AnyDesk App In Hindi: हेलो दोस्तों, आज हम AnyDesk App के बारे में बात करने वाले हैं. इस ऐप के मदद से हम किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं. चाहे वह आपके सामने हो या दुनिया के किसी कोने में फिर भी पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें और भी ऐसे बहुत तरह के चौका देने वाले फीचर्स है. जिनका यूज़ हम लोग कर सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको AnyDesk App के बारे पूरी जानकारी देने वाले हैं. जिससे आपको पता चलेगा कि एनीडेस्क ऐप क्या है, कैसे यूज़ करें, फीचर्स, डाउनलोड कैसे करें, इसका फायदा और नुकसान क्या है. इन सभी चीजों के बारे में अच्छी तरह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
एनीडेस्क ऐप क्या है (AnyDesk App In Hindi)
एनीडेस्क एक रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन है. जिसे एनीडेस्क सॉफ्टवेयर कंपनी ने बनाया है. इस ऐप के द्वारा आप किसी के भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर को पूरी तरह चला सकते हैं. लेकिन इसके लिए सामने वाले के डिवाइस में भी AnyDesk App होना चाहिए और चलाने के लिए परमिशन भी देना चाहिए.
तभी जाकर आप उनके डिवाइस को चला सकते हैं. उसी तरह आपके डिवाइस को भी दूसरे लोग पूरा एक्सेस करके चला सकते हैं. लेकिन उसके लिए पहले आपको परमिशन देना होगा. इस ऐप में आपको AnyDesk ID मिलता है. जिसका उपयोग करके दूसरे के डिवाइस से कनेक्ट करके पूरा एक्सेस कर सकते है.
AnyDesk App को अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करके दूसरे के डिवाइस को भी सही कर सकते हैं. जैसे कि अगर किसी के मोबाइल में सेटिंग में कुछ गड़बड़ी हो गई तो आपने मोबाइल से एनीडेस्क ऐप के द्वारा उनके मोबाइल को सही कर सकते हैं.
Name | AnyDesk App |
Developer | AnyDesk Software GmbH |
Released On | Feb 7, 2017 |
Rating | 3.6 Stars |
App Size | 18 MB |
Downloads | 50M+ |
एनीडेस्क ऐप को इस्तेमाल कैसे करें
AnyDesk App को उपयोग करना बहुत ही सरल है. लेकिन आपने इस तरह का एप्लीकेशन पहले कभी यूज़ नहीं किया है. इसलिए आपको देख कर थोड़ा कठिन लग रहा है. इस ऐप को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल और जिसके मोबाइल को रिमोट कंट्रोल करना चाहते हैं. उनके मोबाइल में भी AnyDesk App को इंस्टॉल करना है. उसके बाद नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
- एनीडेस्क ऐप को दोनों मोबाइल में इंस्टॉल करके खोलना है.
- उसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा, उसे दे देना है.
- अब आपको AnyDesk ID मिल जाएगा.
- जिसके मोबाइल को एक्सेस करना चाहते हैं, उनका ID डालकर रिक्वेस्ट भेजें.
- जैसे ही परमिशन दे देगा, उनके मोबाइल को पूरी तरह रिमोट एक्सेस कर सकते हो.
एनीडेस्क ऐप के विशेषताएं (AnyDesk App Features)
एनीडेस्क ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं और आने वाले समय में इसमें नए-नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. इस ऐप में आपको विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा और इसका परसनल यूज़ करना भी फ्री है. अगर आप कमर्शियल यूज़ करना चाहते हैं, तो उसके लिए पेड प्लान लेना होगा. इस ऐप के सभी फीचर्स के बारे में एक-एक करके नीचे विस्तार से आइए जानते हैं.
1. File Transfer (फाइल ट्रांसफर)
AnyDesk App के द्वारा अपने फाइल और फोल्डर को शेयर कर सकते हैं. इसके लिए अलग से कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है. यह ऐप फाइल ट्रांसफर करने के लिए एकदम सुरक्षित है और शेयरिंग के लिए हाई स्पीड प्रोवाइड करती है.
