भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है | Bharat Me Kitne Stock Exchange Hai

Bharat Me Kitne Stock Exchanges hai: हम सब लोग को सिर्फ कुछ ही स्टॉक एक्सचेंज के बारे में पता है, लेकिन ऐसे बहुत सारे स्टॉक एक्सचेंज है. जिनके बारे में हम नहीं जानते है. उनमें से ज्यादातर स्टॉक एक्सचेंज बंद हो चुके है, लेकिन कुछ अभी भी चल रहे है. क्या आप भारत के सभी स्टॉक एक्सचेंज के बारे जानना चाहते है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में भारत के सभी स्टॉक एक्सचेंज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिससे आपको जानने को मिलेगा की स्टॉक एक्सचेंज क्या है, भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज है, भारत के सभी स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट, वर्त्तमान में भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज है और भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है.

तो चलिये आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते है.

स्टॉक एक्सचेंज और शेयर बाजार क्या है?

स्टॉक एक्सचेंज या शेयर बाजार कुछ भी कहो दोनों का मतलब एक ही होता है. स्टॉक एक्सचेंज दो शब्द से मिलकर बना है, जिसका मतलब किसी कंपनी का शेयर खरीदना और बेचना होता है. स्टॉक मार्किट एक ऐसा जगह है, जहां पर शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता है.

जो कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत है, निवेशक सिर्फ उन्हीं कंपनी का शेयर को खरीद और बेच सकता है. जब कंपनी अपने शेयर को स्टॉक मार्केट में पहले बार लाती है, तो उसे IPO (Initial Public Offering) कहते है. स्टॉक मार्केट में शेयर के अलावा बांड, म्यूच्यूअल फण्ड आदि वगैरह में भी इन्वेस्ट कर सकते है.

स्टॉक एक्सचेंज कितने प्रकार का है

भारत में दो प्रकार का स्टॉक एक्सचेंज है. एक राष्ट्रीय स्तर और दूसरा क्षेत्रीय स्तर पर, जिसका प्रयोग शेयर को खरीदने और बेचने में करते है.

  • राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज जो राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है.
  • क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज जो क्षेत्रीय स्तर पर काम करता है.

भारत के सभी स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट (List of Stock Exchanges in India)

भारत देश में बहुत सारे स्टॉक एक्सचेंज है, लेकिन उनमें से कुछ को जानते है. जैसे बॉम्बे स्टॉक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, क्योंकि इन्ही स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करते है और पॉपुलर भी है. इसलिए हम इस स्टॉक एक्सचेंज को जानते है. आज हम आपको सभी स्टॉक एक्सचेंज के बारे में बताएँगे.

चल रहे स्टॉक एक्सचेंजों की सूची (List of Running Stock Exchanges)

ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे है, जो अभी भारत देश में चल रहे है. लेकिन हमें उनमें से कुछ स्टॉक एक्सचेंज के बारे में मालूम नहीं है. उन सभी स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट नीचे दी गई है.

S. No.Name of the Recognized Stock ExchangeRecognition Valid Upto
1BSE Ltd.PERMANENT
2Calcutta Stock Exchange Ltd.PERMANENT
3Metropolitan Stock Exchange of India Ltd.Sep 15, 2023
4Multi Commodity Exchange of India Ltd.PERMANENT
5National Commodity & Derivatives Exchange Ltd.PERMANENT
6Indian Commodity Exchange LimitedPERMANENT
7National Stock Exchange of India Ltd.PERMANENT

बंद हो चुके स्टॉक एक्सचेंज की सूचि (List of Closed Stock Exchanges)

ऐसे बहुत सारे स्टॉक एक्सचेंज है, जो अभी के टाइम पर नहीं है. बंद हो चुके काफी समय हो गया है. अगर आप उन सभी स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानना चाहते है, तो उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

S.NoName of Stock ExchangeDate of Exit
1The Hyderabad Securities and Enterprises Ltd (erstwhile Hyderabad Stock Exchange)January 25, 2013
2Coimbatore Stock Exchange LtdApril 3, 2013
3Saurashtra Kutch Stock Exchange LtdApril 5, 2013
4Mangalore Stock ExchangeMarch 3, 2014
5Inter-Connected Stock Exchange of India LtdDecember 08, 2014
6Cochin Stock Exchange LtdDecember 23, 2014
7Bangalore Stock Exchange LtdDecember 26, 2014
8Ludhiana Stock exchange LtdDecember 30, 2014
9Gauhati Stock Exchange LtdJanuary 27, 2015
10Bhubaneswar Stock Exchange LtdFebruary 09, 2015
11Jaipur Stock Exchange LtdMarch 23, 2015
12OTC Exchange of IndiaMarch 31, 2015
13Pune Stock Exchange LtdApril 13, 2015
14Madras Stock Exchange LtdMay 14, 2015
15Uttar Pradesh Stock Exchange LtdJune 09, 2015
16Madhya Pradesh Stock Exchange LtdJune 09, 2015
17Vadodara Stock Exchange LtdNovember 09, 2015
18Delhi Stock Exchange LtdJanuary 23, 2017
19Ahmedabad Stock Exchange LtdApril 02, 2018
20Magadh Stock ExchangeMay 08, 2019
21Ace Derivatives and Commodity Exchange Limited, AhmedabadDecember 31, 2018
22Hapur Commodity Exchange LImitedJune 29, 2018
23Universal Commodity Exchange Limited (UCX)March 16, 2018
24Rajkot Commodity Exchange limitedJanuary 09, 2018
25The Spice and Oilseeds Exchange Limited, SangliApril 12, 2017
26Cotton Association of India (CAI)December 29, 2016
27Bombay Commodity Exchange Limited (BCEL)October 28, 2016
28India Pepper and Spice Trade Association, Kochi (IPSTA)January 10, 2018

भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज की बात करे तो, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) है. जिसका स्थापना 1992 में हुआ था. इस स्टॉक एक्सचेंज में शेयर, बांड, डिबेंचर आदि सूचीबद्ध है. NSE भारत का पहला ऐसा स्टॉक एक्सचेंज है, जो Electronic Stock Trading प्रदान किया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई में है. इस स्टॉक एक्सचेंज में खरीब 2000 कंपनी लिस्टेड है और इसका ग्लोबल रैंक 11 है. इस तरह NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.

FAQ’s On Stock Exchanges

दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज.

इन्हें भी पढ़ें

  1. Angel One App Review in Hindi
  2. Groww App Review in Hindi
  3. Guru Trade 7 App Review in Hindi
  4. Tata Power Share Price Predictions in Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Stock Exchange के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको जानने को मिला कि हमारे भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है. अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पढ़कर कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,

ताकि वह भी जान सके हमारे भारत में कितने को स्टॉक एक्सचेंज है और कितने बंद हो चुके हैं. अगर आपके मन में इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट में निचे पूछ सकते है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment