IDA App क्या है, रियल या फेक और इससे पैसे कैसे कमाए

IDA App Review In Hindi: हेलो दोस्तों आज हम IDA App के बारे में बात करने वाले हैं, क्योंकि मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप आते रहते हैं. जोकि आपको बिना मेहनत किए पैसे कमाने का लाभ देता है और इस तरह के ऐप में जाने अनजाने में बहुत सारे लोग अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं.

लेकिन बाद में पता चलता है कि बहुत सारे लोगों का पैसे डूब गए हैं. तो चलिए जानते हैं की IDA App भी क्या, उसी तरह का फ्रॉड एप्लीकेशन है और हमारा पैसे लेकर भाग जाएगा.

आज के ब्लॉग पोस्ट में IDA App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिससे आपको जानने को मिलेगा की IDA App कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाए, यह असली या नकली है और पैसे निकालने पर Withdrawl देता है या नहीं.

आईडीए ऐप क्या है?

आईडीए ऐप एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. जिस्का मुख्यालय अमेरिका में है. लेकिन इसको मैनेज यूनाइटेड किंगडम से किया जाता है. इस ऐप के मालिक का बात किया जाए, तो किसी को मालूम नहीं है, क्योंकि इन्होने उसे सीक्रेट रखा है और किसी को नहीं बताया है.

अगर आप इस ऐप में इन्वेस्ट करते हैं, तो व्हाट्सएप के जरिए डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं. जब आप IDA App में इन्वेस्टमेंट कर लेते है और आपको कोई दिक्कत आती है. जैसे ट्रेडिंग, विथड्रॉल या कोई और दिक्कत आती है, तो इन सभी चीज़ों के बारे में भी व्हाट्सएप के जरिए ही कॉन्टैक्ट करनी होगी.

NameIDA App
CategoryCrypto Trading
DeveloperIDA1.0 Inc
Rating 4.5 Stars
App Size0.93 MB
Downloads500k+
Websitewww.ida-vip.com

आईडीए ऐप कैसे काम करता है

आईडीए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है. यहां पर जब आप करीब $130 इन्वेस्ट करते हैं, तो उसके बदले आपको हर रोज 2 से 3 डाल दिया जाता है. इसमें ज्यादातर लोगों को लगता है कि हमने जो पैसे इन्वेस्ट किए हैं. उसके बदले हमें रोज पैसे मिलते हैं और ज्यादातर Youtuber भी ऐसे ही बताते है.

लेकिन ऐसा नहीं है. यहाँ पर जब आप पैसे इन्वेस्ट करते है, तो उसके बाद आपको इस ऐप में डेली ट्रेडिंग करना होता है. लेकिन आपको खुद ट्रेडिंग नहीं करना होता है, बल्कि आपके क्लिक करने पर BOT आटोमेटिक क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते है और आपको प्रॉफिट होता है.

IDA App Se Paise Kaise Kamaye

आईडीए ऐप से रोज पैसे कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा, तभी जाकर पैसे कमा सकते है. अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नहीं है, तो आईडीए ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. इन दोनों तरीकों से पैसे कैसे कमा सकते हैं. किसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

1. इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाए

आईडीए ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला तरीका इन्वेस्टमेंट है. अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे हैं, तो यहां पर $130 इन्वेस्टमेंट करके रोज के $2 से $3 आराम से कमा सकते हैं. जब आप इस ऐप में अपने पैसे इन्वेस्टमेंट कर देते हैं, तो आपको रोज 30 क्लिक मिलते हैं. जिन्हें आपको रोज ऐप में जाकर Quantify Section में क्लिक करना है, तभी जाकर आपको पैसे मिलेंगे.

इस ऐप में जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे, उतना ज्यादा रोज पैसे कमा पाएंगे. IDA App में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको 6 Level मिलते है और कौन से लेवल में कितना इन्वेस्टमेंट करना है. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

LevelMinimumMaximum
Level 1$50$20,000
Level 2$300$30,000
Level 3$1000$50,000
Level 4$5000$200000
Level 5$10,000$300000
Level 6$50,000$1,000,000

2. रेफर करके पैसे कमाए

अगर आपके पास IDA App में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए नहीं है या रिस्क नहीं लेना चाहते है, तो इस ऐप को रेफेर करके पैसे कमा सकते है. इसमें आपको कोई रिस्क लेना का टेंशन ही नहीं है. इस ऐप को रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक कॉपी कर लेना है.

उसके बाद लिंक को दोस्तों की शान सोशल मीडिया पर शेयर करना है. जब भी कोई आपके लिंक से ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें कम से कम $130 इन्वेस्टमेंट करेगा, तो उनको $15 और आपको $10 रेफरल मिलेगा.

