Income Guru App se paise kaise kamaye: हेलो दोस्तों आज हम Income Guru App से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है. इसके बारे में बात करने वाले है. इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एप्प है.
लेकिन उसमें से कुछ ऐसे भी ऐप है, जो काम करा लेते हैं और बाद में पैसे नहीं देते. इसलिए आपके लिए income Guru App लाया है. जोकि एक विश्वसनीय ऐप है और अपने उपभोक्ता को समय पर पैसे देती है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Income Guru App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इसमें आपको जानने को मिलेगी की Income Guru App क्या है, Income Guru App डाउनलोड कैसे करे, Income Guru App पर अकाउंट कैसे बनाए, Income Guru App से पैसे कैसे कमाए, Income Guru App से हर रोज कितना पैसा कमा सकते है.
अगर आप भी Income Guru App से पैसे कमाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. तो चलिए आपका समय बर्बाद न करते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते है.
इनकम गुरु एप्प क्या है (Income Guru App Kya Hai)
Income Guru App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प है. इस एप्प से घर बैठे 1 – 2 घंटा काम करके, हर रोज 500 रुपए तक कमा सकते है. इनकम गुरु ऐप पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जैसे वीडियो देखकर, एप्प को रेफेर करके, टास्क पूरा करके, Captcha Solve करके, Spin Wheel करके, आदि.
Income Guru App पर जितना भी पैसा कमाया है. उसे अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है. इसके लिए आपको Income Guru App पर अकाउंट बनाते समय अपना पेटीएम नंबर देना होगा, ताकि withdrawl करते समय कोई समस्या नहीं आए और आसानी से वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सके.
App Name | Income Guru |
Developer | Income Guru Team |
Rating | 3.8 Star |
Category | Online Earning |
App Size | 18 MB |
Downloads | 500k+ |
Income Guru App को डाउनलोड कैसे करे?
Income Guru App डाउनलोड करना बहुत आसान है. यह एप्प पहले Playstore पर मौजूद हुआ करता था, लेकिन कुछ कारण के वजह से अभी नहीं है. इस एप्प को गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा. Google से Income Guru App को डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे.
- सबसे पहले गूगल में Income Guru App डाउनलोड सर्च करना है.
- उसके बाद बहुत सारे एपीके l वेबसाइट आएंगे, उसमे किसी एक को सेलेक्ट करना है.
- अब इनकम गुरु एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
Income Guru App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Income Guru App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस ऐप पर अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने बहुत ही सरल है अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है, तो नीचे बताएं गए तरीके को फॉलो करें.
- सबसे पहले Income Guru App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें.
- उसके बाद एप्प को open करे, और Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके Paytm नंबर डालकर, Income Guru App पर रजिस्ट्रेशन करना है.
- आपके नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर verify कर लेना है.
- अब आपका अकाउंट Income Guru App पर पूरी तरह बन जुका है.
इनकम गुरु एप्प से पैसे कैसे कमाए (Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye)
इनकम गुरु ऐप पर part time work करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. इस ऐप में पैसे कमाने के 5 तरीका है. जिसे करके आराम से हर रोज 500 रुपए कमा सकते है. इन सभी तरीकों के बारे पूरी जानकारी के साथ नीचे बताया गया है. जिन्हें करके Income Guru App से पैसे कमा सकते है.
1. Income Guru App पर वीडियो देखकर पैसे कमाए
अगर आपको वीडियो देखना पसंद है, तो Income Guru App पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है. क्योंकि income guru app पर विज्ञापन वीडियो दिखाते है, जिसे देखने पर आपको पैसे दिए जाते हैं. यूट्यूब और फेसबुक पर फालतू वीडियो देखने से अच्छा है, यहाँ पर आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है.
2. Spin करके Income Guru App से पैसे कमाए
Spin करके पैसे कमाने के बारे में बहुत सारे लोग जानते, क्योंकि यह Feature ज्यादातर Online Earning ऐप में दिया जाता है और यह फीचर Income Guru App में भी दिया गया है. Spin and win एक दिन में एक बार ही मिलता है, इसमें आपको कैशबैक, कूपन, गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ मिलता है. यह आपके किस्मत पर है, जितना अच्छा किस्मत होगा उतना बड़ा reward मिलेगा.
