Dokodemo App क्या है, रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए

Dokodemo App Review in Hindi: हेलो दोस्तों आज हम Dokodemo App के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक ई-कॉमर्स एप्लीकेशन है और यहां पर बहुत तरह के चीजें बेची जाती है. इस तरह का इंटरनेट पर और भी बहुत सारे एप्लीकेशन है. लेकिन Dokodemo App ही इन दिनों यूट्यूब पर क्यों काफी चर्चा में है, तो चलिए जानते हैं, इसका असली वजह क्या है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Dokodemo App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि डोकोडेमो ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए और यह ऐप रियल या फेक है. अगर आप भी इस ऐप में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

डोकोडेमो ऐप क्या है?

डोकोडेमो ऐप एक ई-कॉमर्स एप्लीकेशन है. जहां पर आप बहुत तरह के सामान खरीद सकते हैं और यह एक जापानी कंपनी है. जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2004 में की थी और उन्होंने अपनी वेबसाइट को 2005 में लांच किया था. फिर इन्होंने अपने वेबसाइट को Global Level पर 2006 में लांच किया था.

जिससे दुनिया भर के लोग कहीं से भी इसके वेबसाइट के द्वारा सामान खरीद सके. इस कंपनी ने अपना पहला मोबाइल शॉपिंग एप्लीकेशन 2008 में लांच किया था, ताकि इस शॉपिंग एप्लीकेशन से बड़े आसानी से शॉपिंग कर सके और उन्हें शॉपिंग करने का एक अच्छा एक्सपीरियंस मिले.

उसके बाद इन्होंने सन 2019 में अपने वेबसाइट को बढ़ाया और बड़े लेवल पर व्यापार करने लगा. उसी समय इन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग भी शुरू की और अपना एक नया एप्लीकेशन का लांच किया. जिसका नाम Dokodemo App था. जिसके बारे में आप अभी पढ़ रहे हैं, वह यही एप्लीकेशन हैं.

NameDokodemo App
Invitation Code55mpi0
CategoryE-Commerce
Rating2.1 Stars
DeveloperNupoor Mathur
App Size1.2 MB
Downloads100K+

डोकोडेमो ऐप रियल या फेक है

इन दिनों यह ऐप यूट्यूब पर बहुत ही फेमस हो रहा है, क्योंकि इस ऐप में जो भी पैसे लगाता है. उसका पैसा डबल हो जाता है. Dokodemo App ट्रेडिंग ऐप की तरह नहीं है, जोकि Loss होने का डर रहता है. बल्कि इस ऐप पर आपका सिर्फ प्रॉफिट ही होता है.

जहां तक बात करें Dokodemo App रियल या फेक है, तो शुरुआत में इस तरह के सभी ऐप पैसे देती है और बाद में लेकर भाग जाती है. इस ऐप में पिछले कुछ दिनों से Withdrawl करने में प्रॉब्लम आ रही है. लेकिन इस ऐप से बहुत लोग पैसे कमा रहे हैं.

अगर आप चाहो तो अपने Risk पर Dokodemo App से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इस ऐप का कोई भरोसा नहीं है कि कब तक रहेगी, क्योंकि प्ले स्टोर पर भी Dokodemo App के बारे में कोई बात जानकारी मौजूद नहीं है.

Dokodemo App Se Paise Kaise Kamaye

Dokodemo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद इस ऐप में कम से कम $25 Deposit करना होगा, तभी जाकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में पैसे कमाने के दो तरीके हैं, इन्वेस्टमेंट और ऐप को रेफर करने का है. इन दोनों तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे.

1. इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाए

Dokodemo App से पैसे कमाने का जो पॉपुलर तरीका है. वह इन्वेस्टमेंट का है. इसी तरीके से ज्यादातर लोग इस ऐप में पैसे कमाते हैं. इसमें आपको सबसे पहले $25 का इन्वेस्टमेंट करना होगा. उसके बाद हर रोज आपको 50 ऑर्डर मिलेंगे. जिन्हें आप रोजाना Grab कर सकते हैं और उसके बदले आपको Commission मिलेगा.