आईडीए ऐप डाउनलोड कैसे करें

IDA App डाउनलोड करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था. लेकिन अभी के समय प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, क्योंकि टर्म्स एंड कंडीशन फॉलो ना करने की वजह से हटा दिया गया है. इसलिए IDA App गूगल से डाउनलोड करना होगा. अगर आपको डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल सर्च ओपन करना है.
  • उसके बाद IDA App डाउनलोड सर्च करना है.
  • अब आपको किसी भी एपीके साइड से ऐप डाउनलोड कर लेना है.

आईडीए ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

IDA App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद ऐप को ओपन करना है और Sign Up करके अकाउंट बना लेना है. अगर आप अकाउंट बनाने के लिए किसी का रेफरल कोड यूज करते हैं, तो आपको $15 मिलेंगे. इस ऐप में आपको अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आईडीए ऐप को ओपन करना है.
  • उसके बाद ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड, फोन नंबर, इन्विटेशन कोड और फंड पासवर्ड डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका अकाउंट बन चुका है. लेकिन इन्वेस्टमेंट करने के लिए अकाउंट वेरीफाई करना होगा, तभी जाकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. उसके लिए ऊपर कार्नर में Profile Icon पर क्लिक करना है और Authentication को सेलेक्ट कर लेना है. अब आपको यहां पर अपना Country, नाम और सर्टिफिकेट देकर वेरीफाई कर लेना है. उसके बाद IDA App पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

आईडीए ऐप में पैसे कैसे जमा करें

IDA App मैं पैसे डिपॉजिट डायरेक्ट नहीं कर सकती है, क्योंकि यहां पर कोई ऐसा ऑप्शन नहीं है. इसके लिए आपके पास Binance Account होना चाहिए. वहीं से पैसे आईडीए ऐप मैं जमा कर सकते हैं. अगर आपको भी पैसे ऐड करना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले IDA App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Mine वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Deposit बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद USDT TRC20 को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको अमाउंट डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करके कंफर्म कर देना है.
  • अब आपको Crypto Address मिल जाएगा.

जब आपको Crypto Address मिल जाएगा. उसे लेकर Binance Account में जाना है और USDT TRC20 को Withdraw करते समय मैं उस एड्रेस को डालकर सबमिट कर देना है. उसके बाद आपके IDA App के अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.

आईडीए ऐप से पैसे कैसे निकालें

IDA App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Binance Account से USDT TRC20 का एड्रेस कॉपी कर लेना है. उसके बाद आईडीए ऐप पर Create New Address करके वहां पर Currency Address डालना है और QR Code अपलोड करके अकाउंट Setup कर लेना है. अब आप अपना IDA App से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको IDA App ओपन करना है.
  • उसके बाद Mine वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आप को Withdraw पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अमाउंट और फंड पासवर्ड डालकर सबमिट कर देना है.
  • अब आपके पैसे 72 घंटे के अंदर बाइनेंस अकाउंट में आ जाएंगे.

आईडीए ऐप असली या नकली है

IDA App की बात करें, तो यह एक नकली है. जोकि शुरुआती समय में सभी लोगों को पैसे देती है और भरोसा दिलाती है कि असली ऐप है. लेकिन बाद में जाकर इनके पास जब बहुत सारा पैसे आ जाते हैं, तो यह लेकर भाग जाते हैं और इसमें इन्वेस्ट करने वाले लोगों का पैसे डूब जाते हैं.

इस तरह के ऐप मार्केट में जब लांच होती है, तो बहुत सारे अच्छे-अच्छे ऑफर लेकर आते हैं. जैसे कि थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करो और घर बैठे रोज फ्री में पैसे कमाओ. इस के लालच में बहुत सारे लोग आ जाते हैं और अपना पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं. लेकिन इस तरह के ऐप ज्यादा से ज्यादा 1 साल से 6 महीने तक चलती है. उसके बाद गायब हो जाती है.

अगर आप भी इस तरह के ऐप में अपने रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. क्योंकि शुरुआत में यह सब ऐप पैसे देती है और बाद में भाग जाती है. इसलिए आपको कम समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना है ताकि पैसे भी कमा लें और इसके स्कैम से भी बच जाए.

FAQ’s On IDA APP

आईडीए ऐप क्या है

आईडीए ऐप एक क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्लीकेशन है और यहां पर इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं.

आईडीए ऐप का मालिक कौन है

आईडीए ऐप का मालिक कौन है. इसके बारे में कहीं पर कुछ जानकारी नहीं है.

आईडीए ऐप असली या नकली है

आईडीए ऐप एक फ्रॉड ऐप है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको IDA App के बारे पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको जानने को मिला कि आईडीए ऐप असली या नकली है और इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि वह लोग भी इस तरह के फ्रॉड ऐप से बच सके. इस ऐप से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment