Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों आज हम Google Analytics के बारे में बात करने वाले हैं. अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ऐप है, तो Google Analytics के बारे में जरूर जानते होंगे, क्योंकि इसके बिना आपको अपनी वेबसाइट या ऐप का Traffic जानने में बहुत मुश्किल होता है कि कहां से और कब कितनी Traffic आ रही है.
Google Analytics के द्वारा आप अपने वेबसाइट या एप्प के Traffic के बारे में पूरी जानकारी जान सकते है की कितना ट्रैफिक कहा से आ रहा है और कौन से आर्टिकल पर कितना ट्रैफिक है और कितना देर यूजर कहा पर रुख रहा है. इसके अलावा और भी बहुत कुछ जान सकते है.
आज के इस आर्टिकल में Google Analytics के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि Google Analytics क्या है, Google Analytics का यूज कैसे करे, Google Analytics से पैसे कैसे कमाए और Google Analytics पर अकाउंट कैसे बनाएं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते है.
Google Analytics क्या है (Google Analytics in Hindi)
Google Analytics एक गूगल का ही प्रोडक्ट है. जिसे गूगल ने साल 2005 में बनाया था, लेकिन इसे सभी लोगों के लिए 2006 में रिलीज किया गया था. जिसके बाद से सभी लोग अपने वेबसाइट और ऐप का ट्रैफिक Report देखने के लिए Google Analytics का ही इस्तेमाल करते हैं.
Google Analytics के द्वारा आप अपने वेबसाइट के Traffic के बारे में हर एक चीज जान सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में कोई और ऐसा टूल नहीं है, जो की इतना सटीक ट्रैफिक का डाटा रिपोर्ट दे सके. इसलिए ज्यादातर लोग इसी टूल को अपने वेबसाइट के Web Analytics के लिए यूज करते हैं.
इस टूल के मदद से आप अपनी वेबसाइट का Perfomance देख सकते हैं. जिसमें आपको वेबसाइट का ट्रैफिक, पेज व्यूज, एक्टिव यूजर्स, पुराने यूजेस, ट्रैफिक सोर्स, यूजर लोकेशन, बाउंस रेट, यूज़र कितना देर रुके वेबसाइट पर इत्यादि जानने को मिलेगा.
Name | Google Analytics |
Released on | 14 November, 2005 |
Developer | Google LLC |
Use | Web/App Analytics |
Website | analytics.google.com |
Google Analytics का इस्तेमाल ऐसे करें
Google Analytics को इस्तेमाल करना नए लोगों के लिए शुरूआत में आसान नहीं है, क्योंकि इस में बहुत सारी चीजें हैं. इसको समझने के लिए सबसे पहले इसके बारे में जानना होगा, तभी जाकर Google Analytics को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक डाटा रिपोर्ट निकाल सकते हैं. इस टूल से अपने वेबसाइट का Perfomance कैसे देख सकते है. इसके बारे में नीचे बताया गया है.
1. Home ( होम )
इस सेक्शन में आपको वेबसाइट का 7 दिन का Perfomance दिखाया जाएगा. जिसमे आपको Total Users, Sessions, Bounce Rate और Session Duration देखने को मिलेगा. जिससे आपको पता चलेगा की आपकी वेबसाइट 7 दिन में कैसा परफॉर्म किया है.
2. Customization ( कस्टोमिज़ेशन )
हमें इस सेक्शन में वेबसाइट का Custom Reports, Custom Alerts, Dashboard और Saved Reports मिल जाते है. जिनके द्वारा हम वेबसाइट का ट्रैफिक कहा से और कितना आ रहा है. यह जान सकते है और इनका रिपोर्ट बना सकते है.
3. Real Time ( रियल टाइम )
इस सेक्शन में अपने वेबसाइट का Real Time ट्रैफिक देख सकते है. यानि की वर्तमान समय में आपके वेबसाइट पर कितने Users है. इनके इलावा Active Users के बारे में Location, Traffic Source, Content, Overview, Event, Conversions इत्यादी जान सकते हैं.
4. Audience ( ऑडियंस )
इस वाले सेक्शन में Audience के बारे में जान सकते है. जैसे की कहा से है, कौन सा ब्राउज़र यूज़ करते है, वेबसाइट में कहा पर है, मोबाइल या डेस्कटॉप यूजर है और भी उसके बारे बहुत कुछ में जान सकते है.