3. Captcha Solve करके Income Guru App से पैसे कमाए
अपने ऐसे बहुत सारे वेबसाइट देखा होगा, जहां पर Login In करते टाइम आप से captcha fill करने को बोलता है. उसके बाद ही आप अपना dashboard को access कर पाते है. यह सब security कारण के वजह से Captcha Fill कराते हैं. लेकिन उसके बदले हमें कुछ नहीं मिलता है.
Income Guru App कॅप्टचा solve करने का पैसे दिया जाता है. और Captcha Solve करना कोई बड़ी बात नही है, इसे बड़ी आसानी से कर सकते है. इस बदले Income Guru App आपको पैसे दीते है.
4. Apps इनस्टॉल करके Income Guru App से पैसे कमाए
आप गूगल प्लेस्टोरे से न जाने कितने एप्प इनस्टॉल करते है. लेकिन कभी भी उसके बदले हमें पैसे नही दिया गया है. लेकिन Income Guru App पर एप्प को भी इनस्टॉल करने का पैसा दिया जाता है. इस एप्प को ओपन करने के बाद earning के सेक्शन में Apps देखेंगे. जिन्हें इनस्टॉल पर कितना पैसा दिया जाएगा, वह वहां पर बताया गया है. आपको ऐप इनस्टॉल करना है और कुछ देर के बाद पैसे मिल जाएगा.
5. Income Guru App को रेफेर करके पैसे कमाए
जितना भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प है, सभी मैं Refer and Earn का प्रोग्राम होता है. उसी तरह Income Guru App में भी यह प्रोग्राम दिया गया है. आपको अपने रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ शेयर करना होता है. जब भी कोई आपके referal link से अकाउंट बनाता है, तो आपको 25 रुपए मिलेगा.
Income Guru App से पैसे कैसे निकाले
जब आप Income Guru App पर थोड़ा बहुत पैसे कमा लेते हैं, तो उसके बाद निकालने की बारी आती है. इस ऐप से पैसा निकालना बहुत ही आसान है. अगर आपको पैसे निकालने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Income Guru App को खोलना है.
- उसके बाद प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Earning Show होगी, उस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Withdrawl Request पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना पेटीएम नंबर डालकर Withdrawl ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद दो-तीन दिन के अंदर पैसे पेटीएम वॉलेट में आ जाएंगे.
FAQ’s On Income Guru App
इनकम गुरु एप्प से पैसे कैसे कमाए
Income Guru App से पैसे कमाना का सबसे अच्छा Refer and Earn का तरीका है. अपने referal link को दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना है. अगर कोई आपके link से अकाउंट क्रिएट करता है, तो आपको 25 रुपया मिलेंगे.
इनकम गुरु एप्प से डेली कितना पैसा कमा सकते है
Income Guru App पर daily थोड़ा बहुत काम करके 500 रुपए तक आराम से कमा सकते है
इनकम गुरु एप्प डाउनलोड कैसे करें
इनकम गुरु एप्प अभी के समय में प्ले स्टोर पर मिलना मुश्किल है. इसलिए गूगल पर सर्च करके किसी APK वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए.
इन्हें भी पढ़ें
- MintPro App से पैसे कैसे कमाए
- Neha 9987 App से पैसे कैसे कमाए
- Pudina App से पैसे कैसे कमाए
- Mohini M2 App से पैसे कैसे कमाए
- Earn Tube 11 App से पैसे कैसे कमाए
- Chingari App से पैसे कैसे कमाए
- Rani 27 Contact App से पैसे कैसे कमाए
- Sapna 9942 App से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Income Guru App से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आपको इनकम गुरु ऍप से पैसे कमाने के बारे में सारे तरीके मालुम चल गए होंगे. अगर आप के लिए मेरा यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिएगा.
जिससे आपके दोस्तों को भी मालूम चलेगा की Income Guru App से पैसे कैसे कमाते है. अगर आपके मन में इस आर्टिकल के संबंध कोई सवाल हो, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते है.