B Love Network Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, आज हम B Love Network के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक क्रिप्टो माइनिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. जो अपने यूजर को फ्री में $1000 डॉलर तक पैसे कमाने का मौका दे रहा है. अगर आप भी मुफ्त में पैसे कमाने का रुचि रखते हैं, तो बी लव नेटवर्क से कमा सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में B Love Network के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि B Love Network क्या है, कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाए, रियल या फेक है और यहां पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आज का यह आर्टिकल बी लव नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए शुरू करते हैं.
बी लव नेटवर्क क्या है (B Love Network In Hindi)
B Love Network एक क्रिप्टो आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है. जोकि हाल ही में 16 जनवरी 2023 में लॉन्च हुई है और यह अपने यूजर्स को फ्री में BLV Tokens दे रही है. यह एक क्रिप्टो करेंसी है और इसका अभी Mining चल रही है. इस ऐप का दावा है कि जब यह क्रिप्टो करेंसी लॉन्च होगी, तो इसका प्राइस $2 होगा.
इसी तरह इन्होंने BFIC Token भी Mining के समय में फ्री में दिया था. जोकि लॉन्च होने के बाद उसका प्राइस काफी बढ़ गया था और अभी के समय में उस टोकन का प्राइस लगभग $30 डॉलर तक का है. उसी तरह BLV Token भी लॉन्च होने के बाद काफी पैसे कमा कर देने वाले हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
Name | B-Love Network |
Referral Code | IPBLIQD75C |
Category | Cryptocurrency |
Offered By | Blockhub Ltd. |
Rating | 4.5 Stars |
App Size | 14 MB |
Downloads | 5M+ |
बी लव टोकन क्या है (B Love Token)
B Love Token एक फ्री क्रिप्टो एयरड्रॉप है. जिसका मतलब है कि यह टोकन अभी माइनिंग पर है और फ्री में दिया जा रहा है. लेकिन इस टोकन को फ्री में पाने के लिए आपको रोज माइनिंग करना होगा. इसके लिए बस आपको एप्प में लॉगइन होकर, हार्ट सिंबल पर क्लिक करना है और आपका माइनिंग हो जाएगा. इस तरह आपको टोकन लांच होने तक माइनिंग करना होगा.
यह टोकन B Love Network के ऑफिशियल ऐप पर लांच किया गया है. जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर फ्री में टोकन प्राप्त कर सकते हैं. जब यह टोकन लांच होगा, तो बहुत ज्यादा प्रॉफिट देगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि क्रिप्टो मार्किट में ऐसा बहुत बार हुआ है. जब कोई नई कॉइन लांच हुआ है, तो बहुत ज्यादा प्रॉफिट देते हुए दिखा है.
बी लव नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए
B Love Network से मुफ्त में पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ऐप से पैसे कमाने का दो तरीके है. इसमें पहला तरीका Mining का है और दूसरा तरीका रेफेरल के द्वारा टीम बनाकर पैसे कमाने का है. इन दोनों तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.
1. Mining करके B Love Network से पैसे कमाए
इस ऐप से पैसे कमाने का मुख्य तरीका Mining है. इसके द्वारा ही ज्यादातर लोग पैसे कमाते है. इसके लिए आपको हर रोज ऐप को ओपन करके Heart सिंबल पर क्लिक करना है. जिससे आपको 1 BLV Token मिलेगा और इसी तरह आपको 500 दिन तक करना है.
अभी के समय में BLV Token का कीमत $0.02 डॉलर है और इस एप्प का दावा है कि जब यह क्रिप्टोकोर्रेंसी लांच होगा, तो उस समय इसका कीमत $2 डॉलर होने वाला है. अगर आपके पास 500 दिन में 500 BLV Tokens हो जाते है, तो उन्हें बेचकर $1000 डॉलर कमा सकते है.
2. B Love Network को रेफेर करके पैसे कमाए
B Love Network App में रेफेरल प्रोग्राम भी दिया गया है. जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर करना है. अगर आपके रेफरल लिंक से कोई एप्प को डाउनलोड करके अकाउंट बनाया है, तो आपको 100 BLV Token दिए जाते है.
आप अपने रेफरल लिंक के जरिए ज्वाइन करके अपना टीम बना सकते है. आपके Team Member में कोई भी पैसे कमाएगा, तो आपको भी उसका कमीशन मिलेगा. जैसे Level 1 पर ज्यादा, Level 2 पर उससे कम, Level 3 पर उससे भी कम. इस तरह 15 Level होते है और किस लेवल पर कितना कमीशन मिलेगा, उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.