5. Acquisition ( एक्वीजीशन )
इस वाले सेक्शन मैं वेबसाइट का Traffic, Traffic Source, Impression इत्यादि देख सकते हैं. जिससे हमें वेबसाइट का यूजर्स बड़े या घटे उसके बारे में मालूम चलता है.
Google Analytics से पैसे कैसे कमाए (Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आपके पास Google Analytics के बारे में अच्छा नॉलेज है. जैसे कि किसी को Google Analytics के रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है, तो उसे Solve करके देना या किसी को वेबसाइट का ट्रैफक रिपोर्ट चाहिए, तो उसे निकाल कर देना. यह सब कर सकते हैं, तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं. Google Analytics से कौन-कौन से तरीके से पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.
1. Google Analytics अकाउंट सेटअप करके पैसे कमाए
ऐसे बहुत सारे लोग है, जिन्हें Google Analytics का अकाउंट अच्छे से सेटअप करना नहीं आता है और वह Fiverr जैसे वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट को सेटअप कराते है और उसके बदले पैसे देते है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो Fiverr वेबसाइट पर जाकर देख लीजिए.
एक – एक अकाउंट को सेटअप करने के लिए कम से कम 2000 से ₹3000 तक चार्ज करते हैं. अगर आप भी फ्रीलांसिंग करते है, तो महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
2. Google Analytics का एक्सपर्ट बनकर कैसे बनाएं
अगर आप Google Analytics का कहीं से कोर्स किए हैं और इसका एक्सपर्ट है, तो इससे आप पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि ऐसे बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी और कंपनी है, जिन्हें एक Google Analytics एक्सपर्ट का जरूरत होता है और उसे अच्छा खासा सैलरी भी देते हैं.
गूगल एनालिटिक्स एक्सपर्ट के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो ऐसे बहुत सारे एजेंसीज और कंपनी है. जिनसे आप बात करके नौकरी पा सकते हैं. नहीं तो, इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे जॉब का नोटिफिकेशन आते रहते हैं. जहां से अप्लाई कर सकते हैं.
Googel Analytics का अकाउंट कैसे बनाएं
जब आप एक वेबसाइट या ऐप बना लेते हैं, तो उसके बाद Google Analytics का अकाउंट बनाना जरूरी होता है, क्योंकि इसके बिना आपको ट्रैफिक का कोई सही रिपोर्ट का पता ही नहीं चलेगा. इसलिए हमें Google Analytics का अकाउंट बनाना जरूरी होता है, तो चलिए जानते हैं अकाउंट कैसे बनाते हैं.
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन कर लेना है.
- उसके बाद Google Analytics सर्च करना है.
- अब आपको Google Analytics वेबसाइट को ओपन करना है.
- उसके बाद Setup For Free पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने वेबसाइट का नाम डालना है और नीचे बॉक्स पर टिक करके Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Web ऑप्शन को सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने वेबसाइट का नाम, URL डालना है, इसके बाद Category और Time Zone सिलेक्ट करके Create बटन पर क्लिक कर देना है.
- अपना Country सिलेक्ट करना है और Terms And Conditions एक्सेप्ट करके I Agree पर क्लिक करना है.
- अगर आप अपने Email पर मिल जाते हैं, तो टिक करके Save बटन पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद Tracking Code मिल जाएगा, उसे वेबसाइट में लगाकर ट्रैफिक चेक कर सकते हैं.
FAQ’s On Google Analytics
गूगल एनालिटिक्स क्या है
गूगल एनालिटिक्स एक टूल है, जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट और ऐप का ट्रैफिक डाटा मालूम कर सकते हैं.
गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड क्या है
यह एक ट्रैकिंग कोड होता है, जिसे अपने वेबसाइट में डालने के बाद आपके वेबसाइट का सारा ट्रैफिक ट्रैक करता है.
इन्हें भी पढ़ें
- Mobile data बेचकर पैसे कैसे कमाए
- फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
- Quora से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए
- ShareChat App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको Google Analytics क्या है, इसका यूज कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़कर Google Analytics के बारे में लगभग पूरी जानकारी हो गयी होगी.
यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा, ताकि उन्हें भी Google Analytics के बारे में मालूम चल सके. अगर आपके इस आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.