E-Shram Card Benefits in Hindi: हेल्लो दोस्तों आज हम E-Shram Card के बारे में बात करने वाले हैं. भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए E-Shram Card शुरू किया है. जिसके द्वारा श्रमिकों को आर्थिक मदद और आने वाले समय में नए-नए योजनाओं का लाभ दिया जा सके. E-Shram Card को देशभर में अभी तक 28 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने बना लिया है और वह इसका फायदा उठा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं E-Shram Card बनाने का क्या फायदे हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में E-Shram Card Benefits के बारे में पूरी जानकारी दी जाए और आपको जानने को मिलेगा की E-Shram Card क्या है, E-Shram Card के क्या फायदे हैं, E-Shram Card से कितने पैसे मिलते हैं, E-Shram Card कौन-कौन बनवा सकता है, E-Shram Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और E-Shram Card के पैसे कैसे चेक करें.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए, आज का यह ब्लॉग पोस्ट शुरू करते हैं.
ई-श्रम कार्ड क्या है (E-Shram Card in Hindi)
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड को 2020 में लांच किया था. इस कार्ड को बनाने का उद्देश्य यह है कि जितने भी श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उनको आर्थिक मदद, रोजगार और आने वाले समय में नए-नए योजनाओं का लाभ दिया जाए.
E-Shram Card को अभी तक देशभर में 28 करोड़ से ज्यादा श्रमिक और मजदूरों में बनवा लिया है. इस एक कार्ड से बहुत सारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. E-Shram Portal के द्वारा श्रमिक मजदूरों को उनके स्किल्स के आधार पर नौकरी मिलने में सहायता मिलती है.
Card Name | E-Shram Card |
Launch Date | 26 August 2020 |
Ministry | Labour & Employment |
Helpline No | 011-23389928 |
Registration Type | Self Or CSC |
Official Website | www.eshram.gov.in |
ई-श्रम कार्ड के फायदे (E-Shram Card Benefits in Hindi)
जब भी कोई योजना सरकार लाती है, तो उनका उद्देश्य यह होता है कि लोगों को फायदा पहुंचे. इसलिए E-Shram Card का लॉन्च किया है. जिससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सीधा लाभ दिया जाए. इस कार्ड से मजदूरों को क्या लाभ मिलेगा, उसके बारे में नीचे बताया गया है.
- ई-श्रम कार्ड के श्रमिकों को एक्सीडेंट बीमा कवर 2 लाख रुपए मिलते हैं.
- अगर मजदूर की किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को 2 लाख रुपए दी जाती है.
- अगर कोई मजदूर आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो 1 लाख रुपए का मदद दी जाती है.
- भारत सरकार द्वारा श्रमिकों को नई योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है.
- यूपी सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड वालो को हजार रुपए दिए जाते है.
- ई-श्रम कार्ड धारकों को उनके स्किल्स के आधार पर नौकरी मिलने में सहायता मिलती है.
- अगर देश में कभी महामारी आयी, तो श्रमिकों को मदद दिया जाएगा.
E-Shram Card से इन योजनाओं का लाभ मिलेगा
अगर आप E-Shram Card बनवाते हैं तो बहुत सारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. उसके लिए कोई अलग से कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा और आने वाले समय में नई योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. जिनके पास E-Shram Card है उनको किन-किन योजनाओं का लाभ मिलेगा, उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.
- श्रम योगी मानधन योजना
- राष्ट्रीय पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- आयुष्मान भारत
- अटल पेंशन योजना
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
E-Shram Card को असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक ही बनवा सकते हैं. जैसे मजदूर, रिक्शा चलाने वाला, दिहाड़ी काम करने वाला, फैक्ट्री वर्कर्स, घर में काम करने वाले, ऐसे लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन उनका उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए.
ऐसे बहुत सारे लोग है, जो संगठित क्षेत्र में काम करते है और जो लोग भारत सरकार को टैक्स भरते है. आपके घर में कोई सरकारी नौकरी है या पेंशन आता है. ऐसे लोग E-Shram Card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
FAQ’s On E-Shram Card
ई श्रमिक कार्ड में कितना पैसा मिलता है
ई-श्रम कार्ड धारकों को भारत सरकार द्वारा हर महीने उनके खाते में ₹500 दिए जाते हैं. यह पैसे उनको 4 महीने तक ₹2000 दिए जाएंगे.
ई श्रमिक कार्ड के पैसे कब मिलेंगे
ई-श्रम कार्ड के पैसे जब भी दिए जाएंगे, तो भारत सरकार द्वारा सूचित कर दिया जाएगा. अगर आपको पैसे नहीं मिल रहे तो अपने कार्ड का जांच कर लीजिए.
श्रम कार्ड मैं पैसा क्यों नहीं आ रहा है
अगर आपके ई-श्रम कार्ड मैं पैसा नहीं आ रहा है तो उसका बहुत सारा कारण हो सकता है. जैसे आपका अकाउंट नंबर गलत पड़ा हो, आधार से मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर, श्रम कार्ड मैं कहीं पर गलती हो. इन वजह से पैसे नहीं आ रहे होंगे.
Conclusion
इस आर्टिकल में ई-श्रम कार्ड क्या है, ई-श्रम कार्ड के फायदे और भी इसके बारे में बहुत कुछ बताया गया है. इससे मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, क्योंकि इस ब्लॉक पोस्ट में ई-श्रम कार्ड के फायदे के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी ई श्रमिक कार्ड के फायदे के बारे में मालूम चल सके. आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते है.