S.No | Level | Commission |
---|---|---|
1 | 01 | 20% |
2 | 02 | 12% |
3 | 03 | 5% |
4 | 04 | 4% |
5 | 05 | 3% |
6 | 06-15 | 2% |
बी लव नेटवर्क डाउनलोड कैसे करें
इस ऐप को डाउनलोड कर बहुत ही आसान है, क्योंकि यह ऐप आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा. जहां से आप B-Love Network को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको यह ऐप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को ओपन करना है.
- उसके बाद B-Love Network सर्च करना है.
- अब आपको ऐप को फोन में इंस्टॉल कर लेना है.
बी लव नेटवर्क पर अकाउंट कैसे बनाएं
B-Love Network पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है. लेकिन अगर आप मेरा Referral Code का उपयोग करके अकाउंट बनाते हैं, तो आपको फ्री में 500 BLV Tokens मिल जाएंगे. इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले B-Love Network App को ओपन करना है.
- उसके बाद Sign Up पर क्लिक करना है.
- अब आपको सारे डिटेल भरनी है, जैसे फोन नंबर, Email ID, Username इत्यादि.
- आखिर में आपको रेफरल कोड IPBLIQD75C डालना है.
- उसके बाद Check Box पर क्लिक करके Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है.
बी लव नेटवर्क से पैसे कैसे निकालें
B Love Network से BLV Tokens निकालने के लिए सबसे पहले आपको Main Balance में इस टोकन को ऐड करना होगा. उसके लिए होमपेज के Statistics पर क्लिक करना है. उसके बाद Withdraw Rewards पर क्लिक करके Amount डालकर Withdraw कर देना है. इसके लिए आपसे कुछ परसेंट Charges भी लेगा.
अब आपको Main Balance से BLV Tokens निकालने के लिए XchangeOn App डाउनलोड करना होगा. उसके बाद इस ऐप से अपना BLV Token का Address कॉपी कर लेना है और फिर निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले B-Love Network को ओपन करना है.
- उसके बाद Withdraw पर क्लिक करना है.
- अब आपको BLV सेलेक्ट करके कन्फर्म कर देना है.
- उसके बाद Address डालना है और Amount डालकर सबमिट कर देना है.
- आपके BLV Tokens 24 घंटे के अंदर आ जाएंगे.
B Love Network Real Or Fake
B Love Network App बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो गई है और इसको Blockhub Ltd कंपनी चलाते है. इसके इलावा और भी बहुत सारे एप्प चलाती है. जहां तक इस एप्प की बात करे, तो यह एक रियल और ट्रस्टेड अप्प है. अगर आप इस एप्प में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है, तो मत करो क्योंकि पैसे डूबने का चान्सेस है.
यह एप्प अभी BLV Token का Mining कर रही है और अपने यूजर्स को टोकन दे रही है. अगर आप इस एप्प में पैसे लगाकर टोकन खरीदना चाहते है, तो मत ख़रीद क्योंकि यह टोकन लांच होगा की नहीं कोई गारंटी नहीं है. अगर लांच हो भी गया तो प्राइस बढ़ेगा और घटेगा, इसका कुछ मालूम नहीं है. इसलिए BLV Token में इन्वेस्ट नहीं करे तो अच्छा है.
FAQ’s On B-Love Network
B Love Network से कितना पैसा कमा सकते है
B Love Network से बिना इनवेस्टमेंट किए $1000 डॉलर कमा सकते है.
B Love Network Referral Code
IPBLIQD75C
बी लव नेटवर्क का मालिक कौन है
इसका मालिक Omer Khan है.
B Love Token का टोकन प्राइस कितना है
BLV Token का प्राइस अभी के समय में $0.02 डॉलर है.
B Love Token कब लॉन्च होगा
BLV Token का माइनिंग 16 जनवरी 2023 से शुरू हुई है और आने वाले 500 दिनों के बाद लांच होगी.
इन्हें भी पढ़ें
- MNW App से पैसे कैसे कमाए
- IDA App से पैसे कैसे कमाए
- Dokodemo App से पैसे कैसे कमाए
- Mintpro App से पैसे कैसे कमाए
- Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में B-Love Network के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसमे आपको जानने को मिला की B Love Network कैसे काम करता है और इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं. मुझे उम्मीद है की आपको आर्टिकल पढ़कर इस एप्प के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, ताकि उन्हें भी इस एप्प के बारे में मालूम चल सके. इस ऐप से जुड़े कोई सवाल है, तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.
BLOVE Network ko feria me javanese kayseri kare
Thanks bhi love network
Good article
How join blove
Download b love network from playstore and create account with my referral code.
Sr b love network chahie
B Love Network me apko kya chahiye
good porject
B love network kya saty hai ya farad hai kya paise dega ya nahi bataye
B Love Network Real hai aur apko paise be dega.