जब आप Dokodemo App में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे और आपका लेवल बढ़ेगा, तो आपको ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे और कमीशन भी ज्यादा मिलेगा.

2. डोकोडेमो ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

इस ऐप में रेफरल प्रोग्राम भी दिया गया है. इसके द्वारा आप बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में रेफरल के जरिए करीब $299 डॉलर तक कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक कॉपी कर लेना है.

उसके बाद उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से Dokodemo App को डाउनलोड कर सके और आपका रेफरल के जरिए अच्छा खासा कमाई हो सके.

डोकोडेमो ऐप डाउनलोड कैसे करें

Dokodemo App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर मौजूद है. जहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको इस ऐप को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
  • उसके बाद Dokodemo App सर्च करना है.
  • अब आपको सामने जो ऐप आएगा, उसे इंस्टॉल कर लेना है.

डोकोडेमो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

Dokodemo App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको Invitation Code का जरूरत पड़ेगा. इसके बिना आप अकाउंट नहीं बना सकते हैं. इसलिए इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Dokodemo App को अपने मोबाइल में ओपन करना है.
  • उसके बाद राइट साइड नीचे प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Register बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद सभी डिटेल्स भरनी है और Invitation Code में 55mpi0 भरना है.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Register Now पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

डोकोडेमो ऐप में पैसे कैसे जमा करें

Dokodemo App में पैसे deposit करने के लिए आपके पास Binance अकाउंट होना चाहिए, तभी जाकर पैसे Deposit कर सकेंगे, क्योंकि यहां पर डायरेक्ट पैसे जमा करने का कोई ऑप्शन नहीं है. अगर आपको इस ऐप में पैसे deposit करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Dokodemo App को ओपन कर लेना है.
  • उसके बाद Deposit वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको USDT-TRC को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद कितना USDT डिपॉजिट करना है, उसे डालकर Confirm पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक QR Code और पेमेंट Address आएगा.
  • उसमें से आपको पेमेंट ऐड्रेस कॉपी कर लेना है.
  • उसके बाद अपने Binance अकाउंट में जाकर उस पेमेंट एड्रेस पर 40 मिनट के अंदर पेमेंट कर देना है.

डोकोडेमो ऐप से पैसे कैसे निकाले

Dokodemo App से पैसे निकालने के लिए आपके पास Binance अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि आपका पैसा वहीं पर आने वाला है. इस ऐप से अपने कमाए हुए पैसे को Withdrawl करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Dokodemo App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Withdrawl वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अभी एक Pop Up खुलेगा, उसमें कंफर्म बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Add Withdrawl Method पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद पर्सनल डिटेल डाल कर, USDT-TRC20 पेमेंट एड्रेस डालना है.
  • वह पेमेंट ऐड्रेस आपको Binance पर मिल जाएगा.
  • उसके बाद ट्रांजैक्शंस पिन डालकर Submit कर फिल्म कर देना है.
  • आऊंगा पैसा कुछ घंटों के अंदर Binance अकाउंट पर आ जाएगा.

FAQ’s On Dokodemo App

Dokodemo App रियल या फेक है

इस तरह का ऐप ज्यादा दिन तक नहीं चलता है. जब तक चल रहा है, अपने रिस्क पर इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है.

Dokodemo App से डेली कितना पैसा कमा सकते है

अगर आप इस ऐप पर $100 डॉलर इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो डेली के $2 से $4 डॉलर कमा सकते हैं.

क्या Dokodemo App पर Withdrawl problem आता है

जी हां, इस ऐप पर कभी कबार Withdrawl Problem आते ही रहता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Dokodemo App के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको जानने को मिला कि Dokodemo App से पैसे कैसे कमाए और यहां पर इन्वेस्ट करना कितना सेफ है. उन सभी चीजों के बारे में बताया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर, इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी.

अगर आपको मेरा यहां आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. जिससे उन्हें भी इस एप्प के बारे मालूम चल सके. आपके पास इस एप्प से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment