगा किस तरह करते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और कुछ सीखने को भी मिला हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस पोस्ट जुड़े आपके मन में कुछ सवाल रह गया हो, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं।

9 thoughts on “इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?”

Leave a Comment