इस ऐप से आप जितना बार चाहो फाइल ट्रांसफर कर सकते हो. इसके लिए कोई लिमिट नहीं है और यह सभी डिवाइस और प्लेटफार्म पर काम करता है. इसके लिए कहीं पर कोई पाबंदी नहीं है.
2. Desktop Sharing (डेस्कटॉप शेयरिंग)
इस ऐप से आप अपने डिवाइस के स्क्रीन को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं और उनके स्क्रीन को भी इसी तरह देख सकते हैं. इस तरह दोनों एक दूसरे के डिवाइस का स्क्रीन देख पाएंगे और अपने काम को बड़ी आसानी से कर पाएंगे.
3. Interactive Access (इंटरएक्टिव एक्सेस)
AnyDesk App का खास बात यह है कि इसके द्वारा किसी के भी डिवाइस को पूरी तरह एक्सेस कर सकते हैं. जैसे डेस्कटॉप स्क्रीन, कीबोर्ड, माउस इत्यादि. अगर आप अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं और सिस्टम में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आता है, तो उसे बिना ऑफिस गए AnyDesk के द्वारा ठीक कर सकते हैं.
4. Remote Printing (रिमोट प्रिंटिंग)
अगर आपको किसी के मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कोई फाइल, डॉक्यूमेंट लेकर प्रिंटआउट निकलवाना है, तो उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको AnyDesk App के द्वारा उसके साथ कनेक्ट होना है. उसके बाद अपने लोकल प्रिंटर से कनेक्ट करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
5. Unattended Access (अनअटेंडेड एक्सेस)
अगर आपके डिवाइस को कोई कंट्रोल करना चाहता है, तो उसके लिए पहले परमिशन देना होता है. लेकिन बिना परमिशन के भी एक्सेस कर सकते हैं. उसके लिए आपको अपना AnyDesk ID और पासवर्ड देना होगा. जिससे आपके डिवाइस से ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा और वह उसे पूरी तरह एक्सेस कर पाएगा.
इसके अलावा AnyDesk App में और भी बहुत सारे फीचर्स है. जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है. अगर आपको उन फीचर्स के बारे में जानना है, तो इनकी ऑफिशल वेबसाइट जाकर जान सकते हैं. लेकिन इस ऐप में जो मेन फीचर्स है. उन सभी के बारे में यहां पर बता दिया गया है.
एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कैसे करें
AnyDesk App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यहां पर आपको एंड्रॉयड फोन के लिए एप्लीकेशन मिलेगा. अगर आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस के लिए एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करना है, तो इसके लिए AnyDesk के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको ऐप का सभी वर्जन मिल जाएगा.
आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से AnyDesk App को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को खोलना है.
- उसके बाद AnyDesk App को सर्च करना है.
- अब आपको अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
एनीडेस्क ऐप के अन्य विकल्प (AnyDesk App Alternatives)
इसका मार्केट में बहुत सारा कंपीटीटर और अल्टरनेटिव है. जिसमें से आपको टॉप 5 Alternatives के बारे में बताने वाले हैं. जोकि लगभग सेम AnyDesk App की तरह काम करता है. अगर आपको एनीडेस्क ऐप यूज करने में कोई दिक्कत या प्रॉब्लम आ रही है, तो इन्हें एक बार Checkout कर सकते हैं.
S.No | Best Alternatives |
1. | Team Viewer |
2. | Chrome Remote Desktop |
3. | Splashtop |
4. | ConnectWise Control |
5. | RemotePC |
FAQ’s On AnyDesk App
एनीडेस्क का मालिक कौन है
इसका मालिक Olaf Liebe है.
क्या एनीडेस्क ऐप सुरक्षित है
यह ऐप एकदम सुरक्षित और सेफ है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में आपको AnyDesk App के बारे में कंप्लीट जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर पता चल गया होगा की एनीडेस्क ऐप को कैसे यूज़ करें, कहां से डाउनलोड करें और इसको यूज़ करना कितना सुरक्षित है.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर. इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल है, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.